Overview: अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना का घर नहीं है किसी महल से कम
Akshay Kumar and Twinkle Khanna: बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार अपनी फिटनेस और कमाल की एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। अक्षय अपनी शानदार फिल्मों से फैंस का दिल जीत लेते हैं। अक्षय कुमार काफी लंबे वक्त से इंडस्ट्री में लीड कर रहे हैं। उन्होंने अपने दम पर खूब दौलत कमाई है और एक शानदार लग्जरी लाइफ भी जीते हैं।
Akshay Kumar House: बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार अपनी फिटनेस और कमाल की एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। अक्षय अपनी शानदार फिल्मों से फैंस का दिल जीत लेते हैं। अक्षय कुमार काफी लंबे वक्त से इंडस्ट्री में लीड कर रहे हैं। उन्होंने अपने दम पर खूब दौलत कमाई है और एक शानदार लग्जरी लाइफ भी जीते हैं।
उनकी लाइफ की तरह ही उनका घर भी बहुत ही शानदार है। उनके लग्जरी घर की तस्वीरें देखकर आप भी देखते ही रह जाएंगे। अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना का घर किसी महल से कम नहीं है। आइए आज आपको दिखाते हैं अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना के घर के अंदर की कुछ शानदार तस्वीरें…
भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले अभिनेताओं में से एक के रूप में पहचाने जाने वाले बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार ने काफी संपत्ति अर्जित की है। टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार , अक्षय कुमार की अनुमानित कुल संपत्ति 2,500 करोड़ रुपये है। अभिनेता के पास दुनिया भर में कई संपत्तियों के साथ एक मजबूत रियल एस्टेट पोर्टफोलियो भी है। एक्टर अपनी फैमिली के साथ अपने मुंबई वाले आलीशान बंगले में रहते हैं। हाउसिंग डॉट कॉम के अनुसार , कुमार ने इस आलीशान घर को 80 करोड़ रुपये में खरीदा है।
इन सुविधाओं से लैस है पहला फ्लोर
उनके आलीशान घर के ग्राउंड फ्लोर में एक विशाल लिविंग रूम, एक आधुनिक और सभी सुविधाओं से लैस किचन, एक खूबसूरती से डिज़ाइन किया गया डाइनिंग एरिया, एक आरामदायक होम थिएटर भी है।
खूबसूरत गार्डन
अक्षय कुमार और ट्वींकल खन्ना नेचर लवर हैं। दोनों को ही अपने हरे-भरे गार्डन में वक्त गुजारना काफी पसंद है। इनका गार्डन एरिया बहुत ही खूबसूरत है। जिसमें अक्सर खिलाड़ी कुमार एक्सरसाइज और योग करने नजर आते हैं।
बेडरूम भी है खास
फर्स्ट फ्लोर पर पर परिवार के बेडरूम, एक पेंट्री, ट्विंकल खन्ना का घर का ऑफिस और एक बालकनी है, जहां से समुंद्र के खूबसूरत नजारे साफ नजर आते हैं। कपल के मास्टर बेडरूम में फर्श से छत तक कांच की खिड़की लगी हैं। दोनों ने मिलकर अपने घर का हर कोना खुद सजाया है।
खूबसूरत पेंटिंग्स
अक्षय कुमार के घर में कई महंगी और एंटीक पेंटिंग्स भी हैं, जो उनके घर की शोभा बढ़ाती हैं। उनके घर के हर हिस्से से थीम के हिसाब से तस्वीरें लगी हैं, जो उनके बंगले की खूबसूरती में चार-चांद लगाती हैं।
क्लासिक है इंटीरियर
अक्षय और ट्वींकल के घर का इंटीरियर बहुत ही खास है। उन्होंने बहुत ही क्लासी इंटीरियर रखा है, जो बहुत ही रिलैक्स करता है। इसके अलावा उनके घर में एक बहुत ही बड़ा स्विमिंग पूल भी है, जिसमें अक्सर कपल अपने बच्चों के साथ एंजॉय करते नजर आते हैं। अक्सर अक्षय अपनी बेटी के साथ यहां पूल में मजे करते नजर आते हैं।
