छठ पूजा पर स्टेप बाय स्टेप ट्राई करें ये मेकअप लुक्स, पतिदेव भी कहेंगे 'जिया हो करेजा': Chhath Puja Makeup Looks
Chhath Puja Makeup Looks

Overview: छठ पूजा पर स्टेप बाय स्टेप ट्राई करें ये मेकअप लुक्स

आज हम आपको कुछ ट्रेंडी और क्लासी मेकअप लुक्स के बारे में बताएंगे और उन्हें स्टेप बाय स्टेप करने का पूरा तरीका भी बताएंगे। इस तरह से मेकअप करेंगी, तो आपके पतिदेव से लेकर आपकी नन्दें भी आपकी तारीफ करती नहीं थकेंगी। आइए जानें मेकअप का पूरा तरीका…

Chhath Puja Makeup Looks 2024: त्योहारों के सीजन में सबसे ज्यादा मुश्किल होता है अपने आउटफिट के साथ परफेक्ट मेकअप डिसाइड करना। अगर आप छठ पूजा के पर कैसा मेकअप करना है इसके बारे में सोच रही हैं, तो अब आपकी मुश्किल हल होने वाली है। छठ के मौके पर ट्रेडिशनल आउटफिट्स ही पहने जाते हैं।

ऐसे में आज हम आपको कुछ ट्रेंडी और क्लासी मेकअप लुक्स के बारे में बताएंगे और उन्हें स्टेप बाय स्टेप करने का पूरा तरीका भी बताएंगे। इस तरह से मेकअप करेंगी, तो आपके पतिदेव से लेकर आपकी नन्दें भी आपकी तारीफ करती नहीं थकेंगी। आइए जानें मेकअप का पूरा तरीका…

Also read: दिवाली पर रिक्रिएट करें Rakul Preet के ट्रेंडी मेकअप लुक्स, Step By Step जानें पूरा तरीका: Rakul Preet Makeup Look

सिंपल एंड बेसिक मेकअप लुक

स्टेप 1: सिंपल एंड बेसिक मेकअप हर ओकेजन के लिए बेस्ट है। इसके लिए प्राइमर और फाउंडेशन के साथ मेकअप शुरू करें।
स्टेप 2: आइब्रोज को शेप करें। आंखों पर मस्कारा और आई लाइनर अप्लाई करें। इसके बाद फेस पर ब्लश लगाएं।
स्टेप 3: साथ में बिंदी और अपने फेस के कलर के हिसाब से कोई भी न्यूड लिप शेड अप्लाई करें। आपका मेकअप लुक रेडी है।

मैट फिनिश मेकअप लुक

स्टेप 1: आजकल मैट फिनिश मेकअप लुक काफी ट्रेंड में हैं। साड़ी के साथ भी ये काफी अच्छा लगता है। सबसे पहले मैट फिनिश फाउंडेशन लगाएं।
स्टेप 2: आंखों पर स्मज्ड आई मेकअप इफैक्ट आजमाएं। पलकों को मस्कारा से सजाएं। आईब्रो को शेप दें।
स्टेप 3: गालों पर पीच कलर का ब्लश अप्लाई करें। इसके साथ ही न्यूड लिप शेड लगाएं।

नोमेकअप लुक

स्टेप 1: अगर आपको हैवी मेकअप लुक पसंद नहीं हैं, तो आप इस तरह के नोमेकअप को रिक्रिएट कर सकती हैं। इसके लिए फाउंडेशन लगाएं।
स्टेप 2: फेस को शार्प शेप देने के लिए कंट्यूरिंग करें। आंखों पर हल्का सा मस्कारा और काजल लगाएं। इसके बाद आइब्रोज को शेप करें।
स्टेप 3: लास्ट में लाल बिंदी और न्यूड लिप शेड अप्लाई करें। इसके साथ ही आपका मेकअप लुक कंप्लीट हो जाएगा।

ग्लिटर आई मेकअप लुक

स्टेप 1: आंखों पर ग्लिटर आई मेकअप लुक काफी ट्रेंड में है। इसे आप सूट या साड़ी किसी के भी साथ स्टाइल कर सकती हैं।
स्टेप 2: इसके लिए मैट फिनिश वाला अच्छी क्वालिटी का फाउंडेशन अप्लाई करें। फेस को कंट्यूर करें। आईब्रोज को शेप दें।
स्टेप 3: अब आंखों को सजाने के लिए गोल्डन कलर के साथ अपने आउटफिट के कलर का आई शैडो अप्लाई करें। साथ में विंग लाइनर लगाएं।
स्टेप 4: अब बिंदी और अपनी पसंद के न्यूड मैट लिपस्टिक के साथ लुक को पूरा कर लें।

स्मोकी आई मेकअप

स्टेप 1: छठ पूजा के खास मौके पर अगर आप अपनी खूबसूरती से सभी को घायल करना चाहती हैं, तो आपको इस तरह का स्मोकी आई मेकअप करना चाहिए।
स्टेप 2: बेस मेकअप करें। इसके बाद आंखों पर कंसीलर लगाएं। अब ब्लैक ग्लिटर आई शैडो के साथ आंखों पर स्मोकी आई मेकअप लुक को रिक्रिएट करें।
स्टेप 3: इसके साथ फेस को कंट्यूर करने के बाद ब्लश करें। अब लास्ट में मैट लिपस्टिक लगाएं।

मेरा नाम निक्की कुमारी है। मैं पिछले 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मैंने अब तक कई बड़े मीडिया हाउस के साथ फ्रीलांसर के तौर पर काम किया है। मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मुझे...