Minimal Jewellery Trends: क्या आप जानती हैं कि यह समय भारी गहनों नहीं, बल्कि मिनिमल और लाइटवेट जूलरी का है? ऐसा सिर्फ रोजाना पहनने वाले गहनों के साथ नहीं है बल्कि शादी-पार्टी में पहनने वाले गहने भी लाइटवेट ही चलन में हैं। ये सुंदर तो दिखते ही हैं, ग्लैमरस लुक भी देते हैं। इस सीजन में किस तरह की मिनिमल जूलरी चलन में हैं, आइए जानते हैं।
डायमंड पेंडेंट

डायमंड पेंडेंट खूबसूरत, एलीगेंट और कॉन्टेंपररी लुक देते हैं। इस तरह के खूबसूरत पीसेज को रोजाना भी पहना जा सकता है। इनकी खास बात यह है कि ये किसी भी तरह की ड्रेस के साथ मैच कर जाएंगे। आपको मीटिंग में जाना हो या कैजुअल आउटिंग के लिए दोस्तों के साथ, इस तरह के हल्के डिजाइन वाली जूलरी प्यारा और खूबसूरत लुक देती है।
पेंडेंट नेकलेस

यदि आप अपने लिए कोई ऐसी मिनिमलिस्ट जूलरी ढूंढ रही हैं जिसे आप त्योहारों पर भी पहन सकें तो इस तरह का पेंडेंट नेकलेस परफेक्ट है। यह मॉडर्न और ट्रेडिशनल दोनों तरह की ड्रेसेज के साथ मैच कर जाएगा। आप इन्हें रोजाना भी पहन सकती हैं और खास मौकों पर भी ये सुंदर लगते हैं।
स्लीक नेककलेस

यदि आपको स्टेटमेंट पीसेज पसंद हैं, तो इस तरह का स्लीक और सटल नेकलेस आपके लिए है। यह मिनिमल लुक में होने के बावजूद आपको बोल्ड लुक देगा। यदि आपको सिम्पल लुक वाली लग्जरियस जूलरी से प्यार है, तो आपको इस तरह के स्लीक और सटल नेकलेस पहनने चाहिए।
इयररिंग्स

यदि आपको डिफरेंट तरह की जूलरी पसंद है, तो आपको इस तरह की इयररिंग्स ट्राई करनी चाहिए। ये एस्थेटिक चार्म भी देते हैं और ट्रेडिशनल क्राफ्टमैनशिप वाले लुक में हैं। आपको इस तरह की इयररिंग्स ज्योमेट्रिक शेप से लेकर इंट्रिकेट डीटेलिंग डिजाइन में मिल जाएंगी। इनकी खासियत है कि ये जूलरी पीसेज किसी भी आउटफिट में सटल टच ऐड करते हैं।
सिल्वर रिंग

यदि आपकी पसंद सिल्वर जूलरी है और साथ ही सटल भी तो इस तरह के सिल्वर रिंग सुंदर लगेंगे। ये बजट में मिलते हैं और स्टाइलिश भी दिखते हैं। आप इन बजट फ़्रेंडली सिल्वर रिंग्स को गिफ्ट में भी दे सकती हैं। सिल्वर मटीरियल में आपको रिंग, इयररिंग, नेकलेस, ब्रेसलेट जैसे कई ऑप्शन मिल जाएंगे। अब कई ब्रांड्स भी हैं, जो ट्रेंडी और स्टाइलिश सिल्वर जूलरी बेचते हैं।
गोल्डन ब्रेसलेट

यदि आपकी पसंद क्लासी, शीक और वर्सेटाइल पीसेज हैं, तो आपके पास एक गोल्डन ब्रेसलेट जरूर होना चाहिए। ये हर तरह की ड्रेस के साथ मैच कर जाते हैं और स्टाइलिश भी दिखते हैं। गोल्डन ब्रेसलेट की खास बात है कि इसे आप हर तरह की वेसत्रण ड्रेस के साथ पहन सकती हैं। ये आपके वेस्टर्न ड्रेसेज में ग्लैमर का टच ऐड करते हैं।
सिल्वर ब्रेसलेट

यदि आपको स्मार्ट और लाइटवेट जूलरी पसंद है, तो सिल्वर ब्रेसलेट एक स्मार्ट चॉइस है। ये सटल लुक देने के साथ ग्लैमरस भी दिखते हैं और इसकी खास बात यह है कि आप इसे जीन्स, गाउन, मैक्सी ड्रेस किसी के साथ भी कैरी कर सकती हैं।
