Bade Miyan Chote Miyan Trailer
Bade Miyan Chote Miyan Trailer

Bade Miyan Chote Miyan Trailer: अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की अपकमिंग फिल्म छोटे मियां बड़े मिया का दमदार ट्रेलर सामने आ चुका है। अक्षय के साथ टाइगर की जोड़ी दमदार एक्शन करती हुई नजर आ रही है। डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने अक्षय और टाइगर को साथ में कास्ट कर फैंस की इच्छा को पूरा किया है। ट्रेलर में एक्शन के अलावा उसके कई डायलॉग लोगों को पसंद आ रहे हैं।

हाई टेक दुश्मन से है लड़ाई

ट्रेलर की शुरुआत दमदार डायलॉग और पहाड़ी मैदानों के बीच बड़े-बड़े टैंक के बीच हो रहा है। हेलीकाप्टर से उतरता हुआ मास्क वाला विलेन खूंखार नजर आ रहा है। वो खुद की पहचान प्रलय बताता है जो भारत का दुश्मन है। इस दुश्मन को रोकने के लिए अक्षय और टाइगर यानी छोटे मियां और बड़े मियां की जोड़ी मैदान में उतरती है। उनके इस मिशन में उनका साथ देती हैं मानुषी झिल्लर और अलाया एफ। वहीं ट्रेलर में सोनाक्षी सिन्हा भी नजर आ रही हैं। फिल्म में छोटे मियां और बड़े मियां को हाई टेक दुश्मन के साथ लड़ना है।

Read Also: बड़े पर्दे पर इन 6 अभिनेताओं ने निभाया था भगत सिंह का किरदार: Bhagat Singh Role in Movies

दमदार है विलेन का किरदार

फिल्म में विलेन का किरदार निभाया है साउथ के स्टार पृथ्वीराज सुकुमारन ने, जिनके किरदार का नाम है कबीर। कबीर एक टेक्नोलॉजी जीनियस है जिसके किरदार बहुत ही खतरनाक हैं। ट्रेलर में कबीर का चेहरा रिवील नहीं किया गया है। पृथ्वीराज सुकुमारन एक दमदार स्टार हैं। अब देखना ये है कि क्या कबीर बने पृथ्वीराज इस फिल्म में भी उतने ही खरे उतरते हैं जितने अन्य किरदारों में।

फिल्म में अक्षय के मजाकिया अंदाज की हल्की सी झलक भी नजर आएगी। अब छोटे मियां और बड़े मियां दुश्मन को हराने के लिए कौनसी स्ट्रैटजी अपनाते हैं ये फिल्म के रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा। फिल्म ईद पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास जफर हैं और इसके प्रड्यूसर जैकी भगनानी हैं।

वर्तमान में गृहलक्ष्मी पत्रिका में सब एडिटर और एंकर पत्रकारिता में 7 वर्ष का अनुभव. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी दैनिक अखबार में इंटर्न के तौर पर की. पंजाब केसरी की न्यूज़ वेबसाइट में बतौर न्यूज़ राइटर 5 सालों तक काम किया. किताबों की शौक़ीन...