anthurium plant
anthurium plant

लिविंग रूम के लिए बेस्ट है एंथुरियम प्लांट, इस तरह से करें देखभाल : Anthurium Plants

एंथुरियम घर में लगाने के लिए एक बहुत ही अच्छा पौध माना जाता है, बशर्ते आपको पता हो कि इनकी देखभाल कैसे करनी है। 

Anthurium Plants: एंथुरियम एक बहुत ही ख़ूबसूरत और उपयोगी पौधा है। जिसकी वजह से इसे हर कोई अपने घर और दफ़्तर में लगाना पसंद करता है। आप भी इसे अपने घर और दफ़्तर में लगा सकते हैं। इस पौधे के लगाने भर से आपके घर अथवा दफ़्तर के माहौल में शांति और जीवंतता बढ़ जाएगी। यह देखने में काफ़ी ख़ूबसूरत होता है और इस पर चमकीले मोमी पत्ते और कुदाल के आकार के फूल लगते हैं। इस पौधे की पत्तियाँ रंगीन और बड़े फूलों की तरह की होती हैं जो इस पौधे की ख़ूबसूरती को और भी ज़्यादा बढ़ा देती है। एंथुरियम घर में लगाने के लिए एक बहुत ही अच्छा पौध माना जाता है, बशर्ते आपको पता हो कि इनकी देखभाल कैसे करनी है। 

Also read: घर में कैसे लगाएं तेज पत्ते का पौधा, किन-किन चीजों का ख्याल रखना जरूरी है?

Information About Anthurium Plants

एंथुरियम पौधों की एक ऐसी प्रजाति से आता है जिसमें लगभग 1,000 पौधों की प्रजातियाँ मौजूद हैं। एंथुरियम को कुछ लोग लेसलीफ़ पौधे और फ्लेमिंगो फूल के नाम से भी जानते हैं। यह पौधा अपने सुंदर फूलों और आकर्षक पत्तियों के लिए जाना जाता है। इसलिए, ये जहां भी होता है उस जगह की ख़ूबसूरती को बढ़ा देता है। यह आपके रहने की जगह को हफ़्तों तक रंग-बिरंगा बनाए रखते हैं। एंथुरियम के पौधे साल भर चमकीले हरे, चमकदार पत्ते भी देते हैं। इससे भी अच्छी बात यह कि ये बेहतरीन घरेलू पौधे हैं और गमलों में भी खुश रहते हैं। जब मौसम गर्म हो जाए तो आप पौधों को बाहर ले जा सकते हैं।

एंथुरियम के पौधे बहुत ही आसानी से गमलों में भी पनप जाते हैं जिसकी वजह से लोग इन्हें अपने घर के भीतर लगाना पसंद करते हैं। आप भी यदि इस पौधे को अपने घर के अंदर लगाने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको कुछ जरुरी बातों का ख़्याल रखना होगा। जिसमें सबसे पहला है कि सही गमलों का चुनाव। इसके लिए आपको एक ऐसा गमला चुनना होगा जो आपके पौधे के लिए सही और उपयुक्त हो। कई बार गमले का आकर बहुत ज़्यादा छोटा अथवा बहुत ज़्यादा बड़ा हो जाता है जिसकी वजह से कई तरह की समस्यायें उत्पन्न हो जाती हैं जो पौधे के सही विकास के लिए ठीक नहीं है। साथ ही साथ इस बात का भी ख़्याल रखें कि ये गमले देखने में भी आकर्षक हो। 

Using Potting Mix

एंथुरियम के लिए आपको प्राकृतिक मिट्टी के बजाय मिट्टी रहित पॉटिंग मिक्स में पौधे लगाने चाहिए। ये मिक्स विशेष रूप से जल निकासी, वायु संचार और कंटेनर पौधों को सहारा देने के लिए डिज़ाइन किए गए होते हैं। एंथुरियम के पौधों को ऐसा मिश्रण पसंद होता है जो अच्छी तरह से पानी को सोख ले लेकिन उसके भीतर की नमी को बरकरार रखे। इसके लिए पीट मॉस या कोको कॉयर पर आधारित पॉटिंग मिक्स अच्छे से काम करते हैं। इनमें आप कुछ अतिरिक्त परलाइट या पाइन छाल के टुकड़े भी मिला सकते हैं, यह पौधे के लिए और भी अच्छा रहेगा।  

Proper Lighting

किसी भी पौधे के सही विकास के लिए जितनी जरुरी मिट्टी होती है उतनी ही जरुरी होती है उनके लिए सही पर्कस और पानी की व्यवस्था। इन पौधों को एक ऐसी जगह पर रखें जहां पर इनको अच्छी तरह से धूप और हवा मिल सके। अच्छी धूप और सही मात्रा में पानी पाकर यह पौधे और भी ख़ूबसूरत हो जाते हैं। 

संजय शेफर्ड एक लेखक और घुमक्कड़ हैं, जिनका जन्म उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में हुआ। पढ़ाई-लिखाई दिल्ली और मुंबई में हुई। 2016 से परस्पर घूम और लिख रहे हैं। वर्तमान में स्वतंत्र रूप से लेखन एवं टोयटा, महेन्द्रा एडवेंचर और पर्यटन मंत्रालय...