दादी-नानी के इन तरीकों से बनाएं चोटी, 15 दिन में लम्बे हों जाएंगे बाल: Remedies to Thicken Long Hair
Why You Should Start Braiding Your Hair Everyday benefits

Remedies to Thicken Long Hair: अक्सर हम यह सुनते हैं कि चोटी बनाने से हमारे बाल लंबे होते हैं। महिलाओं को अपने बालों से बहुत प्यार होता है इसलिए बालों को स्वस्थ, मजबूत और लंबे रखने के लिए महिलाएं मसाज, हेयर स्पा, ट्रीमिंग जैसे कई तरीके अपनाती हैं। फिर भी हेयर फॉल कम होने का नाम ही नहीं लेता। घने, खूबसूरत और लंबे बालों को पाने के लिए सभी इतने सारे ट्रीटमेंट करवाते हैं और केमिकल से भरे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं कि हमारे बालों को राहत मिलेगी। लोग महंगे शैंपू का इस्तेमाल करते हैं और अपने बालों की सही ग्रोथ चाहते हैं तो आज हम आपको बताएंगे नानी- दादी द्वारा बताए गए चोटी करने के ऐसे तरीके, जिनसे हमारे बाल बहुत तेजी से लंबे हो जाएंगे। जी हां, चोटी बनाना केवल एक हेयर स्टाइल ही नहीं है बल्कि यह हमारे बालों की कई समस्याओं को ठीक करता है।

हमने अपने घर की बुजुर्ग महिलाओं से अपने बालों को लंबे करने की सलाह तो जरूर मांगी है लेकिन दादी-नानी का कहना है कि अगर आप बालों में तेल लगाकर चोटी बनाते हैं तो हर समस्या का समाधान हो जाएगा। जो लड़कियां हमेशा अपना बाल खोल कर चलती हैं। उन्हें ऐसा लगता है कि चोटी बनाने से बाल नहीं टूटते हैं या लंबे होते हैं यह सिर्फ एक उम्मीद है। लेकिन वास्तव में यह बहुत ही असरदार फार्मूला है। अगर आप दादी नानी के बताए हुए नुस्खों को बेहतर तरीके इस्तेमाल करें तो आपको पॉजिटिव रिजल्ट देखने को मिलेंगे।

Remedies to Thicken Long Hair-reasons why braiding your hair
reasons why braiding your hair

घर के बुजुर्ग महिलाएं बताती हैं कि बालों में अच्छे से तेल लगाकर हल्का मसाज कर लेना चाहिए और फिर उसकी चोटी बना लेना चाहिए। चोटी बनाते वक्त ध्यान रखें कि चोटी बहुत टाइट ना हो। वरना इससे सिर में दर्द हो सकता है और बाल खींचने के कारण टूट भी सकते हैं। जब बालों को बांधें तो बहुत टाइट रबर बैंड का इस्तेमाल न करें। पहले लोग रिबन का इस्तेमाल करते थे तो आप सिल्क या किसी रिबन जैसे कपड़े का इस्तेमाल कर बांधों को बांध लें या फिर ढीले रबर बैंड का इस्तेमाल करें। अगर आपको ऐसा लगता है कि रोज तेल लगाकर आप चोटी नहीं बना सकते हैं तो बिना तेल लगाए ही अपने बालों की चोटी बना लें लेकिन हफ्ते में कम से कम दो बार ऐसा जरूर करें कि तेल लगाकर चोटी बना लें।

जब आप तेल लगाकर अपने बालों को बांधते हैं तो जितना भी न्यूट्रिशन तेल में होता है वह आपके बालों में लॉक हो जाता है और जैसा कि हम जानते हैं। तेल लगाने से स्कैल्प पर बालों में धूल भी जमा होने लगती है। इसलिए चोटी बना लेने से ज्यादा धूल-धक्कड़ आपके बालों पर जमा नहीं हो पाएंगे। इससे आपके बालों की ग्रोथ अच्छी होती है और हेयर फॉल की समस्या भी दूर होती है। कोशिश करें कि हर रात सोने से पहले अपने बालों की चोटी जरूर बना लें। जुड़ा बनाकर सोने से या फिर खुले बाल में सोने से बालों पर काफी तनाव पड़ता है और वह झड़ने लगते हैं।

Benefits of Hair Braiding
Benefits of Hair Braiding

अगर आप सोने से पहले अपने बालों में चोटी बना लेते़ी हैं तो इससे आपके बाल और तकिया में घर्षण काम होता है और नसों को काफी आराम मिलता है। आपकी नसों में खिंचाव नहीं होगा तो सोते वक्त आपको काफी आराम मिलेगा। इससे बाल झड़ने की समस्या भी कम होती है

जिन लोगों के बाल 2 मुंहे में हो जाते हैं। उनके लिए भी चोटी करना एक अच्छा उपाय है। चोटी करने से बाल काफी सुलझे रहते हैं और स्ट्रेट भी। अगर आप अपने घर से बाहर निकलती हैं तो चोटी वाले हेयर स्टाइल करके निकलें। इससे आपके बालों पर डायरेक्ट धूप भी कम पड़ेगी और धूल हवा से नुकसान भी कम होगा।

प्रतिमा 'गृहलक्ष्मी’ टीम में लेखक के रूप में अपनी सेवाएं दे रही हैं। डिजिटल मीडिया में 10 सालों से अधिक का अनुभव है, जिसने 2013 में काशी विद्यापीठ, वाराणसी से MJMC (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की। बीते वर्षों...