बेस्ट लुक के लिए ट्राई करें मोनोक्रोम मेकअप, इन स्टेप्स गाइड के साथ मिनटों में हों तैयार: Monochrome Makeup
The Monochromatic Makeup Trend guide

Monochrome Makeup Tips: अमूमन हर लड़की को मेकअप करना काफी अच्छा लगता है और यही कारण है कि आजकल खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए नए-नए ट्रेंड्स आते जाते रहते हैं। ज्यादा लड़कियां ओकेजन और आउटफिट को ध्यान में रखकर मेकअप करना पसंद करती हैं। ट्रेंड को फॉलो करते हुए वो कई बार एक्सपेरिमेंटल भी हो जाती हैं। खूबसूरत दिखने के लिए महिलाएं हर बार एक नया लुक क्रिएट करने के लिए ट्राई करती हैं। मेकअप में एक सॉफ्ट और सटल मेकअप क्रिएट करना आपके लुक को बेहद आकर्षक बनाता है। अगर आप भी किसी खास ओकेजन के लिए गॉर्जियस लुक हासिल करना चाहती हैं तो आपको मोनोक्रोम मेकअप लुक जरूर ट्राई करना चाहिए। यह ऑल टाइम ट्रेडिंग लुक्स में शामिल होता है। इसे आप किसी भी मौसम में अप्लाई कर सकती हैं। यह आपके लुक को बेहद आकर्षक बना सकता है लेकिन इस मेकअप लुक को क्रिएट करते टाइम ज्यादातर महिलाएं कुछ कॉमन गलतियां कर देती हैं, जिससे आपका लुक खराब हो सकता है। ऐसे में आप एक आसान गाइड की मदद से बेहतर मोनोक्रोम मेकअप लुक क्रिएट कर सकती हैं।

Monochrome Makeup-Ultimate step by step Guide to Monochromatic Makeup
Ultimate step by step Guide to Monochromatic Makeup

मोनोक्रोमेटिक मेकअप कभी भी ट्रंड से आउट नहीं होता और इसे आप कभी भी कैरी कर सकती हैं। यह देखने में बेहद आकर्षक और एलिगेंट लगता है। इस मेकअप लुक को बेहतर बनाने के लिए आपको कुछ खास चेहरे के पार्ट्स के मेकअप पर फोकस करना चाहिए, जिसमें आई मेकअप, हाइलाइटर का इस्तेमाल लिप्स मेकअप इत्यादि शामिल होता है।

मोनोक्रोम मेकअप में रंगों का सबसे ज्यादा महत्व होता है। इसके लिए ऑरेंज कलर, पिंक टोन, स्काई ब्लू और नियॉन जैसे लाइट कलर को सेलेक्ट करना अच्छा होता है। मोनोक्रोम मेकअप लुक के लिए कभी भी ग्रीन या ब्राउन शेड्स का चुनाव नहीं करना चाहिए।

मोनोक्रोम मेकअप करते समय आंखों पर आईलाइनर और काजल को अवॉइड किया जाता है। आंखों को खूबसूरत लुक देने के लिए आईशैडो अप्लाई किया जा सकता है लेकिन आईशैडो को आई लीड से बाहर की ओर निकालकर ब्लेंड करना चाहिए। इसके साथ ही लोअर लैश को भी उसी कलर से ब्लेंड करें। आप चाहे तो इनर कॉर्नर पर हाइलाइटर का भी इस्तेमाल कर सकती हैं और अगर आप हैवी लुक पाना चाहती हैं तो इसके लिए मस्कारा लगा सकती हैं।

How To Wear  Monochromatic Makeup Trend
How To Wear Monochromatic Makeup Trend

मोनोक्रोम मेकअप करते समय चेहरे के हर एक फीचर को हाईलाइट करना जरूरी होता है लेकिन इस बात का ध्यान दें कि फेस के हर पार्ट को ऐसे हाइलाइट करें कि वह परफेक्ट शेप में दिखाई दे। आप होठों के आसपास और आइब्रो को अच्छे से कंटूरिंग करें और हाईलाइट भी कर सकती हैं।

जैसा कि हम जानते हैं कि मोनोक्रोम मेकअप करने के दौरान चेहरे के हर फीचर को हाईलाइट करना होता है। इसलिए होंठो को हाईलाइट करने पर भी पूरा फोकस करना चाहिए। लिप्स मेकअप के लिए सबसे पहले लिप पेंसिल की मदद से होठों को बढ़िया तरीके से शेप दें। इसके बाद लिप्स पर हाइलाइटर अप्लाई करें। याद रहे कि हाइलाइटर अप्लाई करने के बाद ही लिपस्टिक लगाएं। ऐसा करने से आपके होंठ ज्यादा अट्रैक्टिव और ब्यूटीफुल दिखाई देंगे।

प्रतिमा 'गृहलक्ष्मी’ टीम में लेखक के रूप में अपनी सेवाएं दे रही हैं। डिजिटल मीडिया में 10 सालों से अधिक का अनुभव है, जिसने 2013 में काशी विद्यापीठ, वाराणसी से MJMC (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की। बीते वर्षों...