चांद सा चमकेगा चेहरा, जब दुल्हन चुनेगी सही ब्राइडल मेकअप ​आर्टिस्ट: Bridal Makeup Tips
Bridal Makeup Tips

Overview:

बाकी तैयारियों के साथ ही दुल्हन का लहंगा और ज्वेलरी सबसे अहम माने जाते हैं। लेकिन अगर आप सच में परफेक्ट दुल्हन दिखना चाहती हैं तो ब्राइडल मेकअप भी लहंगे और ज्वेलरी जितना ही महत्वपूर्ण है। चेहरे पर दुल्हन वाला निखार लाने में मेकअप अहम भूमिका निभाता है।

 Bridal Makeup Tips: ‘दुल्हन’, ये एक शब्द कई सपनों, उम्मीदों, आशाओं और प्यार से बुना जाता है। भारत में बेटी के जन्म के साथ ही उसकी शादी के सपने संजोए जाने लगते हैं। यही कारण है कि हर युवती एक दिन सबसे खूबसूरत दुल्हन बनने का सपना देखती है। बाकी तैयारियों के साथ ही दुल्हन का लहंगा और ज्वेलरी सबसे अहम माने जाते हैं। लेकिन अगर आप सच में परफेक्ट दुल्हन दिखना चाहती हैं तो ब्राइडल मेकअप भी लहंगे और ज्वेलरी जितना ही महत्वपूर्ण है। चेहरे पर दुल्हन वाला निखार लाने में मेकअप अहम भूमिका निभाता है। यह आपकी सुंदरता में चार चांद लगाने का काम करता है।  अगर आप भी अपना ब्राइडल मेकअप बुक करवाने जा रही हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है।  

Bridal Makeup Tips-एक स्किल्ड ब्राइडल मेकअप आर्टिस्ट आपकी खूबसूरती को निखारने का काम करती है।
A skilled bridal makeup artist works to enhance your beauty.

एक स्किल्ड ब्राइडल मेकअप आर्टिस्ट आपकी खूबसूरती को निखारने का काम करती है। यहां बात सिर्फ मेकअप की नहीं है, बल्कि आपकी नेचुरल ब्यूटी को और सुंदरता देने की भी है। आपके चेहरे की विशेषता को अपने मेकअप से और भी उभारने का काम मेकअप आर्टिस्ट ही करती है। यह काम जब पूरे परफे​क्शन के साथ होगा, तभी अपने खास दिन पर आप और भी खूबसूरत दिखेंगी। इसलिए हमेशा बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट को ही चुनें।

भारत में शादी कई घंटों का समारोह होता है। आमतौर पर शाम से शुरू होने वाला समारोह देर रात और कभी-कभी तो गोधूली वेला तक चलता है। ऐसे में जब भी आप मेकअप आर्टिस्ट बुक करवाएं, उससे मेकअप की पूरी जानकारी जरूर लें। मेकअप आर्टिस्ट को खासतौर पर कहें कि वह अच्छे और हाई क्वालिटी के ब्यूटी प्रोडक्ट यूज करें, जिससे वे लंबे समय तक आपको कवरेज दें। साथ ही आपकी स्किन भी सुरक्षित रहे। क्योंकि कई बार सस्ते मेकअप से स्किन पर इंफेक्शन, रेशैज, रेडनेस और इचिंग की समस्या हो सकती है। अच्छे मेकअप प्रोडक्ट्स से आप पूरी तरह सुरक्षित रहेंगी। आप बिना किसी चिंता के हर समारोह में फ्रेश और खूबसूरत नजर आएंगी। साथ ही आपका कॉन्फिडेंस भी बना रहेगा। 

शादी की फोटोग्राफ और वीडियोज जिंदगीभर की पूंजी जैसी होती हैं।
Wedding photographs and videos are like lifelong assets

शादी की फोटोग्राफ और वीडियोज जिंदगीभर की पूंजी जैसी होती हैं। इन फोटोज में आपकी नई जिंदगी की शुरुआत के खूबसूरत पल संजोए जाते हैं। ऐसे में आपका मेकअप फोटोजेनिक होना चाहिए। कई बार मेकअप सामने से देखने में तो अच्छा लगता है, लेकिन उसमें फोटोज अच्छे नहीं आते। ऐसे में आपके मेकअप आर्टिस्ट को यह समझ होना जरूरी है कि मे​कअप कैमरे पर कैसा दिखेगा। इसके लिए आप अपने मेकअप आर्टिस्ट से खुलकर बात करें।    

आमतौर पर होने वाली दुल्हनें सुविधा के लिए अपने घर या वेडिंग वेन्यू के आसपास की मेकअप आर्टिस्ट को ही बुक करती हैं। ये बात काफी हद तक सही भी है। लेकिन थोड़ी सी सुविधा के चक्कर में आप अपनी जिंदगी के इस बड़े इवेंट को दांव पर नहीं लगा सकती हैं। इसलिए बहुत जरूरी है कि आप कोई भी मेकअप आर्टिस्ट बुक करवाने से पहले उसके रिव्यू जांच लें। हो सके तो मेकअप आर्टिस्ट द्वारा किए गए पहले के मेकअप का आउटपुट जरूर देंखे। साथ कुछ ऐसे जानकारों से बात करने की कोशिश करें, जो पहले इस मेकअप आर्टिस्ट से मेकअप करवा चुकी हों। तब जाकर आपको एक अच्छा मेकअप आर्टिस्ट मिल पाएगा। जो आपके चेहरे की खामियों को छिपाने और खूबियों को निखारने में माहिर हो।  

