Homemade Hair Oil: बदलते मौसम में बालों से जुड़ी समस्याएं ज्यादा बढ़ने लगती हैं। इसके साथ ही खराब लाइफस्टाइल और खान-पान का असर भी स्किन और बालों पर पड़ता है। जिसकी वजह से बालों की ग्रोथ में रुकावट आने लगती है, जैसे, बाल झड़ना, बाल सफेद होना और ड्राइनेस जैसी कई परेशानियां होने लगती हैं। ऐसे में बालों को मजबूत और लंबा, घना बनाने के लिए घर पर एक तरह का असरदार होममेड हेयर ऑयल तैयार किया जा सकता है। इसे नियमित तौर पर इस्तेमाल करने से बालों की हर समस्या से छुटकारा मिल सकता है।
Also read: बाल झड़ने से बचाने के लिए बालों को चाय के पानी से कैसे धोएं?: Hair Fall Solution
बालों में तेल लगाने के फायदे

बालों की समय-समय देखभाल करनी जरूरी है। तेल लगाने बाल जड़ से मजबूत होते हैं और इन्हें चमकदार बनाए रखता है। बालों में नियमित रूप से तेल लगाते रहने से बाल घने, काले और लंबे होते हैं। वहीं हेयर फॉल की समस्या से भी छुटकारा मिलता है।
होममेड हेयर ऑयल बनाने के लिए जरूरी सामग्री
इस तेल को बनाने के लिए एलोवेरा,कढ़ी पत्ता, कलौंजी, आंवला, अदरक, लहसुन, सरसों का तेल और नारियल का तेल भृंगराज इत्यादि जैसी सामग्रियों की आवश्यकता पड़ती है।
DIY ऑयल बनाने की आसान विधि

- – इस तेल को बनाने के लिए एक बर्तन में 200 ग्राम नारियल का तेल लें और उसे एक पैन में डालकर उबाल लें। अब इसमें कटे हुए एलोवेरा के पत्ते में जेल निकाल लें फिर एक चम्मच कलौंजी, 2-3 कटे हुए आंवला, भृंगराज के पत्ते, अदरक, लहसुन को डालकर पकाते रहें। इसे तब तक पकाएं जब तक कि सारी सामग्रियां काली नहीं पड़ जाती। जब आपको लगने लगे कि तेल तैयार हो चुका है तो गैस को बंद कर दें और तेल को ठंडा होने के लिए रख दें।
- – इसके बाद इस तेल को छानकर एक साफ बर्तन में रख लें। इस तेल का इस्तेमाल करने से बालों की जड़ों को मजबूत मिलती है। इसके साथ ही आपके बालों में रूखापन भी खत्म हो जाता है और आपके बाल लंबे, घने और चमकदार हो जाते हैं। इस ऑयल को कम से कम 2 से 3 महीने तक लगातार लगाने से बालों पर इसका प्रभाव दिखने लगता है।
बालों में तेल लगाने का सही तरीका
-बालों में तेल लगाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में हेयर लेंथ के हिसाब से इस को निकाल लें। इसके बाद तेल को अच्छी तरह से मिलाकर उंगलियों की मदद से स्कैल्प से लेकर बालों की लंबाई तक इसे अप्लाई करें।
- -इसे अपने जड़ों में ज्यादा से ज्यादा अप्लाई करने की कोशिश करें और इससे हेड मसाज करें, जिसके कारण यह तेल आपके बालों के कोर्स में जाएंगे और आप के बाल जड़ से मजबूत होंगे।
बाल धोने के 1 से 2 घंटे पहले इसे बालों में लगा लें या फिर इसे रात भर बालों में लगा हुआ भी छोड़ सकती हैं।
-अब अगले स्टेप में बालों में लगे तेल को माइल्ड शैम्पू की मदद से साफ करके हटा लें।
अच्छे परिणाम के लिए हफ्ते में दो बार इस होममेड तेल को बालों में लगा सकती हैं।
कुछ समय लगातार इसे लगाने से आपके बाल झड़ना कम हो जाएंगे और धीरे-धीरे घुटने तक बढ़ सकते हैं।
