घर पर फ्री में बनाएं ये 5 तरह के Face Makeup Remover, बड़ी आसानी से हट जाएगा मेकअप: Natural Makeup Remover
Natural Makeup Remover Recipe at home

Natural Makeup Remover Recipe at home: सोने से पहले मेकअप रिमूव करना बेहद जरूरी है वरना हमारी त्वचा पर कई प्रकार की एलर्जी देखने को मिल सकती है कई लड़कियां बिना मेकअप उतरे ही सो जाते हैं इससे उनके चेहरे के फोर्स बंद होने लगते हैं और धीरे-धीरे चेहरे का नेचुरल ग्लो खतम होने लगता है मेकअप रिमूव करने के लिए मेकअप रिमूवर की आवश्यकता होती है मार्केट के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से कुछ ना कुछ साइड इफेक्ट्स तो होते ही हैं आप नेचुरल प्रोडक्ट्स का use कर घर पर ही आसानी से मेकअप रिमूवर बना सकते हैं इससे आपके चेहरे पर कोई भी साइड इफेक्ट्स या एलर्जी नहीं होगी बल्कि नेचुरल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने की वजह से आपके चेहरे पर नेचुरल ग्लो और भीबढ़ेगा।

Natural Makeup Remover
Aloevera & Honey makeup remover

हनी और एलोवेरा दोनों ही हमारे चेहरे पर ग्लो लाने के लिए फायदेमंद है। इन दोनों का इस्तेमाल कर आप घर पर ही मेकअप रिमूवर बना सकते हैं। एक कटोरी में इन दोनों चीजों को जरूरत के अनुसार डालें। इसमें दो चम्मच नारियल का तेल डालें। फिर सभी को अच्छे से मिला लें और इसे चेहरे पर लगाकर मसाज करें फिर पानी से धो लें।

रोज वॉटर को हम टोनर के रूप में इस्तेमाल करते हैं। वहीं ग्लिसरीन का इस्तेमाल करने से चेहरे का मॉइश्चर बना रहता है। इस मेकअप रिमूवर को बनाने के लिए एक कप गुलाब जल में दो चम्मच ऐलोवेरा जेल और दो चम्मच ग्लिसरीन डालें। इस घोल को अच्छे से मिला लेने के बाद हाथों में लेकर इसे चेहरे पर लगाएं और मसाज करें। थोड़ी देर बाद गुनगुने पानी से चेहरे को धो लें।

DIY Lemon Face Cleanser Recipes
DIY Lemon Face Cleanser Recipes

नींबू और शहद का काॉम्बिनेशन हमारे चेहरे को साफ रखता है। इसको बनाने के लिए आपको दो चम्मच शहद में एक चम्मच नींबू का रस मिला लेना है। इन दोनों चीजों को मिलाकर इसे चेहरे पर लगाकर मसाज करें और 10 मिनट के लिए छोड़ दें। थोड़ी देर बाद ठंडे पानी से चेहरे को धो लें।

आयुर्वेद के अनुसार हल्दी और बेसन हमारे चेहरे के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है। इन दोनों का इस्तेमाल भारतीय घरों में रोजाना ही किया जाता है। त्वचा से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए यह लाभकारी है। इस रिमूवर को बनाने के लिए आप आधे कप बेसन में आधे चम्मच हल्दी को डालकर उसमें थोड़ा पानी डालें और पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को चेहरे पर मसाज करें। थोड़ी देर बाद चेहरे को ठंडा पानी से धोएं और फिर मॉइश्चराइजर लगाएं।

चेहरे से मेकअप को साफ करने के लिए यह बेस्ट मेकअप रिमूवर है, जिसे आप घर पर आसानी से बना सकते हैं। दो चम्मच ऑलिव ऑयल और दो चम्मच नारियल को मिला लें। अब कॉटन में इसे लगाकर अपने चेहरे से मेकअप को रिमूव करें। मेकअप रिमूव होने के बाद भी कॉटन से एक लेयर फिर से चेहरे पर लगाएं और थोड़े देर के लिए इसे छोड़ दें। अब गुनगुने पानी से चेहरे को साफ कर लें। यह मेकअप रिमूवर आपके चेहरे के लिए बहुत अच्छा साबित होगा।

प्रतिमा 'गृहलक्ष्मी’ टीम में लेखक के रूप में अपनी सेवाएं दे रही हैं। डिजिटल मीडिया में 10 सालों से अधिक का अनुभव है, जिसने 2013 में काशी विद्यापीठ, वाराणसी से MJMC (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की। बीते वर्षों...