आपने अक्सर देखा होगा कि अपनी ही शादी में दुल्हन समय पर नहीं पहुंच पाती हैं। इसका एक सबसे बड़ा कारण होता है ब्राइडल मेकअप में देरी। दरअसल, ब्राइडल मेकअप बुक करवाने के दौरान युवतियां कई बातों पर गौर करती हैं, लेकिन वे इस बात की जानकारी नहीं लेती कि उनकी मेकअप आर्टिस्ट ब्राइडल मेकअप करने में कितना समय लेती है। कई बार मेकअप आर्टिस्ट इतना समय ले लेती हैं कि देर होती चली जाती है। इसलिए इस पहलू पर भी जरूर ध्यान दें। साथ ही ये भी पूछें कि आपके मेकअप वाले दिन उन्होंने और कितने ब्राइडल मेकअप ले रहे हैं। क्योंकि एक ही समय पर कई ब्राइडल मेकअप करना मुश्किल हो सकता है। इससे मेकअप खराब होने  और समय बर्बाद होने का डर रहता है।

जब आप ब्राइडल मेकअप बुक करवाने जाएं तो दो बातों पर गौर करें। पहला, ये कि आपकी मेकअप आर्टिस्ट कितनी अनुभवी हैं। क्योंकि अनुभव हर काम को बेहतर बनाता है। दूसरी बात ये कि आपकी आर्टिस्ट नई तकनीकों को कितना जानती हैं और अपनाती हैं। क्योंकि समय के साथ खुद को अपडेट रखना बहुत जरूरी है। अगर आपकी आर्टिस्ट पुरानी तकनीकों और प्रोडेक्ट के सहारे ही आपका ब्राइडल मेकअप करेगी तो लुक में वो नयापन नजर नहीं आएगा। आप जरूर पूछे कि वे कौन-कौन से मेकअप करना जानती हैं। जैसे नेचुरल, ग्लैमरस, क्लासिक, ट्रेडिशनल, विंटेज, कंटेम्परेरी या बोहेमियन। इससे आप आइडिया लगा सकेंगी कि मेकअप आर्टिस्ट कितनी एक्सपर्ट है।  

शादी जैसे बड़े फंक्शन के लिए मेकअप आर्टिस्ट बुक करवाने से पहले आप ट्रायल रन लेना न भूलें। आप इस विषय में अपनी आर्टिस्ट से बात करें। शादी के घर में कई महीनों पहले से ही फंक्शन्स की शुरुआत हो जाती है। ऐसेे में किसी एक फंक्शन में आप मेकअप करवाएं। इससे आपको यह आइडिया लग जाएगा कि आपकी मेकअप आर्टिस्ट अपने काम में कितनी एक्सपर्ट है।  

आजकल ब्राइडल मेकअप करवाना काफी महंगा है। इसलिए मेकअप बुक करवाने से पहले आप अच्छी मेकअप आर्टिस्ट को शॉर्ट लिस्ट करें। उसके बाद बजट को लेकर भी बात करें और उन्हें कंपेयर करें। मेकअप, प्रोडक्ट, दूरी आदि को ध्यान में रखते हुए मेकअप आर्टिस्ट तय करें। ध्यान रखें जब भी आप किसी मेकअप आर्टिस्ट के पास पूछताछ के लिए जाएं तो कभी भी बजट की बात सबसे पहले न करें। पहले आप काम पर फोकस करें। क्योंकि आप एक अच्छी मेकअप आर्टिस्ट के पास तभी जाती हैं, जब आपको काम अच्छा चाहिए होता है।

आपके ब्राइडल मेकअप आर्टिस्ट का प्रोफेशनल होना जरूरी है।
Your bridal makeup artist needs to be professional.

आपके ब्राइडल मेकअप आर्टिस्ट का प्रोफेशनल होना जरूरी है। यह प्रोफेशनलिज्म आप जरूर जांचें। जब आप मेकअप आर्टिस्ट से बात करने गईं तो आर्टिस्ट ने आपसे खुद बात की या फिर किसी असिस्टेंट ने बात की। क्या उन्होंने आपसे आपकी पसंद और प्राथमिकताएं पूछी हैं। बातचीत के दौरान आपकी ओर से बताई गई बातों को नोट किया गया है या फिर सिर्फ मुंह जुबानी ही बात हुई है। ये सभी बातें काफी मायने रखती हैं। अगर मेकअप आर्टिस्ट आपकी बातें जानने से ज्यादा अपनी बातें बताने में व्यस्त नजर आए तो आपको एक बार जरूर सोच लेना चाहिए।

ब्राइडल मेकअप बुक करवाते समय आपको कुछ बातें जहन में रखनी चाहिए। आप जैसा ब्राइडल मेकअप करवाना चाहती हैं, उनकी फोटो या ​वीडियोज आर्टिस्ट से जरूर शेयर करें। इससे मेकअप में आसानी रहती है। इसी के साथ आपका मेकअप कम से कम 16 घंटे लास्टिंग वाला होना चाहिए। क्योंकि शादी-फेरों के बाद से लेकर विदाई और ससुराल में गृह प्रवेश तक आपको इसी ब्राइडल मेकअप में रहना है। इसलिए मेकअप आर्टिस्ट से इसे लेकर खुलकर बात करें। इतने लंबे समय तक लिपस्टिक का होठों पर साथ देना मुश्किल होता है। इसलिए अपनी मेकअप आर्टिस्ट से लिपस्टिक का शेड पूछकर वैसा ही शेड आप खुद कैरी करें और जरूरत पड़ने पर टच अप करना न भूलें। 

मैं अंकिता शर्मा। मुझे मीडिया के तीनों माध्यम प्रिंट, डिजिटल और टीवी का करीब 18 साल का लंबा अनुभव है। मैंने राजस्थान के प्रतिष्ठित पत्रकारिता संस्थानों के साथ काम किया है। इसी के साथ मैं कई प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबों की एडिटर भी...