फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' के टीज़र की डेट आयी सामने: Bade Miyan Chote Miyan Teaser Date 2024
Bade Miyan Chote Miyan Teaser

Bade Miyan Chote Miyan Teaser Date 2024: अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ अपने फैंस के लिए एक एक्शन मूवी ला रहे हैं। अक्षय की फिल्म ओ एम जी 2 काफी चर्चा में रही। खुद अक्षय कुमार भी कभी अपने बयान के कारण तो कभी अपनी फिल्म के कारण मीडिया में बने रहते हैं। अक्षय के फैंस काफी वक़्त से उन्हें एक्शन करते देखना चाहते थे। अब अक्षय अपने फैंस के लिए एक्शन करते नज़र आएँगे। फिल्म ‘बड़े मियाँ छोटे मियाँ’ में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ नज़र आएँगे। फिल्म के टीज़र की डेट सामने आ गयी है। तो चलिए जानते हैं कब आएगा फिल्म ‘बड़े मियाँ छोटे मियाँ’ का टीज़र।

Also read: Akshay Kumar: सनी देओल की वजह से अक्षय ने खरीदा था जुहू में घर, जानें पूरा सच

फिल्म बड़े मियाँ छोटे मियाँ में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ अपना कमाल दिखाते नज़र आएँगे। फिल्म के लिए फैंस बहुत उत्साहित हैं यही कारण है कि फिल्म ट्विटर पर हैशटैग के साथ बड़े मियाँ छोटे मियाँ ट्रेंड कर रहा है। अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ ने अपने इंस्टाग्राम पर एक दमदार पोस्टर के साथ फिल्म के टीज़र की अनाउंसमेंट की है। फिल्म का टीज़र 24 जनवरी 2024 पर रिलीज़ होगा। अक्षय कुमार ने फिल्म का पोस्टर शायर करते हुए लिखा है ‘हम वापस आ रहे हैं बड़े परदे पर अपना पसंदीदा काम करने – एक्शन’। पोस्टर में अक्षय और टाइगर श्रॉफ हाथ में बंदूके लिए नज़र आ रहे हैं। पोस्टर एकदम एक्शन से भरपूर नज़र आ रहा है। फिल्म अप्रैल 2024 में ईद पर रिलीज़ होगी।

फिल्म बड़े मियाँ छोटे मियाँ के लिए फैंस बेहद इंतज़ार कर रहे हैं। बड़े मियाँ छोटे मियाँ सोशल मीडिया पर कई दिनों से ट्रेंड कर रहा है। फिल्म का निर्देशन अली अब्बास ज़फर ने किया है। फिल्म में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के अलावा पृथ्वीराजकुमारन , सोनाक्षी सिन्हा, मानुषी छिल्लर , अलाया एफ जैसे कलाकर नज़र आएँगे। फैंस को फिल्म में भरपूर एक्शन की उम्मीद है। देखना होगा कि फिल्म का टीज़र फैंस को कितना पसंद आता है।

सृष्टि मिश्रा, फीचर राइटर हैं , यूं तो लगभग हर विषय पर लिखती हैं लेकिन बॉलीवुड फीचर लेखन उनका प्रिय विषय है। सृष्टि का जन्म उनके ननिहाल फैज़ाबाद में हुआ, पढ़ाई लिखाई दिल्ली में हुई। हिंदी और बांग्ला कहानी और उपन्यास में ख़ास रुचि रखती...