Akshay Kumar's Luxury Apartment
Akshay Kumar's Mumbai Home

Akshay Kumar Apartment: हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के सुपर स्टार एक्टर अक्षय कुमार बॉलीवुड में अपनी शानदार फिल्मों के साथ साथ अपनी बेहतरीन पर्सनैलिटी और सुपर फिट फिजीक के लिए भी जाने और पसंद किए जाते हैं। अक्षय कुमार को इंडस्ट्री में एक के बाद एक हिट फिल्में देते हुए लगभग 25 साल से ज्यादा समय हो चुका है। और आज वे मुंबई के जुहू में अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना और बच्चों के साथ लक्जरी लाइफस्टाइल जी रहे हैं। अक्षय परिवार के साथ मुंबई शहर में जुहू के एक सुपर लग्जरी अपार्टमेंट में रहते हैं। जिसकी इंटीरियर डिजाइनिंग का सारा श्रेय एक्टर, लेखक और इंटीरियर डिजाइनर ट्विंकल खन्ना को जाता है। ऐसे में आज हम आपके लिए खिलाड़ी कुमार के घर से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें लेकर आए हैं। आइए जानते हैं

बॉलीवुड सुपर स्टार अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना का सुपर लग्जरी मुंबई अपार्टमेंट

सी व्यू के साथ आलीशान अपार्टमेंट

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार के आलीशान मुंबई अपार्टमेंट की बात करें तो वे बीच के किनारे बेहद खूबसूरत सी फेसिंग बड़े लॉन के साथ लक्जरी अपार्टमेंट में रहते हैं। अक्षय ने घर में बड़े लॉन एरिया से लेकर आउटडोर स्विमिंग पूल तक हर चीज का बखूबी ख्याल रखा है। स्टेटमेंट आर्टवर्क, यूनिक फर्नीचर और बेहतरीन डिजाइन के साथ अक्षय के लग्जरी अपार्टमेंट की कीमत लगभग 80 करोड़ रुपए है।

बेहतरीन हाउस इंटीरियर्स

यूं तो अक्षय कुमार मुंबई के साथ गोवा में भी एक बेहद खूबसूरत और आलीशान वेकेशन होम के मालिक हैं। लेकिन अक्षय के जुहू डुप्लेक्स के शानदार इंटीरियर डिजाइन की बात करें तो उसे खुद ट्विंकल खन्ना ने डिजाइन किया है। जुहू के प्राइम बीच पर लोकेटेड इस लग्जरी अपार्टमेंट का डिजाइन नेचर फ्रेंडली है। जो पूरी तरह ग्रीनरी से भरा हुआ है और ऑर्गेनिक फील देता है। ट्विंकल खन्ना ने घर के लॉन में एक आम के पेड़ को लगाया है। जिसे देखकर वे अपने पिता लेजेंडरी एक्टर राजेश खन्ना को याद करती हैं।

सुपर मॉडर्न एक्सपेंसिव थीम

एक्टर अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना ने अपने घर को सुपर मॉडर्न और एक्सपेंसिव थीम के साथ डिजाइन किया है। जिसमें ग्राउंड फ्लोर पर वर्किंग वॉडरोब के साथ-साथ सुपर ट्रेंडी एक्सपेंसिव किचन और होम थिएटर शामिल है। इसके बाद ऊपर की तरफ लेवल को ग्रे डोमिनेंनट थीम में रखा है। जहां से पूरी फैमिली क्लियर और एक्सपेंसिव जुहू बीच का व्यू एंजॉय कर सकती है। फैंस को अक्सर ये बॉलीवुड कपल बीच पर वॉक करते मिल जाते हैं।

पर्सनलाइज्ड लक्जरी एक्सटीरियर

अक्षय कुमार के मुंबई अपार्टमेंट का इंटीरियर जितना खूबसूरत और पर्सनलाइज्ड है। एक्सटीरियर भी उतना ही पीसफुल और नेचुरल है। जिसकी बेहतरीन केयर का क्रेडिट वे अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना को देते हैं। जो बड़े पेड़ों से लेकर ब्लूमिंग प्लांट्स तक खुद सभी का खास ख्याल रखती हैं। अक्षय ने इस नेचुरल सीनरी में फैमिली सिटिंग के लिए अरेंजमेंट किया है। जिसमें वे अपने परिवार के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताना पसंद करते हैं। और आए दिन अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर तस्वीरें साझा करते रहते हैं। अक्षय के ओवरऑल अपार्टमेंट की बात करें नेचुरल लिविंग स्पेस के साथ उनका घर मुंबई के सबसे खूबसूरत और महंगे अपार्टमेंट्स में से एक है।

मैं रेनुका गोस्वामी, विगत पांच वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। डिजिटल पत्रकारिता में एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और हेल्थ पर लेखन का अनुभव और रुचि है, वर्तमान में गृहलक्ष्मी टीम का हिस्सा हूं। पत्रकारिता में स्नातक...