YRKKH Update: यह रिश्ता क्या कहलाता है टेलीविजन का चर्चित शो है। इस शो में जमकर ड्रामा दिखाया जा रहा है। रोहित पोद्दार हाउस लौट चुका है लेकिन वर्मन को अपना भाई नहीं मानता है। रोहित के बर्तन ने अरमान को दुखी कर दिया है। वह सारी गलत फहमी दूर करना चाहता है लेकिन रोहित उससे बात नहीं करता। अरमान दादी की मदद लेने जाता है ताकि वह दोनों के बीच बातचीत करवा दे लेकिन दादी जान बूझकर मदद नहीं करती।
Also read: साईं केतन से पिटते पिटते बचे लव कटारिया,घर में जमकर हुआ हंगामा: Bigg Boss OTT 3 Update
रोहित अभिरा से मांगेगा माफ़ी
आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि रूही रोती है और दादी उसे चुप करवाती हैं और कहती हैं कि हर किसी को अपने कर्मों का फल भुगतना पड़ता है। उधर अरमान अभिरा से मिलने के लिए जाता है और उसके साथ नाश्ता करता है। अभिरा रोहित को मैसेज करके आउट हाउस बुलाती है वह वहां पर पहुंचता है वह देखता है कि अरमान ने उसे बचपन में जो घड़ी दी थी वह उसे तोड़ने जा रही है और रोहित उसे रोक लेता है और माफी मांगता है। वह कहता है कि उसने अरमान और रूही के बारे में उसे पहले नहीं बताया। वह सवाल भी करता है कि सब कुछ जानने के बाद वह यहां क्यों रुकी है।
अरमान से सब छीनेगा रोहित
रोहित, अभिरा को अरमान पर भरोसा न करने को कहता है। उधर दादी अरमान को नीचा दिखाने के लिए चाल चलती हैं और अरमान का केबिन रोहित को दे देती हैं। वो रोहित से अपने सारे कैसे हैंडल करने को कहती। हैं। आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा की दादी कहेंगे तुम्हारे केबिन में रोहित सारे काम करेगा और सारे केस वही देखेगा। अरमान को इस बात से बहुत दुख होता है वह अपने लिए केबिन खोजता है और मैनेजर उसे बताता है कि कोई भी केबिन खाली नहीं है वह चाहे तो कॉन्फ्रेंस रूम में बैठ सकता हैI
