मिरर से यूं सजाएं अपना बेडरूम

इससे पूरे रूम का लुक एकदम शानदार लगेगा और आपको देखकर खुशी भी महसूस होगी।mii

Bedroom Mirror Ideas: घर को खूबसूरती से सजाना किसे नहीं पसंद। इसके लिए बाजारों में एक से बढ़कर एक खूबसूरत होम डेकोर सामान मिल जाते है। घर को अलग-अलग तरह के स्टाइलिश मिरर से डेकोरेट करने का ट्रेंड भी आजकल काफी जोरों पर है। बाजार में एक से बढ़कर एक स्टाइलिश मिरर मिल रहे है, जिनसे आप अपने घर के हर कोने को सजा सकते है और आपका घर भी यूनिक लगेगा। जी हां, अब आईना सिर्फ चेहरा देखने के काम नहीं आता, बल्कि अब ये इंटीरियर डेकोरेशन का हिस्सा बन गया है। मार्डन इंटीरियर डेकोरेशन में मिरर से सजी दीवारों की अलग ही अहमियत होती है। चलिए आपको बताते है बेडरूम मिरर डेकोरेशन के कुछ यूनिक आइडियाज़।

बिग साइज मिरर

अगर छोटे कमरे को स्पेशियस लुक देना चाहते हैं तो बड़े आकारवाले आईने लगाएं। इससे पूरे रूम का लुक एकदम शानदार लगेगा और आपको देखकर खुशी भी महसूस होगी।

फ्रेम मिरर

अगर एक्सपेरिमेंट करना चाहते हैं, तो फ्रेम वाले मिरर से सजावट करें। इस तरह के मिरर से रूम में रॉयल लुक आएगा। अब फ्रेम कैसी होनी चाहिए, ये आपकी पसंद पर निर्भर करता है।

मिरर आर्टवर्क

इसके अलावा आप अलग-अलग शेप्स, पैटर्न और स्टाइल वाले मिरर का आर्टवर्क बनाकर दीवारों पर लगाएं। इससे खूबसूरत कुछ नहीं है।

कोलाज स्टाइल

कोलाज स्टाइल मिरर भी आपकी दीवारों को यूनिक लुक देगा। खराब व पुराने शीशे से घर की सजावट करने की बजाए उसे फूलों से डेकोरेट करके लगाएं।

बेडरूम के लिए मिरर

अगर आपका बेडरूम छोटा है और आप इसे स्पेशियस लुक देना चाहती है, तो इसके लिए आप मिरर का इस्‍तेमाल कर सकती हैं। बेडरूम में मिरर लगाने से यह स्पेशियस दिखेगा और साथ ही एलीगेंट लुक भी देगा। मिरर से बेडरूम में लाइट का रिफलेक्शन बढ़ेगा और कमरा ग्लैमरस लगेगा। बेड के दोनों तरफ पर रखें लैंप शैड के आसपास स्मॉल साइज के मल्टीपल मिरर लगाकर आप बेडरूम को स्मार्ट लुक दे सकती हैं।

आप अपनी पसंद और बजट के अनुसार मिरर के डिजाइन, फ्रेम और साइज का सिलेक्‍ट करें। मिरर के साथ कुछ अलग से एक्सपेरिमेंट भी कर सकती हैं, जैसे- मिरर वाले वॉर्डरोब लगवा सकती हैं।

मेटल गोल्डन लीफ डिज़ाइन मॉडर्न आर्ट मिरर

यह राउन्ड शेप का फ्रेम किया हुआ आर्ट मिरर है, जिसे दीवार पर लगाया जा सकता है। यूं तो यह फोयर एरिया के लिए परफेक्ट है लेकिन आप इसे लिविंग रूम डाइनिंग एरिया और बेडरूम में भी लगा सकते हैं। यह ट्रेंडी लुक वाला डेकोरेटिव वॉल मिरर है। यह हाई क्वालिटी फ्लोटिंग अनील्ड ग्लास से बना है, जिससे रियल एचडी इमेजिंग लुक मिलता है। इस पर हाई क्वालिटी कोटिंग की हुई है, जिसकी वजह से इस पर जंग नहीं लगता है।

फर्नीचर के ऊपर लगाएं मिरर

फर्नीचर के ऊपर मिरर को ऐसे लगाना चाहिए, जिससे लाइट रिफ़लेक्‍ट हो और पूरा कमरा रोशन हो जाए। अगर आप इसे खिड़की के सामने रखेंगे, तो और अच्‍छा है। इससे कमरे में उजाला बना रहेगा और कमरा बड़ा दिखाई देने लगेगा। वैसे इसे फर्नीचर से चार से आठ इंच ऊपर लटकाने की सलाह दी जाती है। अगर छत ऊंची है, तो इसे और ऊंचा लटका सकते हैं, लेकिन ध्‍यान रखें कि 8 इंच से ज्‍यादा ऊपर फिट न करें।

इन सब तरीकों से आप कर सकते है घर की खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए मिरर का इस्तेमाल।

Leave a comment