YRKKH Latest News
YRKKH Latest News

YRKKH Today Episode: यह रिश्ता क्या कहलाता है लंबे समय से दर्शकों का मनोरंजन करता हुआ दिखाई दे रहा है। इस सीरियल में फिलहाल अभिरा की कहानी दिखाई जा रही है। अब उसकी जिंदगी में एक नए शख्स की एंट्री होने वाली है। जिसके बाद कहानी में थोड़ा बदलाव भी देखने को मिलेगा और कई सारे बदलाव आएंगे।

अभिरा और अक्षरा की बॉन्डिंग

सीरियल में यह देखने को मिलता है कि अक्षरा और अभिरा की एक दूसरे के साथ बहुत अच्छी बॉन्डिंग है। दोनों एक दूसरे के साथ मां बेटे की तरह नहीं बल्कि दोस्त की तरह रहती हैं। अभिरा का रिसॉर्ट है और अक्षरा कोर्ट का काम संभालती है लेकिन इन दोनों का कुछ ना कुछ नुकसान हो ही जाता है और दोनों सोच समझकर खर्च चलाते हैं।

Also read : पीएम मोदी को भाया अनुपमा का वोकल फॉर लोकल अंदाज, सोशल मीडिया पर छाया वीडियो: Anupama Vocal for Local

अरमान कैंसल करेगा बुकिंग

आज के एपिसोड की शुरुआत अभिरा से होगी जहां वह रिजॉर्ट की लाइट चेक कर रही होगी तभी उसे अपने पीछे किसी के खड़े होने का एहसास होगा। तभी रोडसाइड मजनू उसे कॉल करता है वह कॉल नहीं उठाती तो वह हैंडसेट पर कॉल करता है। ऐसे में जब अरमान बुकिंग के लिए फोन करेगा तो अभिरा उसे रोडसाइड मजनू समझ लेगी और गुस्से में आकर अरमान बुकिंग कैंसिल कर देगा।

माफी मांगेगी अभिरा

अक्षरा, अभिरा और अरमान की बातें सुन लेगी और रहेगी की बुकिंग कैंसिल नहीं होनी चाहिए अरमान को वापस से फोन लगाओ। इस पर वो फोन कर माफी मांगेगी और अरमान मान जाएगा और बुकिंग वापस से कर देगा और वह अपनी तैयारी में जुट जाएगी।

मजनू की दीवानगी

दूसरे दिन अक्षरा कोर्ट चली जाएगी और अभिरा तैयारी में जुड़ जाएगी लेकिन उसे पता चलेगा कि गैस खत्म हो गई है। वो परेशान होकर बाहर निकलेगी तभी उसे वहां कुछ लड़के गैस का सिलेंडर लेकर खड़े हुए दिखाई देंगे। वह उसे देखकर भाभी-भाभी करने लगेंगे और जब उनसे पूछेगी कि यह क्या कर रहे हो मैं तुम्हारी भाभी कैसे बन गई तो वह जवाब में कहेंगे कि जब से आप हमारे युवराज भैया को पसंद आई हैं। आगे शो में क्या ट्विस्ट आता है यह देखने वाली बात होगी।

मैं रिचा मिश्रा तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट...