Minimal Jewellery: आजकल की लड़कियां अपनी शादी और अन्य रस्मों में बहुत ज्यादा हेवी ज्वेलरी पहनना पसंद नहीं करतीं। ऐसे में उन्हें इस तरह की मिनिमल ज्वेलरी काफी पसंद आती है। एक नजर डालिए ‘कुशल्स फैशन ज्वेलरी के नए कलेक्शन पर।
Also read: शादी के बाद लड़कियां पति से क्या-क्या बातें छिपाती हैं
ब्राइडल ज्वेलरी सेट
ये एक कम्प्लीट ब्राइडल ज्वेलरी सेट है जिसमें चोकर और रानी हार दोनों है। पेस्टल कलर के लहंगे के साथ ये ज्वेलरी सेट बेस्ट है।
हथफूल के साथ चोकर
दुलहन अपने हल्दी लुक में हथफूल के साथ इस वाले इस चोकर सेट को पहनकर खूबसूरत दिख सकती हैं।
एमराल्ड डायमंड सेट
अगर आप ट्रेंड को फॉलो करती हैं तो एमराल्ड के साथ डायमंड वाले इस सेट और मैचिंग इयररिंग पहनें।

रॉयल एमराल्ड सेट
वेस्टर्न कपड़ों में रॉयल लुक देने के लिए ये डबल लेयर हैवी एमराल्ड सेट एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।
रेड स्टोन विद डायमंड
डैंगलर्स के साथ डायमंड और रेड स्टोन वाले इस नेकपीस को आप साड़ी या लहंगे के अलावा वेस्टर्न कपड़ों पर भी पहन सकती हैं।
कुंदन ज्वेलरी सेट
अगर आप कुंदन के साथ कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं तो इस कम्प्लीट ज्वेलरी सेट को पहनकर खूबसूरत दिख सकती हैं।
मॉर्डन रानी हार
कुछ हल्का लेकिन प्रभावी पहनना है तो इस मॉर्डन रानी हार को मैचिंग झुमकों के साथ पहन सकती हैं।
सौजन्य : कुशल्स फैशन ज्वेलरी
