Alia Bhatt and Kareena Kapoor
Alia Bhatt and Kareena Kapoor Credit: Instagram/Alia Bhatt/Kareena Kapoor

Minimal Jewellery Trends: क्या आप जानती हैं कि यह समय भारी गहनों नहीं, बल्कि मिनिमल और लाइटवेट जूलरी का है? ऐसा सिर्फ रोजाना पहनने वाले गहनों के साथ नहीं है बल्कि शादी-पार्टी में पहनने वाले गहने भी लाइटवेट ही चलन में हैं। ये सुंदर तो दिखते ही हैं, ग्लैमरस लुक भी देते हैं। इस सीजन में किस तरह की मिनिमल जूलरी चलन में हैं, आइए जानते हैं।

Minimal Jewellery Trends -Diamond pendant by dishisjewels.com
Diamond pendant by dishisjewels.com Credit: dishisjewels.com

डायमंड पेंडेंट खूबसूरत, एलीगेंट और कॉन्टेंपररी लुक देते हैं। इस तरह के खूबसूरत पीसेज को रोजाना भी पहना जा सकता है। इनकी खास बात यह है कि ये किसी भी तरह की ड्रेस के साथ मैच कर जाएंगे। आपको मीटिंग में जाना हो या कैजुअल आउटिंग के लिए दोस्तों के साथ, इस तरह के हल्के डिजाइन वाली जूलरी प्यारा और खूबसूरत लुक देती है।  

Pendant necklace
Pendant necklace by palmonas.com Credit: palmonas.com

यदि आप अपने लिए कोई ऐसी मिनिमलिस्ट जूलरी ढूंढ रही हैं जिसे आप त्योहारों पर भी पहन सकें तो इस तरह का पेंडेंट नेकलेस परफेक्ट है। यह मॉडर्न और ट्रेडिशनल दोनों तरह की ड्रेसेज के साथ मैच कर जाएगा। आप इन्हें रोजाना भी पहन सकती हैं और खास मौकों पर भी ये सुंदर लगते हैं। 

Sleek necklace
Sleek necklace by rosywine.in Credit: rosywine.in

यदि आपको स्टेटमेंट पीसेज पसंद हैं, तो इस तरह का स्लीक और सटल नेकलेस आपके लिए है। यह मिनिमल लुक में होने के बावजूद आपको बोल्ड लुक देगा। यदि आपको सिम्पल लुक वाली लग्जरियस जूलरी से प्यार है, तो आपको इस तरह के स्लीक और सटल नेकलेस पहनने चाहिए। 

Minimal earrings
Minimal earrings by dhora_india Credit: Instagram/dhora_india

यदि आपको डिफरेंट तरह की जूलरी पसंद है, तो आपको इस तरह की इयररिंग्स ट्राई करनी चाहिए। ये एस्थेटिक चार्म भी देते हैं और ट्रेडिशनल क्राफ्टमैनशिप वाले लुक में हैं। आपको इस तरह की इयररिंग्स  ज्योमेट्रिक शेप से लेकर इंट्रिकेट डीटेलिंग डिजाइन में मिल जाएंगी। इनकी खासियत है कि ये जूलरी पीसेज किसी भी आउटफिट में सटल टच ऐड करते हैं।   

Silver ring
Silver ring by Giva.co Credit: Giva.co

यदि आपकी पसंद सिल्वर जूलरी है और साथ ही सटल भी तो इस तरह के सिल्वर रिंग सुंदर लगेंगे। ये बजट में मिलते हैं और स्टाइलिश भी दिखते हैं। आप इन बजट फ़्रेंडली सिल्वर रिंग्स को गिफ्ट में भी दे सकती हैं। सिल्वर मटीरियल में आपको रिंग, इयररिंग, नेकलेस, ब्रेसलेट जैसे कई ऑप्शन मिल जाएंगे। अब कई ब्रांड्स भी हैं, जो ट्रेंडी और स्टाइलिश सिल्वर जूलरी बेचते हैं।  

Golden bracelet
Golden bracelet by thejewelbox.in Credit: thejewelbox.in

यदि आपकी पसंद क्लासी, शीक और वर्सेटाइल पीसेज हैं, तो आपके पास एक गोल्डन ब्रेसलेट जरूर होना चाहिए। ये हर तरह की ड्रेस के साथ मैच कर जाते हैं और स्टाइलिश भी दिखते हैं। गोल्डन ब्रेसलेट की खास बात है कि इसे आप हर तरह की वेसत्रण ड्रेस के साथ पहन सकती हैं। ये आपके वेस्टर्न ड्रेसेज में ग्लैमर का टच ऐड करते हैं। 

Silver bracelet
Silver bracelet by blinglane.com Credit: blinglane.com

यदि आपको स्मार्ट और लाइटवेट जूलरी पसंद है, तो सिल्वर ब्रेसलेट एक स्मार्ट चॉइस है। ये सटल लुक देने के साथ ग्लैमरस भी दिखते हैं और इसकी खास बात यह है कि आप इसे जीन्स, गाउन, मैक्सी ड्रेस किसी के साथ भी कैरी कर सकती हैं।

स्पर्धा रानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज ने हिन्दी में एमए और वाईएमसीए से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। बीते 20 वर्षों से वे लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट लेखन में सक्रिय हैं। अपने करियर में कई प्रमुख सेलिब्रिटीज़ के इंटरव्यू...