How To Wear a Matte Makeup Look : मैट मेकअप लुक काफी समय से ट्रेड में बना हुआ है, जिसे लड़कियां बेहद पसंद करती हैं। किसी भी ओकेजन के लिए मत मेकअप लुक एक बढ़िया ऑप्शन के तौर पर काम करता है पार्टी से लेकर फंक्शन तक यह मेकअप लोक आपके लिए बेहतर होता है। मैट फिनिश लोक के लिए हैवी बेस मेकअप का उपयोग होता है और इसमें थोड़ी भी शाइन नहीं दिखाई देती है। मत मेकअप लुक में हैवी मेकअप के साथ ही एक्स्ट्रा हाइड्रेशन का उसे नहीं किया जाता है और गर्मी के मौसम में सबसे ज्यादा इसी मेकअप को पसंद किया जाता है। मत मेकअप लुक को महिलाएं इसलिए भी ज्यादा पसंद करती हैं क्योंकि यह मिनिमल मेकअप लुक देने के साथ-साथ स्किन को नेचुरल फ्रेश और ग्लोइंग बनता है। यह मेकअप लुक ऑइली स्किन वाली लड़कियों के लिए सबसे अच्छा होता है क्योंकि मैट मेकअप ऑयल फ्री और स्मूथ टेक्सचर देता है।
स्टेप 1- स्किन को करें तैयार

मैट फिनिश मेकअप लुक के लिए स्किन के अनुसार फेस की स्किन को तैयार करें ताकि आपका मेकअप लॉन्ग लास्टिंग बना रहे और फ्रेश नजर आए। सबसे पहले आपको सीटीएम रूटीन को फॉलो करना है और फिर सनस्क्रीन को चेहरे पर लगाना चाहिए।
स्टेप 2- प्राइमर जरूर लगाएं
मेकअप आपके स्किन पोर्स के अंदर ना पहुंचे, इसके लिए प्राइमर का इस्तेमाल जरूर करें। मेकअप प्राइमर आपके प्रोडक्ट्स को एक चिकना बेस देने में मदद करता है और यह आपके मेकअप को लॉन्ग लास्टिंग बनाता है। कई बार स्किन में रेडनेस, डलनेस और अनइवन स्किन टोन की परेशानी को भी दूर करने में प्राइमर का इस्तेमाल मददगार साबित होता है।
स्टेप 3 – फाउंडेशन का करें इस्तेमाल
मैट मेकअप लुक के लिए मैट फाउंडेशन का चुनाव करें, जो आपकी स्किन से परफेक्ट तरह से मैच करता हो। इसके बाद एक मोटी परत फाउंडेशन का लगाकर इसे स्पंज की मदद से स्मूथ फिनिश दें और धीरे-धीरे इसे ब्लेड करें। कभी भी मैट मेकअप के लिए ऑयल बेस्ड फाउंडेशन का इस्तेमाल न करें इसकी बजाय वॉटर बेस्ड फाउंडेशन को चुन सकती है।
स्टेप 4- लूज पाउडर का करें यूज
मैट फाउंडेशन को अप्लाई करने के बाद अब बारी आती है मेकअप को सेट करने की, तो इसके लिए कांपैक्ट फेस पाउडर की बजाय आप हमेशा लूज पाउडर का इस्तेमाल करें। ऐसा करने से आपको कंप्लीट मैट बेस मिल सकता है।
स्टेप 5- उपयोग में लाएं मैट ब्लश
गालों को गुलाबी दिखाने के लिए आप कोरल पिंक फैमिली के मैट ब्लश को चुनकर गालों को हाइलाइट करें। इसे हमेशा ब्रश की मदद से ही अप्लाई करें, जो मैट फिनिश लुक देने में मदद करेगा।
स्टेप 6- अब आईशैडो लगाएं

किसी भी हैवी मेकअप को पूरा करने के लिए आईशैडो जरूर इस्तेमाल किया जाता है। नहीं तो मेकअप अधूरा नजर आता है। मैट फिनिश लुक के लिए न्यूड शेड वाले मैट आईशैडो को चुनें। आप अपने हिसाब से भी आईशैडो कलर सिलेक्ट कर सकती हैं।
स्टेप 7- कंसीलर और ब्रोंजर
ब्रोंजर आपके मैट लुक को नेचुरल दिखाता है लेकिन इसे जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। ब्राोंज़र को आप माथे के ऊपरी हिस्से, चीकबोन्स और ठोढ़ी पर लगाकर स्किन को वार्म टोन करें। इसके साथ ही कंसीलर लगाकर आप किसी भी तरह के दाग धब्बों और डार्क सर्कल को छुपा सकती हैं लेकिन इसके लिए अपने फाउंडेशन से मिलता जुलता कंसीलर शेड को ही चुनें।
स्टेप 8- लिक्विड लिपस्टिक देगी मैट फिनिश
मैट मेकअप को पूरा करने के लिए मैट लिपस्टिक को अपने होठों पर अप्लाई करें।। याद रखें लिक्विड लिपस्टिक मैट लुक के लिए बेस्ट होती है यह तुरंत ड्राई हो जाती है और आपके होठों को मैट और शार्प दिखाने में मदद करती है।
ध्यान रखने योग्य बातें
- मैक मेकअप करते समय एक बात का ध्यान रखें कि कभी भी मेकअप को लेयरी नहीं बनाना चाहिए। इसके लिए कम से कम प्रोडक्ट का यूज करें वरना कभी भी फ्लॉलेक्स लुक नहीं दिखेगा।
- मैट मेकअप लुक के लिए आप फाउंडेशन का इस्तेमाल न करके कंसीलर को भी चेहरे पर अप्लाई कर सकती हैं हालांकि इसे सही तरीके से ब्लेंड करें, जिससे आपके मेकअप के ऊपर महीन रेखाएं नहीं बनेगी।
- सबसे आखिरी में सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल जरूर करें। इससे आपका मेकअप लंबे समय तक टिके रहने में मदद मिलेगी।
