डबल चिन बिगाड़ देता है आपके चेहरे का लुक ? आजामाएं आसान मेकअप गाइड: Double Chin Makeup Tips
Double Chin Makeup Tips

Hide Double Chin Makeup Tips: आजकल हर किसी को परफेक्ट लुक की चाहत होती है। वही फैशन दुनिया में जॉ लाइन का काफी ट्रेंड चल रहा है, जिसे बॉलीवुड एक्ट्रेस तक फॉलो कर रही हैं। ऐसे में हर लड़की सोचती है कि उसका चेहरा बिल्कुल परफेक्ट नजर आए। लेकिन ऐसा सबके साथ होना मुमकिन तो नहीं। क्योंकि कई बार मोटापे या चबी फेस की वजह से डबल चीन की समस्या हो जाती है, जो आपके चेहरे के पूरे लुक को बिगाड़ देता है। इसके लिए कई वर्कआउट और एक्सरसाइज बताए जाते हैं। जबकि आप इसे कुछ मेकअप टिप्स की मदद से तुरंत छिपा सकती हैं। तो हम आपके लिए एक ऐसीमेकअप गाइड लेकर आए हैं, जिससे आप डबल चीन को आसानी से हाइड कर सकती हैं।

Double Chin Makeup Tips-Foundation Makeup for Beginners
Foundation Makeup for Beginners

एक समान बेस के लिए प्राइमर का उपयोग करें। इससे आपका मेकअप लंबे समय तक बना रहेगा। इसके बाद फाउंडेशन की मदद से इवन टोन के लिए स्मूद बेस क्रिएट करें। चेहरे के कुछ हिस्सों जैसे आंखों की शेप और गालों के ऊपरी हिस्से को कंसीलर से उभारें। इससे दाग-धब्बे भी छिप जाएंगे। फाउंडेशन शेड्स चुनते समय सावधान रहें। वे बहुत गहरे या बहुत हल्के नहीं होने चाहिए। फाउंडेशन या ब्रॉन्ज़र के गहरे शेड से जॉ लाइन को शेप देने की कोशिश करें और इसे सेटिंग पाउडर से अच्छी तरह सेट करें।

मेकअप इस तरह से करें कि यह आपके गालों और आंखो को हाइलाइट दें। आंखों के लिए, आप एक लाइट आईशैडो इस्तेमाल कर सकते हैं। गालों को उभारने के लिए ऊपर की ओर ब्लशर का इस्तेमाल करें। कुछ खामियों को छिपाने और खूबियों को निखारने के लिए ब्रोंज़र, कंसीलर, हाइलाइटर और फ़ाउंडेशन के साथ हाइलाइटिंग, शेडिंग और कंसीलर लगाने के अलग-अलग तरीके आज़माएं। ब्रोंजर की मदद से जॉ लाइन पर ब्रश करें। अगर आपका रंग गेहुंआ या गहरा है, तो गोल्ड टोन वाला ब्रोंजर चुनें। वहीं गोरे रंग कि लिए पिंक शेड का ब्रोंजर चुनें।

step by step guide To Hide Your Double Chin
step by step guide To Hide Your Double Chin

डबल चिन को छुपाने के लिए कॉन्टूर काफी मददगार मेकअप प्रोडक्ट होता है। मेकअप के दौरान कॉन्टूर करते समय डबल चीन को अच्छे से कॉन्टूर करें। यह आपके डबल चीन को छुपाने में सहायता करेगा। इसके लिए ठोड़ी के नीचे कॉन्टूरिंग ब्रश से ट्रायंगल शेप क्रिएट करें और इसे अच्छे से ब्लेंड करें। कॉन्टूर शेड को चुनने के लिए हमेशा अपनी स्किन से डार्कर शेड ही खरीदें।

आपके होंठों का रंग आपके लुक में बहुत बड़ा बदलाव ला सकता है। अपनी डबल चिन को छिपाने के लिए डीप रेड, डीब ब्राउन जैसे बोल्ड लिप कलर का इस्तेमाल करें। इसके अलावा आप चमकदार लिप ग्लॉस भी लगा सकती हैं। यह आपके चेहरे पर ध्यान आकर्षित करता है, न कि आपके चेहरे के नीचे के हिस्से पर।

अगर आप फोटोज में तुरंत अपना फेस लुक परफेक्ट रखना चाहती हैं और तुरंत अपनी डबल चिन को छिपाना चाहती हैं, तो टेपिंग एक आसान उपाय है। इसके लिए एक छोर को टेप करना है, इसे पीछे की ओर खींचें और दूसरे छोर को टेप करें। टेप को आप अपने बालों से आसानी से ढक सकती हैं। मेकअप रिमूव करते समय टेप के चिपचिपे पदार्थ को हटाने के लिए लोशन या तेल का उपयोग करें ताकि यह आपकी त्वचा को परेशान न करे।

प्रतिमा 'गृहलक्ष्मी’ टीम में लेखक के रूप में अपनी सेवाएं दे रही हैं। डिजिटल मीडिया में 10 सालों से अधिक का अनुभव है, जिसने 2013 में काशी विद्यापीठ, वाराणसी से MJMC (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की। बीते वर्षों...