छठ पूजा पर ट्रेडिशनल लुक के लिए पहनें ये साड़ियां : Chhath Puja Sarees
अगर आप छठ के खास मौके पर साड़ी पहनने का सोच रही हैं, तो हम आपको कुछ ऐसे साड़ी डिज़ाइन के बारे में बताने वाले हैं, जिसे आप आसानी से कैरी कर सकती हैं।
Chhath Puja Saree Designs: आस्था का महापर्व छठ 5 नवंबर से शुरू हो गया है। इस त्योहार की तैयारी दिवाली के बाद से ही शुरू हो जाती है। इस पर्व में छठ व्रती उगते और डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर उनकी आराधना करती हैं। यह व्रत खासतौर पर घर में सुख, शांति और समृद्धि के लिए किया जाता है। इस शुभ मौके पर महिलाएं ज्यादातर साड़ी ही पहनना पसंद करती हैं। अगर आप छठ के खास मौके पर साड़ी पहनने का सोच रही हैं, तो हम आपको कुछ ऐसे साड़ी डिज़ाइन के बारे में बताने वाले हैं, जिसे आप आसानी से कैरी कर सकती हैं।
Also read: छठ पूजा में क्या-क्या नहीं खाना चाहिए?: Chhath Puja 2024
बनारसी साड़ी
फेस्टिवल में बनारसी साड़ी पहनने का ट्रेंड बहुत तेजी से बढ़ा है। यह आपको एथनिक के साथ-साथ रॉयल लुक भी देता है। बनारसी साड़ी सलेक्ट करते समय इस बात का ध्यान रखें कि कलर का भी सलेक्शन सही होना चाहिए। पूजा के लिए आप रेड, येलो या ग्रीन कलर को पसंद कर सकती हैं। यह कलर पूजा के हिसाब से बेहद शुभ माने जाते हैं। इन साड़ियों में गोल्डन बॉर्डर देखने में काफी खूबसूरत लगते है।
चंदेरी साड़ी
महिलाओं पर चंदेरी कलर की लाल साड़ी बेहद खूबसूरत लगती है। यह साड़ी छठ पूजा जैसे मौकों के लिए बिल्कुल परफेक्ट है। लाल और नारंगी रंग छठ पूजा के लिए शुभ माने जाते हैं। यह आपको स्टाइलिश और आकर्षक बनाता है। मार्केट में आपको ऐसी कई चंदेरी साड़ियां मिल जाएगी, जिसमें हैवी वर्क नहीं होता है और छठ जैसे कठिन पर्व के दौरान आप ऐसी साड़ियां आसानी से पहन पाएंगी।
शिफॉन और जॉर्जेट साड़ी
शिफॉन साड़ियां हमेशा से कैरी करने में काफी अच्छी रहती है। इनको पहनना भी आसान होता है और यह ग्लैमरस लुक भी देती है। फेस्टिवल में जॉर्जेट की साड़ियां भी काफी फबती हैं, उन्हें पहनना और कैरी करना दोनों ही आसान होता है। छठ जैसे कठिन पर्व में आप इन हल्की साड़ियों को पहनकर काफी खूबसूरत लगेंगी।
लहरिया साड़ी
लहरिया साड़ी में ढेरों तरह की वैरायटी आपको बाजार में मिल जाएगी। छठ पर्व में लाइट वेट लहरिया साड़ी पहनकर आप ट्रेडिशनल लुक भी पा सकती हैं और आराम भी महसूस कर सकती हैं। इस तरह की साड़ी में आप पीला, हरा, लाल, गुलाबी किसी भी तरह के रंग का चुनाव करें। इनके बॉर्डर पर अगर लेस लगी रहे तो वो देखने में अधिक खूबसूरत लगता है।
बूटी कढ़ाई साड़ी
छठ करने वाली महिलाएं बूटी कढ़ाई वाली साड़ी से खुद को स्टाइल कर सकती है। यह देखने में भले ही भारी लगता है, लेकिन, यह पहनने में बहुत आरामदायक होता है। शुभ अवसर के लिए आप चाहें तो हरे, लाल या येलो कलर की बूटी कढ़ाई वाली साड़ी पहन सकती हैं।
प्रिंट्स वाली साड़ियां
महिलाओं के बीच इन दोनों प्रिंट्स वाली साड़ियां काफी पसंद की जाती है। खास तौर पर मिथिला पेंटिंग वाली साड़ियों की काफी डिमांड है। आप छठ पूजा में इस तरह के प्रिंट्स वाली साड़ी पहन सकती हैं। यह काफी हल्के फैब्रिक के होते हैं। जिस वजह से पूरे पूजा के दौरान आपको आराम मिलेगा। इन साड़ियों को आप गोल्डन ज्वेलरी के साथ भी स्टाइल कर सकती हैं।
