Best Festival Makeup Looks in hindi: फेस्टिव सीज़न में महिलाएं सजना-संवरना काफी पसंद करती हैं। इन दिनों वो ड्रेस से लेकर मेकअप तक सबका काफी ध्यान रखती हैं। त्योहारों में घर में कई काम होने की वजह से कई महिलाएं ब्यूटी पार्लर जाकर तैयार नहीं हो सकती। ऐसे में घर में खुद मेकअप करके आप स्टाइलिश और खूबसूरत नजर आ सकती हैं। अगर आप मेकअप को लेकर कन्फ्यूज हैं कि आखिर फेस्टिवल सीजन के लिए कौन से मेकअप बेस्ट रहेंगे तो हम आपको कुछ ऐसे मेकअप लुक्स के बारे में बताएंगे, जो आपको खूबसूरत लुक देने में मदद करेंगे और यह हमेशा ट्रेंड में बने रहते हैं। इन 3 ट्रेंडी मेकअप लुक्स की स्टेप बाय स्टेप गाइड को फॉलो करके आप अपने फेस्टिव सीज़न को और भी ज्यादा खास बना सकती हैं।
Also read: डबल चिन बिगाड़ देता है आपके चेहरे का लुक ? आजामाएं आसान मेकअप गाइड: Double Chin Makeup Tips
ग्लॉसी मेकअप लुक

फेस्टिव सीजन को खास बनाने के लिए इस मौके पर नेचुरल दिखने वाले ग्लॉसी मेकअप लुक को कॉपी कर सकती हैं। इसके लिए कुछ जरूरी बेसिक स्टेप्स को फॉलो करना जरूरी है।
स्टेप- 1
ग्लॉसी मेकअप लुक पाने के लिए सबसे पहले प्राइमर से शुरुआत करें, जिससे आपका मेकअप उतना ही शानदार दिखेगा, जितना कि उसका बेस जिस पर यह बना है। फिनिश लुक के लिए हाइड्रेटिंग प्राइमर लगाएं।
स्टेप-2
एक बड़े, सॉफ्स ब्रश से, माथे, नाक, गालों और चिन पर लूज फिनिशिंग पाउडर घुमाएं। ताकि मेकअप सेट हो जाए और लंबे समय तक चमक बनाए रखने के लिए एक्स्ट्रा ऑयल ऑब्जर्व हो सके।
स्टेप-3
चिकबोन्स पर और हेयरलाइन की ओर थोड़ा सा ब्लश फेस मेकअप घुमाएं। ब्रश की जगह आप अपनी उंगलियों का इस्तेमाल करके ज़्यादा पिगमेंट उठा सकती हैं।
स्टेप-4
सटल ग्लो और अपने होंठों को खूबसूरत दिखाने के लिए लिप्स पर पहले लिप बाम लगाएं और फिर लाइट शेड वाली किसी लिप कलर को अप्लाई करें। इसके बाद होंठों पर हाई शाइन वाले लिप्स ग्लॉस का उपयोग करें।
मैट मेकअप लुक
अगर आपको मैट मेकअप लुक पसंद है तो फेस्टिव सीजन के लिए आप इसे जरूर ट्राई करें। यह आपके चेहरे को मिनिमल लुक देने के साथ-साथ नेचुरल फ्रेश और ग्लोइंग लुक देने में भी काफी मदद करता है और ऑयली फेस वाली लड़कियों के लिए तो यह एकदम परफेक्ट मेकअप लुक है।
स्टेप-1
मेकअप करने से पहले अपने चेहरे को क्लीन करें और मॉइश्चराइज करने के बाद टोनर लगाना ना भूलें। यह जरूरी स्टेप्स कभी स्किप ना करें।
स्टेप-2
प्राइमर लगाना इसलिए जरूरी है ताकि मेकअप प्रोडक्ट्स आपके स्किनव पोर्स के अंदर ना घुस पाएं। यह आपकी स्किन को चिकना बेस प्रदान करता है और मेकअप को लॉन्ग लास्टिंग बनाए रखने में मदद करता है।
स्टेप-3
इस लुक को क्रिएट करने के लिए मैट फाउंडेशन और लूज पाउडर का इस्तेमाल करें, जो आपके मेकअप को मैट फिनिश लुक देगा।
स्टेप-4
मैट फिनिश लुक पाने के लिए लिक्विड लिपस्टिक का इस्तेमाल करना बेस्ट तरीका है। इससे आपके लिप्स मैटत और शार्प नजर आते हैं।
ड्यूई मेकअप लुक

यह लुक आपको फ्रेश, चमकदार फिनिश देने के साथ ही आपकी स्किन को हेल्दी बनाता है। यह एक ऐसी मेकअप टेक्निक है, जो मैट फिनिश के बजाय हाइड्रेटिंग और चमकदार फिनिश बनाने पर काम करती है। कुछ सही प्रोडक्ट्स और आसान स्टेप्स के साथ एक शानदार ड्यूई मेकअप लुक पा सकते हैं।
स्टेप -1
मेकअप लगाने से पहले अपनी स्किन को तैयार करना बहुत ज़रूरी है। एक अच्छा बेस आपके मेकअप लुक को बना या बिगाड़ सकता है। अशुद्धियों और एक्स्ट्रा ऑयल को हटाने के लिए सौम्य क्लींजर से शुरुआत करें। फिर त्वचा को सॉफ्ट बनाए रखने के लिए हाइड्रेटिंग मॉइस्चराइज़र का इस्तेमाल करें।
स्टेप -2
एक अच्छा प्राइमर आपके मेकअप के लिए एक चिकना कैनवास बना सकता है। किसी भी मेकअप के दौरान इस स्टेप को जरूर फॉलों करें।
स्टेप-3
परफेक्ट लुक के लिए, लिक्विड इल्यूमिनेटिंग फ़ाउंडेशन या टिंटेड मॉइस्चराइज़र चुनें। सॉफ्ट पिंक या कोरल क्रीम ब्लश का इस्तेमाल करें।
