पौधे घर को सुंदर बनाने के साथ हमें सकारात्मक ऊर्जा भी देते हैं
गमले में लगे ये पौधे तरह तरह के रंग और आकर में आते हैं जो आपके काम करने की जगह को बहुत ही सुंदर बना देते हैं।
Plants Decor Ideas: पेड़ पौधे हमारे आसपास के वातावरण को ही नहीं बल्कि हमारे मन को भी प्रभावित करते हैं। यह हमारे घर को सुंदर बनाने के साथ हमें सकारात्मक ऊर्जा भी देते हैं। यही कारण है कि लोग अपने घर अथवा दफ़्तर में पेड़ पौधे लगाना पसंद करते हैं। अपनी मेज को गमले में लगे पौधों से सजाना पंसद करते हैं। गमले में लगे ये पौधे तरह तरह के रंग और आकर में आते हैं जो आपके काम करने की जगह को बहुत ही सुंदर बना देते हैं। गमलों में लगे पौधों से घर की मेज को को सजाना आजकल बहुत ही ज़्यादा चलन में है क्योंकि यह एक पर्यावरण के अनुकूल और काफ़ी किफायती तरीका है। लेकिन इसके लिए आपको कुछ ज़रूरी बातों का ध्यान रखना होगा।
गमलों में लगे पौधों का चुनाव

1. रसीले पौधे – रसीले पौधे टेबल की सजावट के लिए बहुत ही सही माने जाते हैं क्योंकि यह कई आकार और रंगों में आते हैं। जिससे घर की ख़ूबसूरती बढ़ती है। रसीले पौधे की ज़्यादा देखभाल की ज़रूरत नहीं होती है, इनका रखरखाव भी कम होता है। इसे कोई भी आसानी से अपने घर में लगा सकता है।
2. जड़ी बूटियां – जड़ी बूटियां स्वास्थ्य की दृष्टि से काफ़ी उपयोगी होने के साथ घर के माहौल को भी सकारात्मक बनाने का काम करती हैं। इससे भी ज़रूरी बात यह कि तुलसी, अजवायन और पुदीना जड़ी-बूटियों को छोटे-छोटे गमलों में भी बहुत आसानी से उगाया और अपनी मेज पर रखा जा सकता है।
3. ऑर्किड – ऑर्किड को ख़ूबसूरती के दृष्टि से देखना ज़्यादा सही रहेगा क्योंकि इसके फूल बहुत ही सुंदर और ख़ुशबूदार होते हैं। यह अपने आसपास के वातावरण को ख़ूबसूरती से भर देते हैं। हालाँकि अन्य पौधों की अपेक्षा इनकी देखभाल थोड़ी अधिक करनी होती है, लेकिन इसका घर में होना एक एली म्मायने देता है।
4. एयर प्लांट्स – एयर प्लांट्स लगाने का चलन हमारे यहाँ काफ़ी तेज़ी से बाधा है क्योंकि यह ख़ूबसूरत और अनोखे होते हैं, इन पौधों को लगाने के लिए मिट्टी की ज़रूरत नहीं होती है। इन्हें किसी भी छोटे कांच के टेरारियम में आप रख सकते हैं, यह आपके घर अथवा मेज़ की ख़ूबसूरती को कई गुना बढ़ा देंगे।
5. फ़र्न – फ़र्न को अपने आसपास के वातावरण को हराभरा बनाने के लिए जाना जाता है। यह आपके वर्कस्टेशन अथवा मेज की ख़ूबसूरती को हरा भरा बनाने के लिहाज़ से बहुत अच्छे साबित होंगे। यह कई तरह के रंग और आकार में आते हैं, यह किसी भी जगह की ख़ूबसूरती को बढ़ा देते हैं।
पौधों से मेज को सुन्दर बनाने के टिप्स

1. सही बर्तन चुनें – किसी भी पौधे की ख़ूबसूरती को बढ़ाने के लिए सही गमले अथवा बर्तन का चुनाव बहुत ही आवश्यक होता है। मेज को गमले में लगे पौधों से सजाने के लिहाज़ से तो यह और भी ज़रूरी हो जाता है कि ऐसे गमले चुने जायें जोकि सुंदर दिखे, उचित जल निकासी हो।
2. पौधों का उपयोग – मेज को गमले में लगे पौधों से सजाना है लेकिन आपको इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि मेज को सजाने के लिए किस तरह के और कितने पौधों का उपयोग करना है। छोटी मेज के लिए जहां एक या दो पौधे पर्याप्त होते हैं, वहीं बड़ी मेज के लिए ज़्यादा पौधे चाहिए होते हैं।
3. पौधों के साथ सेंटरपीस – गमले में लगे पौधों से मेज को सजाने के लिए कुछ रचनात्मक तरीकों का भी प्रयोग किया जा सकता है। जिसमें एक एक है सेंटरपीस बनाना। यह एक बहुत ही अच्छा और सरल तरीका यह है। कई गमले वाले पौधों को इकट्ठा करें औरअपनी मेज के बीचोंबीच व्यवस्थित करें।
4. एक थीम वाली सेटिंग – वर्तमान में थीम पर आधारित चीज़ों का क्रेज़ है, ऐसे में यह आप अपनी मेज के साथ भी आज़मा सकते हैं। इस तरह से आप अपनी मेज को देहाती, बोहेमियन और आधुनिक लूक दे सकते हैं। यह आपकी दिलचस्पी को पूरा करने के साथ आपकी मेज को सुंदर बना देगा।
