मानसून की बारिश का आनंद लें, बीजों से उगाएं सब्जी का खजाना: Vegetable Gardening Tips
Vegetable Gardening Tips

बीजों से सब्ज़ी उगाने के फ़ायदे

इस मौसम में आपके आसपास का वातावरण जहां अच्छा हो जाता हैं वहीं बाग़वानी के लिए भी अच्छा रहता है। इस मौसम में पौधे बहुत ही आसानी से लग जाते हैं।

Vegetable Gardening Tips: मानसून की बारिश हर किसी को पसंद होती है। यह बारिश का मौसम अपने साथ हराभरा मौसम और सकून लेकर आता है। इस मौसम में आपके आसपास का वातावरण जहां अच्छा हो जाता हैं वहीं बाग़वानी के लिए भी अच्छा रहता है। इस मौसम में पौधे बहुत ही आसानी से लग जाते हैं। यही वजह है कि लोग नए पौधे लगाने के लिए बारिश के मौसम का चुनाव करते हैं। यह मौसम हर तरह के पौधे को लगाने के लिए सही माना जाता है। इस मौसम में आप फूल और सब्ज़ियाँ उगा सकते हैं। 

Also read : छोटी-सी बगिया में आप उगा सकते हैं अलग-अलग सब्ज़ियाँ

Vegetable Gardening Tips
Grow vegetables

इस मौसम में आप तरह तरह के पौधे लगाकर अपने घर आँगन को न सिर्फ़ ख़ूबसूरत बना सकते हैं बल्कि तरह तरह की हरी सब्ज़ियाँ भी उगा सकते हैं। इन सब्बजियों को उगाना बहुत ही आसान होता है। यह सब्ज़ियाँ स्वादिष्ट होने के साथ साथ पौष्टिक भी होती हैं। लेकिन हर मौसम में हर सब्ज़ी नहीं उगाई जा सकती है, हर सब्ज़ी के उगने का अपना एक मौसम होता है। कुछ सब्ज़ियाँ गर्मी में फलती फलती हैं तो कुछ बरसात में अच्छी होती हैं। इस मौसम में आप पालक, मेथी और टमाटर जैसी ताजी सब्जियां भी उगा सकते हैं। 

tomatoes Gardening
Method of growing tomatoes

टमाटर के पौधों को उगाने के लिए सही मिट्टी के साथ साथ सही हवा और पानी की भी ज़रूरत पड़ती है। टमाटर के पौधे को 21 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच तापमान की ज़रूरत पड़ती है। इसलिए, इस पौधे को ऐसे जगह पर लगाना चाहिए जहां 5-6 घंटे तक सीधे धूप मिल सके। टमाटर को घर की खाली जगह और मिट्टी दोनों में ही उगाया जा सकता है। बीजों को गमले के मिश्रण में 3-4 इंच की दूरी पर बोना चाहिए। ऐसे में पौधा तेज़ी से ग्रो करेगा और उसपर अच्छे फल लगेंगे। 

cucumber
Method of growing cucumber

खीरा एक ऐसी सब्ज़ी है जिसे सलाद के रूप में उपयोग में लाया जाता है और इसे हर दिन खाया जाता है। खीरे के पौधे को उगाना बहुत ही आसान होता है। इस के पौधे को लगाने के लिए सबसे पहले ऐसी जगह का चुनाव करें जहां पर भरपूर धूप आती हो। साथ ही इस बात का भी ख़्याल रखें कि यह नम और अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी में अच्छी तरह से ग्रो करता है। खीरे के बीजों को 2-3 इंच की दूरी पर पंक्ति में बोएं। एक बार बोने के बाद हर दिन उसकी देखभाल करते रहें। 

chillies
Method of growing chillies

मिर्च हर दिन खाने में उपयोग होने वाली चीज़ है। यह हर तरह की सब्ज़ी में डाली जाती है। मिर्च के पौधे को लगाने के लिए ऐसी जगह चाहिए होती हैं जहां पर हल्की धूप और छाया की जरूरत होती है। इसलिए आपको इस पौधे के लिए ऐसी ही जगह चुननी होगी। साथ ही साथ इसके लिए मिट्टी भी तैयार करनी होती है। एक बात मिट्टी तैयार होने के बाद आप इसे गमले अथवा घर की खाली पड़ी जगह में लगा सकते हैं। इसके लिए एक ऐसे गमले अथवा कंटेनर का चयन करें जिसमें पानी की निकासी की सुविधा हो। फिर पौधे को लगाकर नियमित देखभाल करें।

संजय शेफर्ड एक लेखक और घुमक्कड़ हैं, जिनका जन्म उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में हुआ। पढ़ाई-लिखाई दिल्ली और मुंबई में हुई। 2016 से परस्पर घूम और लिख रहे हैं। वर्तमान में स्वतंत्र रूप से लेखन एवं टोयटा, महेन्द्रा एडवेंचर और पर्यटन मंत्रालय...