Akshay Kumar Home
Akshay Kumar Home

Akshay Kumar Home: अक्षय कुमार बॉलीवुड के सबसे अनुशासित और फिट अभिनेता माने जाते हैं। अजय देवगन भी कहते हैं कि अक्षय एक ‘फैमिली मैन’ हैं। इस लेख में हम आपको उनके खूबसूरत आशियाने की सैर कराएंगे जिसे उनकी पत्नी ट्विंकल ने बड़ी खूबसूरती से सजाया है।

बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार अपनी फिटनेस और कमाल की एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। अक्षय अपनी शानदार फिल्मों से फैंस का दिल जीत लेते हैं। अक्षय कुमार काफी लंबे वक्त से इंडस्ट्री में लीड कर रहे
हैं। उन्होंने अपने दम पर खूब दौलत कमाई है और एक शानदार जिंदगी भी जीते हैं।

उनकी लाइफ की तरह ही उनका घर भी बहुत ही शानदार है। उनके लग्जरी घर की तस्वीरें देखकर आप भी देखते ही रह जाएंगे। अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना का घर किसी महल से कम नहीं है। भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले अभिनेताओं में से एक के रूप में पहचाने जाने वाले बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार
ने काफी संपत्ति अॢजत की है। अक्षय कुमार की अनुमानित कुल संपत्ति 2,500 करोड़ रुपये है। अभिनेता के पास दुनिया भर में कई संपत्तियों के साथ एक मजबूत रियल एस्टेट पोर्टफोलियो भी है। एक्टर अपनी फैमिली के साथ अपने मुंबई वाले आलीशान बंगले में रहते हैं। हाउसिंग डॉट कॉम के अनुसार ए. कुमार ने इस
आलीशान घर को 80 करोड़ रुपये में खरीदा है।

Akshay Kumar Home- Twinkle has made the design
Twinkle has made the design

अक्षय कुमार के सी फेसिंग घर का इंटीरियर उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना ने किया है। अक्षय कुमार के घर की कीमत लगभग करोड़ों में बताई जाती है। अभिनेता के भव्य बंगले के ग्राउंड फ्लोर पर लिविंग एरिया, डाइनिंग रूम, किचन, अक्षय का क्लोजेट और होम थिएटर है। घर में आलीशान और भव्य बागीचा भी बना है।
ग्राउंड फ्लोर पर लीविंग एरिया, डायनिंग एरिया, किचन, होम थियेटर और अक्षय कुमार का क्लोजेट है। वहीं फर्स्ट फ्लोर पर पेंट्री, बॉलकनी और ट्विंकल खन्ना का ऑफिस है। इसी बॉलकनी पर अक्षय कुमार अपनी बीवी और बच्चों के साथ खाली समय में लूडो और अन्य इंडोर गेम खेलते हैं। उनके घर में होम थियेटर भी है जहां
वह अपने बच्चों के समय खाली समय में फिल्म देखते हैं।
उनके इस घर की कीमत 80 करोड़ के आसपास है जो जूही में स्थित है। अक्षय कुमार का गोवा में भी विला है, इसके अलावा मॉरिशस में उनके चार फ्लैट और हैं। अनुमान है कि कनाडा में भी उनकी काफी संपत्ति है।

अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना नेचर लवर हैं। दोनों को ही अपने हरे-भरे गार्डन में वक्त गुजारना काफी पसंद है। इनका गार्डन एरिया बहुत ही खूबसूरत है, जिसमें अक्सर खिलाड़ी कुमार एक्सरसाइज और योग करते नजर आते हैं। इसके अलावा यहां वह कई फनी वीडियो भी बनाते हैं।

