Tamannaah Bhatia Home: तमन्ना भाटिया आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। तमन्ना भाटिया तेलुगु, तमिल और बॉलीवुड फिल्मों के लिए सालों से काम कर रही हैं। तमन्ना भाटिया साउथ और बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों में से एक हैं। लाखों लोग आज उनकी अदाकारी के दीवाने हैं। साउथ फिल्मों में शोहरत कमाने के बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी तमन्ना ने अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरा। इस दौरान उन्होंने अपने जीवन में कई परेशानियों का भी सामना किया। तमन्ना भाटिया ने अपने अभी तक के करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया है। यही वजह है कि आज वो एक लग्जरी लाइफ जी रही हैं। तमन्ना भाटिया के फैंस उनके बारे में सब कुछ जानना चाहते हैं। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं।
ये हैं एक्ट्रेस का खूबसूरत-सा घर
तमन्ना भाटिया मुंबई के आलीशान अपार्टमेंट में रहती हैं, जो वर्सोवा-जुहू लिंक रोड की बेव्यू नाम की 22 मंजिला बिल्डिंग के में है। तमन्ना भाटिया का घर अंदर से जितना खूबसूरत है, उतना ही शानदार नजारा उनके घर से बाहर का नजर आता है। तमन्ना ने अपने इस आलीशान घर को अपने पेरेंट्स के साथ मिलकर खूबसूरत बनाया है। उनका ये घर लगभग 16 करोड़ की कीमत का है, जहां उनका छोटा सा परिवार रहता है। तमन्ना भाटिया ने अपने इस आलीशान घर का टूर खुद वीडियोग्राफी नाम के एक यूट्यूब चैनल पर कराया है। तो आइए आज आपको भी तमन्ना भाटिया का आलीशान और खूबसूरत-सा घर दिखाते हैं।
काफी सुंदर है घर का इंटीरियर
पूरे घर के अंदर और दीवारों पर व्हाइट क्रीमी कलर नजर आ रहा है। व्हाइट चेयर और ब्लैक टेबल के साथ स्टाइलिश डाइनिंग लगा हुआ है, जहां से एक्ट्रेस खाना खाते हुए नेचर को भी एंजॉय करती हैं।

दूसरी तरफ शानदार वाइब लेने के लिए विंडो के ठीक सामने बड़े बड़े सोफे और एक शीशे का टेबल लगा हुआ है, जो उनके दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ बैठने के लिए परफेक्ट है।
व्हाइट थीम पर सजाया है किचन
बात करें तमन्ना के किचन की तो उनका किचन बिल्कुल मॉर्डन और नए लुक में बना हुआ है, जिसमें मार्बल कॉउंटरटॉप और बड़ी बैक वाली चेयर्स लगी हुई हैं। ये अंदर से छोटा और एक कूल लुक दे रहा है। किचन पूरी व्हाइट थीम पर सजाई हुई दिखाई देगी, जिसमें एक तरफ ब्लैक संगमरमर का पत्थर भी लगा है।
ड्रेसिंग रूम भी बेहद प्यारा
एक्ट्रेस का ड्रेसिंग रूम भी बेहद प्यारा दिखाई देता है, जिसके अंदर फ्लोरल कर्टेन्स लगे हुए हैं, जहां पर एक्ट्रेस अपने वीडियो, फोटोज भी लेती हैं। इसके अंदर प्योर वूडन की एक कुर्सी रखी है और उसके साथ एक छोटा से टेबल भी है। इसी के साथ एक स्टाइलिश मिरर भी लगा हुआ।
बेडरूम सबसे ज्यादा खूबसूरत-अट्रैक्टिव

तमन्ना का बेडरूम सबसे ज्यादा खूबसूरत और अट्रैक्टिव नजर आ रहा है। इसमें पिंक कलर के पर्दे लगे हुए हैं। बेड के ठीक ऊपर एक्ट्रेस की फैमिली फोटो दिख रही है। स्टाइलिश पर्दो के पीछे एक बड़ी सी विंडो भी नजर आ रही है, जहां से बैठकर बाहर का व्यू देखा जा सकता है।

ये घर में तमन्ना का फेवरेट कोना है, जहां एक बड़ा सा मिरर लगा हुआ है। यहां की तस्वीरें अक्सर एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं।
