मिरर को इंटीरियर के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है।
बेडरूम, लिविंग रूम, बाथरूम से लेकर एंट्रेस डोर तक में मिरर लगाकर इंटीरियर में निखार लाया जा सकता है।
Mirror Decor: अगर आप सोचते हैं कि घर में मिरर केवल ड्रेसिंग टेबल या केवल ऐसी जगह पर लगाया जाता है जहां आपको रेडी होना हैं, तो ऐसा नहीं है। घर के इंटीरियर में मिरर का एक अहम रोल हो सकता है और इसके सही प्लेसमेंट और सटीक वैराइटी से इंटीरियर में चार चांद लग सकते हैं। आप ग्लैमरस मिरर या डेकोरेटिव मिरर से घर का इंटीरियर निखार सकते हैं। मिरर डेकोर वैसे भी इंटीरियर के क्षेत्र में अभी चलन में हैं।
किसी समय में लिविंग रूम में मिरर इफेक्ट के बारे में कोई सोचता भी नहीं था, लेकिन आज लिविंग रूम में ग्लैमरस मिरर कई शो पीस की जगह ले सकता है।
मिरर भी कमरे को रोशन करते हैं जिससे वह स्पेस हल्की और हवादार दिखती है। यह स्पेस इल्यूज़न पैदा करने के लिए भी शानदार तरीके से इस्तेमाल किया जाता है, इसलिए एक छोटा कमरा भी वास्तव में मिरर के इस्तेमाल से बड़ा दिखता है।
कई तरह के पैटर्न, मटेरियल के बने मिरर ग्लास जैसे मोजेक और स्टेल वर्क, स्टेल ग्लास, वेनेशन मिरर, कट ग्लास वर्क, हैंड पेंटिंग वर्क और मुगल आर्ट कई लोगों की पसंद बने हुए हैं। हालांकि राउंट या स्क्वेयर फ्रेम वाले मिरर सबसे ज्यादा पसंद किए जाते हैं।
रूम एंट्रेंस हो या फिर कोई कॉर्नर वॉल वहां आप राउंड डेकोरेटिव मिरर लगा सकते हैं।

यही नहीं कई बार सिम्पल फ्रेम वाला राउंड मिरर भी व्हाइट वॉल पर एलिगेंट लुक देता है और आपको इंटीरियर के बारे में ज़्यादा नहीं सोचना पड़ता है। लेकिन अगर आप राउंड, स्क्वेयर या रेक्टेंगल फ्रेम वाले मिरर से बोर हो चुके हैं तो अमीबा शेप मिरर ट्राय कर सकते हैं। इसे देखकर किसी की भी नज़र इस पर टिक जाएगी और आपसे ज़रूर पूछेंगे – “ये कहाँ से लेकर आए।”
वहीं कुछ हटकर इंटीरियर चाहते हैं तो आप किसी भी पैटर्न के शो पीस में मिरर लगवा सकते हैं। जैसे यहां चश्मे के पैटर्न के इस मिरर के साथ किया गया है।
अब ये आपकी क्रिएटिविटी है कि आप किस तरह के स्टफ़ में मिरर इंस्टॉल करना चाह रहे हैं।

अब अगर आपकी टीनएजर प्रिंसेस अपने रूम इंटीरियर के बारे में सोच रही हैं या फिर आप खुद अपने रूम को क्वीन के रूम का टच देना चाहती हैं, तो फ्लोरल मिरर यह बखूबी काम कर सकता है। फ्लोरल पैटर्न के मिरर को बेडरूम में लगाना कमाल का फैसला हो सकता है और यह आँखों को भी सुकून देने का काम करेगा।

हालाँकि अपने ड्रेसिंग टेबल को थोड़ा अलग टच देने का सोच रहे हैं, तो उसमें एलईडी लगवा सकते हैं। यह आपको रूम को रोमांटिक माहौल बनाने में भी मदद करेगा।

वॉल मिरर में कुछ इस तरह से डेकोर मिरर आप लगवा सकते हैं जो कि मिरर वॉल स्टिकर है यानी कम खर्चें में आप मिरर डेकोर का आकर्षक लुक पा सकते हैं। हालांकि आप वॉल स्टिकर जैसे मिरर पैटर्न को उभार के साथ इंस्टॉल कर सकते हैं।

वॉशरूम एरिया में भी अगर आप मिरर लगवा रहे हैं तो रेग्यूलर मिरर की जगह रोप मिरर पैटर्न लें। अब भले ही राउंड सिम्पल मिरर होगा तो भी हैंगिंग रोप मिरर के कारण वह ट्रेंडी लगेगा।

ग्रीन रूम या अपने वार्डरोब एरिया में वॉल मिरर या ड्रेसिंग मिरर की बजाए या इसके अलावा स्टैंडिंग मिरर भी रख सकते हैं। यह फुल लेंथ लुक देखने के लिए परफेक्ट है और कई वैराइटी में मिल सकते हैं।

कमाल की बात तो यह है कि यह स्टैंडिग मिरर ड्रेसिंग टेबल के रूम में भी मौजूद हो सकते हैं जिसमें आप अपने ब्यूटी प्रोडक्ट और मेकअप किट्स रख सकें।