The bedroom is also special
The bedroom is also special

फर्स्ट फ्लोर पर परिवार के बेडरूम, एक पेंट्री, ट्विंकल खन्ना का घर का ऑफिस और एक बालकनी है, जहां से समुंद्र के खूबसूरत नजारे साफ नजर आते हैं। कपल के मास्टर बेडरूम में फर्श से छत तक कांच की खिड़की लगी है। दोनों ने मिलकर अपने घर का हर कोना खुद सजाया है। खूबसूरत पेंटिंग्स अक्षय कुमार के घर में कई महंगी और एंटीक पेंटिंग्स भी हैं, जो उनके घर की शोभा बढ़ाती हैं। उनके घर के हर हिस्से से थीम के हिसाब से तस्वीरें लगी हैं, जो उनके बंगले की खूबसूरती में चार-चांद लगाती हैं।

अक्षय और ट्विंकल के घर का इंटीरियर बहुत ही खास है। उन्होंने बहुत ही क्लासी इंटीरियर रखा है, जो बहुत ही रिलैक्स करता है। इसके अलावा उनके घर में एक बहुत ही बड़ा स्विमिंग पूल भी है, जिसमें अक्सर कपल अपने बच्चों के साथ एंजॉय करते नजर आते हैं। अक्सर अक्षय अपनी बेटी के साथ यहां पूल में मजे करते नजर
आते हैं।

Hrithik is the neighbor
Hrithik is the neighbor

अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना के पास मुंबई के पॉश इलाके जुहू में एक बेहद खूबसूरत डुप्लेक्स वाला घर है। कलात्मक डिजाइन और खूबसूरत पेटिंग के साथ ट्विंकल खन्ना ने अपने इस घर को बेहद खूबसूरती से सजाया है। घर को देखकर लग रहा है कि वो ट्विंकल जैसे किसी अच्छे ब्लॉगर का ही घर हो सकता है। अक्षय कुमार के पास ऐसी बेशकीमती चीजें हैं, जिन्हे पाना किसी का भी सपना होता है। अक्षय कुमार और ऋतिक रोशन पड़ोसी हैं।

जुहू स्थित सी-फेसिंग इस बिल्डिंग में दोनों का आशियाना है। अक्षय इस इमारत में पिछले कुछ सालों से रह रहे हैं। जबकि ऋतिक पिछले साल ही तीसरी मंजिल पर शिफ्ट हुए हैं। दोनों ने कभी कोई फिल्म साथ नहीं की, लेकिन इनके बीच बेहद अच्छे रिश्ते हैं। फिल्म प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला भी इसी बिल्डिंग में रहते हैं।
बता दें अक्की और उनकी पत्नी ट्विंकल ने अपनी मेहनत और प्यार से इस घर को जन्नत बना दिया है। अक्षय अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना के अलावा बेटे आरव और बेटी नितारा के साथ इस घर में रहते हैं। अक्षय कुमार के इस घर में वो तमाम सुविधाएं देखी जा सकती हैं जो एक स्टार वाले घर में होने चाहिए। अक्षय कुमार
के डुप्लेक्स में ग्राउंड फ्लोर पर किचन, डाइनिंग, लिविंग और होम थिएटर है जबकि ऊपरी हिस्से में बेडरूम, बाल्कनी, पैंट्री और ट्विंकल खन्ना का ऑफिस भी है।

बात करें स्टार के घर के लिविंग एरिया की तो ये काफी शानदार है। घर की इस जगह में एंटीक चीजों की काफी अच्छी झलक नजर आती है। यहां एंटीक स्टेच्यू और अलग-अलग आकार की हैंगिंग लाईट लगी है। साथ ही टेबल पर भी खूबसूरत काम किया गया है। ट्विंकल ने एंटिक चीजों से अपने घर को सजाया है।

The living area is wonderful
The living area is wonderful

“अक्षय के भव्य बंगले के ग्राउंड फ्लोर पर लिविंग एरिया, डाइनिंग रूम, किचन, अक्षय का क्लोजेट और होम थिएटर है। जहां वह अपने परिवार के साथ फिल्म देखते हैं।”

मेरा नाम निक्की कुमारी है। मैं पिछले 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मैंने अब तक कई बड़े मीडिया हाउस के साथ फ्रीलांसर के तौर पर काम किया है। मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मुझे...