स्‍वतंत्रता दिवस पर दिखना है खास, तो क्रिएट करें तिरंगा मेकअप लुक: Tricolor Makeup Tips
Tricolor Makeup Tips

स्‍वतंत्रता दिवस पर दिखना है खास, तो क्रिएट करें तिरंगा मेकअप लुक: Tricolour Makeup Tips

आज हम आपके लिए ट्राई मेकअप करने के कुछ टिप्स लेकर आए हैं, जिसकी मदद से आप स्‍वतंत्रता दिवस के मौके पर तैयार हो सकती हैं।

Tricolor Makeup Tips: स्‍वतंत्रता दिवस को लेकर कई जगहों पर तैयारी शुरू हो गई है। इस दिन को हमारे यहां बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है। कई लोग इस दिन घूमने के लिए निकल जाते हैं, तो कई लोग अपने ही सोसाइटी में तिरंगे के रंग के कपड़े और मेकअप करके देशभक्ति के रंग में रंग जाते हैं। अगर आप भी ऑफिस में इस बार स्‍वतंत्रता दिवस पर तिरंगे के रंग में रंगना चाहती हैं, तो आज हम आपके लिए ट्राई मेकअप करने के कुछ टिप्स लेकर आए हैं, जिसकी मदद से आप स्‍वतंत्रता दिवस के मौके पर तैयार हो सकती हैं।

Also read: रक्षा बंधन पर लगना है स्टाइलिश तो अनन्या पांडे से लें इंस्पिरेशन: Raksha Bandhan Looks

Tricolor Makeup Tips
Foundation Applying Tips

तिरंगे के रंग का मेकअप करने के लिए आपका बेस बिल्कुल सही होना चाहिए। इसके लिए सबसे पहले आप अपने चेहरे को किसी माइल्ड फेस वॉश से धो लें। इसके बाद उसपर स्किन के अनुसार प्राइमर लगाएं। ताकि मेकअप लंबे समय तक टिका रहे। इसके बाद अपने चेहरे पर ब्यूटी ब्लंडर की मदद से हाइड्रेटिंग लिक्विड फाउंडेशन अप्लाई करें।

तिरंगा ब्लश लुक के लिए सबसे पहले चेहरे पर स्किन टोन के अनुसार फाउंडेशन लगाएं। इसके बाद, ब्रश का उपयोग कर अपने गालों पर केसरिया रंग का ब्लश लगाएं। फिर अपने चीकबोन्स के ऊपर हाइलाइटर लगाएं और इसे ब्लेंड करें। ये आपके गाल को बिल्कुल कलरफुल लुक देगा।

Eyeshadow Applying Tips
Eyeshadow Applying Tips

ब्लश लगाने के बाद आप आंखों पर तिरंगा आई शैडो लुक को क्रिएट करें। इसके लिए सबसे पहले अपने आंख की पलकों पर प्राइमर लगाएं, ताकि आपका आईशैडो पूरे दिन तक टीका रहें। इसके लिए आप अपनी पलक के अंदर वाले हिस्से में तीन रंगे के आईशैडो का इस्तेमाल कर सकती हैं। सबसे पहले छोटे ब्रश से केसरिया रंग का आईशैडो आंखों पर लगाएं। इसके बाद, अपनी पलक के बीच में सफेद आईशैडो लगाने के लिए एक मीडियम ब्रश का इस्तेमाल करें। पलक के बाहरी हिस्से पर डीप ग्रीन आईशैडो का इस्तेमाल करें। फिर आप ब्लेंडिंग ब्रश का इस्तेमाल करके रंगों को एक साथ मिला लें। ताकि आंखों पर तिरंगा रंग अच्छी तरह से दिखने लगे।

Eyeliner
Eyeliner

आईशैडो के लगाने के बाद आप अपनी आंखों पर हरे रंग का आई लाइनर लगा सकती हैं। इसके अलावा आप चाहे तो सफ़ेद, हरा और ऑरेंज कलर का भी आईलाइनर एक साथ लाइनिंग बनाकर लगा सकती हैं। यह भी देखने में काफी अच्छे लगेंगे। आंखों के ऊपर वाले हिस्से में आप ग्रीन लाइनर लगाएं जबकि आउटर पोर्शन में आप व्हाइट लाइनर से विंग स्टाइल लुक क्रिएट कर सकती हैं। इससे आपको बिल्कुल नया लुक मिल जाएगा।

यदि आप ऑफिस में ऐसा मेकअप करके जा रही हैं तो अपने मेकअप को कॉम्प्लीमेंट करने के लिए आप केसरिया, हरी या सफेद रंग की ईयररिंग्स को कैरी कर सकते हैं। मार्केट में आपको आसानी से तिरंगे के रंग की ईयररिंग्स मिल सकते हैं। ऐसे इयररिंग्स ट्रेडिशनल वेयर के साथ अच्छे लगेंगे। इसके अलावा आप बालों में भी तिरंगे के रंग वाला रबर लगा सकती हैं।

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...