5 लग्जरी घरों के मालिक हैं अक्षय कुमार, विदेशों में भी है करोड़ों प्रॉपटी: Akshay Kumar House
Akshay Kumar House

Akshay Kumar House: बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार कहलाने वाले अक्षय कुमार अपनी फिटनेस और दमदार फिल्मों से फैंस का दिल जीत लेते हैं। फिलहाल अक्षय कुमार अपनी अपकमिंग मूवी ‘ओएमजी 2’ को लेकर लाइमलाइट में रहती हैं। एक्टर अपनी लैविश लाइफ को लेकर चर्चाओं में रहते हैं। पिछले तीन दशकों से अक्षय अपनी फिल्मों से लोगों को एंटरटेन कर रहे हैं।

अक्षय इंडस्ट्री एक एकलौते ऐसे स्टार हैं, जो साल में 2 से 3 मूवीज जरूर देते हैं। उनके बैंक बैलेंस की बात करें, तो वो भी बहुत ही तगड़ा है। आपको जानकर हैरानी होगी कि एक्टर के पास एक नहीं बल्कि 5-5 घर हैं। उनके पास विदेशों में भी घर हैं। 

जुहू में लग्जरी हाउस

अक्षय अपनी फैमिली के साथ मुंबई के जुहू के एक लग्जरी बंगले रहते हैं। उनका ये बंगला सी फेसिंग है। उनके इस बंगले की कीमत करोड़ों में बताई जाती है। 

 गोवा में घर

मुंबई के अलावा खिलाड़ी कुमार के पास गोवा में भी एक वकेशन हाउस है, जिसमें अक्सर एक्टर फैमिली के साथ वक्त गुजारते नजर आते हैं। इस घर में एक्टर अक्सर क्वालिटी टाइम स्पेंड करते नजर आते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो इस घर की कीमत 5 करोड़ रुपए के आसपास है। 

टोरंटो में घर

आपके फेवरेट खिलाड़ी कुमार के पास टोरंटो में भी एक लग्जरी हाउस है। इसके अलावा उनके पास मेपल लीफ-कैपिटल में भी एक बहुत ही शानदार अपार्टमेंट और एक बंगला भी है। 

यह भी देखें-साउथ अफ्रीका के इस ‘गांधी’ ने लड़ी थी मानवता के हक की लड़ाई, जानें खासियत: International Nelson Mandela Day

मॉरीशस में बंगला

डेक्कन क्रॉनिकल की एक रिपोर्ट के मानें तो अक्षय के पास मॉरीशस में बीच के पास भी एक लग्जरी घर है। इसकी कीमत भी करोड़ों में बताई जाती है।