Overview: छठ पूजा पर पहनें ट्रेंडी साड़ियों के ये डिजाइन
अगर आप भी अब तक अपने लिए साड़ी सिलेक्ट नहीं कर पाई हैं, तो हम आज आपको साड़ियों के ऐसे ही कुछ ट्रेंडी और स्टाइलिश डिजाइन्स दिखाने वाले हैं, जिन्हें देखने के बाद आप छठ पर्व पर उन्हें ही पहनना चाहेंगी। आइए आपको दिखाते हैं छठ महापर्व के खास मौके के लिए ट्रेंडी साड़ी के लेटेस्ट डिजाइन्स…
Saree for Chhath Puja: त्योहारों के सीजन में सबसे ज्यादा मुश्किल होता है अपने लिए आउटफिट डिसाइड करना। दिवाली का त्योहार बीत चुका है। अब जल्दी ही उत्तर प्रदेश और बिहार का महापर्व छठ पूजा भी आने वाली है। इस दिन सोलह श्रृंगार का खास महत्व है। इस दिन ज्यादातर महिलाएं साड़ी ही पहनती हैं।
अगर आप भी अब तक अपने लिए साड़ी सिलेक्ट नहीं कर पाई हैं, तो हम आज आपको साड़ियों के ऐसे ही कुछ ट्रेंडी और स्टाइलिश डिजाइन्स दिखाने वाले हैं, जिन्हें देखने के बाद आप छठ पर्व पर उन्हें ही पहनना चाहेंगी। आइए आपको दिखाते हैं छठ महापर्व के खास मौके के लिए ट्रेंडी साड़ी के लेटेस्ट डिजाइन्स…
हॉट रेड इंब्रायड्री साड़ी
अगर इस छठ पर्व आप अपनी सासू मां की सबसे संस्कारी बहू बनना चाहकी हैं, तो आपको छठ पूजा के खास मौके पर लाल रंग की ये इंब्रायड्री साड़ी जरूर स्टाइल करनी चाहिए। इस लाल साड़ी में आप पूरे छठ घाट पर सबसे अलग और खूबसूरत नजर आने वाली हैं। इसके साथ गोल्ड जूलरी स्टाइल करके आपकी खूबसूरती में चार-चांद लग जाएंगे। साथ में लाइटवेट ग्लिटर मेकअप आपके लुक को कंप्लीट कर देगा।
हैवी पिंक बॉर्डर साड़ी विद डिजाइनर ब्लाउज
पूजा-पाठ में पिंक कलर पहनने का अपना ही मजा है। अगर आप इस खास दिन पर सबसे अलग और खूबसूरत दिखना चाहती हैं, तो आपको श्वेता तिवारी जैसी ये स्टाइलिश हैवी पिंक बॉर्डर साड़ी रिक्रिएट करनी चाहिए। इसे पहनकर आप चांद से भी ज्यादा खूबसूरत दिखेंगी। इसके साथ आप भी इस तरह का झुमर स्लीव वाला ब्लाउज स्टाइल कर सकती हैं। इसे पहनकर जब तैयार होंगी, तो आपके पतिदेव भी आपकी नजर उतारते रह जाएंगे।
सीक्वेन वर्क लैवेंडर नेट साड़ी
अगर इस छठ पूजा पर आप सबसे स्टाइलिश और क्लासी दिखना चाहती हैं, तो आपको अपने कलेक्शन में इस तरह की नेट साड़ी विद सीक्वेन वर्क को शामिल करना चाहिए। ये बहुत ही प्यारी लगती हैं। अगर आप नई बहू हैं, तो अपने पहले छठ पर्व पर आप इसे पहनकर अपने स्टाइल का जादू दिखा सकती हैं। इसके साथ जूलरी और लाइटवेट मेकअप आपके लुक में चार-चांद लगा देगा।
ट्रेडिशनल ऑरेंज बनारसी साड़ी
अगर आप त्योहार पर अपने ट्रेडिशन से जुड़ी रहना चाहती हैं, तो आपके लिए ऑरेंज कलर की ये बनारसी साड़ी बेस्ट रहेगी। इसके साथ टेंपल गोल्ड जूलरी स्टाइल करके, तो आप किसी महारानी से कम नहीं लगेंगी। इसे आपको जरूर ट्राई करना चाहिए।
बनारसी लाल साड़ी
छठ पूजा के मौके पर लाल रंग की बनारसी साड़ी पहनकर आप बिजलियां गिरा सकती हैं। इसे पहनकर आप बहुत ही खूबसूरत और ट्रेडिशनल नजर आ सकती हैं। इसके साथ ट्रेडिशनल मेकअप लुक और जूलरी स्टाइल जरूर करें। साथ में गजरा बन आपके लुक में क्लास एड कर देगा। इस सिंपल और सोबल लुक को देखकर आपके फैमिली वाले भी आपकी तारीफें करते नहीं थकेंगे। खास त्योहारों के लिए बनारसी साड़ी वाला ये लुक बेस्ट है।
