'बड़े मियां छोटे मियां' की एक छोटी सी झलक आयी सामने, अक्षय की फिटनेस से फैंस हुए हैरान: Bade Miyan Chote Miyan Glimpse
Bade Miyan Chote Miyan Glimpse

Akshay Kumar: साल 2024 की अगर प्रमुख फिल्मों की बात करें तो इसमें बॉलीवुड के एक्शन हीरो अक्षय कुमार की मूवी बड़े मियां छोटे मियां का नाम भी शामिल है। वहीं अक्षय कुमार ने फिल्म के एक्साइटमेंट को बढ़ाते हुए इस फिल्म की छोटी सी झलक अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा की है। लेकिन फिल्म के एक्शन सीन से परे अक्षय की फिटनेस उनके फैंस को एक अलग ही लेवल पर नजर आ रही है। फिल्म में बड़े मिंया जहां अक्षय कुमार हैं वहीं छोटे मिंया के तौर पर टाइगर श्रॉफ नजर आने वाले हैं। लेकिन फिल्म में उनके लुक्स को देखकर कह सकते हैं कि बड़े मिंया के लुक्स फिल्म में छाने वाले हैं।

read also: 5 लग्जरी घरों के मालिक हैं अक्षय कुमार, विदेशों में भी है करोड़ों प्रॉपटी: Akshay Kumar House

ये है फिटनेस का सीक्रेट

अक्षय अपने जीवन को बहुत ही सरल अंदाज से जीना पसंद करते हैं और उनका फिटनेस रुटीन भी ऐसा है जो कि कोई भी आसानी से फॉलो कर सकता है। वह सुबह जल्दी उठने और रात को जल्दी सोने में विश्वास करते हैं। सुबह 4 बजे उठते हैं और रात को 9 बजे सोते हैं। वे शाम 6.30 बजे तक डिनर ले लेते हैं। एक्सरसाइज पर तो ध्यान देते ही हैं खुद को फिट रखने और बच्चों के साथ टाइम स्पेंड करने के लिए उनके साथ आउटडोर गेम खेलते हैं। खुद को सकारात्मक बनाए रखने के लिए मेडिटेशन करना नहीं भूलते। खाने में दाल, चावल, रोटी सभी खाते हैं बस एल्कोकल से दूर रहते हैं और नमक और शक्कर कम मात्रा में लेते हैं। यही कारण है कि 56 साल के अक्षय की फिटनेस अपने आप में बेमिसाल है।

फिल्म में और भी हैं कलाकार

इस फिलम का ट्रेलर 24 जनवरी को रिलीज किया गया था। इसमें अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ का इंटेंस लुक काफी पसंद किया गया। फिल्म में इन दोनों के अलावा मानुषी छिल्लर सोनाक्षी सिन्हा पृथ्वीराज सुकुमारन, अलाया फर्नीचरवाला, जुगल हंसराज और अनिल धवन भी अपनी एक्टिंग स्किल्स दिखाते नजर आएंगे। सोनाक्षी सिन्हा ने इस सोशल मीडिया पर इस फिल्म की टीजर साझा करते हुए लिखा कि इनका एक्शन शब्दों से ज्यादा तेज बोलेगा।

मूंछों पर सवाल

अब भई यूजर्स तो यूजर्स हैं। एक और जहां फिल्म की इस छोटी सी झलकी को बहुत पसंद किया जा रहा हैं। वहीं एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है- अक्षय की असली मूंछे नहीं आती क्या जो हर फिल्म मे नकली मूंछे लगाकर घूमता है। खैर जो भी है लेकिन इस फिल्म के एक्शन सीन एक से बढ़कर एक रहने वाले हैं। इस फिल्म की शूटिंग मुंबई, लंदन, स्कॉटलैंंड, अबूधाबी और स्कॉटलैंड में की गई है। इसफिल्म को वासु भगनानी और जैकी भगनानी के प्रोडक्शन हाउस पूजा एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया गया है। अक्सर ही अक्षय अपनी फिल्म को किसी खास दिन रिलीज करते हैं। इस बार उनकी यह मूवी ईद के खास मौके पर आ रही है। उन्होंने इसकी डेट का एलान नए साल के मौके पर किया था।