Summary: ‘दूधिया बदन’ कमेंट पर विवाद, अन्नू कपूर ने तमन्ना भाटिया को लेकर क्या कहा?
बॉलीवुड एक्टर अन्नू कपूर ने हाल ही में तमन्ना भाटिया को लेकर पॉडकास्ट में एक विवादित टिप्पणी की।
उन्होंने ‘दूधिया बदन’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया, जिससे सोशल मीडिया पर बवाल मच गया।यूजर्स ने अन्नू कपूर की आलोचना करते हुए कहा कि वरिष्ठ कलाकार को अपने शब्दों की मर्यादा रखनी चाहिए।
Annu Kapoor commented on Tamannaah Bhatia: बॉलीवुड में कई ऐसे एक्टर हैं जो अपने बेबाक के लिए मशहूर हैं। इन्हीं में से एक जाने माने एक्टर अन्नू कपूर भी हैं। अन्नू कपूर अक्सर सामाजिक, राजनीतिक मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखते हुए नजर आते हैं। अब हाल ही में अन्नू कपूर एक इंटरव्यू काफी चर्चा का विषय बन गया है, जिसमें उन्होंने एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया को लेकर ऐसा बयान दिया, जिस पर विवाद खड़ा हो गया है।
अन्नू कपूर का तमन्ना भाटिया पर विवादित बयान
दरअसल, हाल ही में अन्नु कपूर पत्रकार शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट शो में नजर आए। इस दौरान जब बातचीत में शुभांकर ने उनसे सवाल किया कि उन्हें तमन्ना भाटिया कैसी लगती हैं, तो अन्नु कपूर ने उनके लुक की तारीफ करते हुए कहा, ‘माशा अल्लाह, क्या दूधिया बदन है।’
बात यहीं नहीं रुकी, जब शुभांकर ने एक पुराने इंटरव्यू का जिक्र किया जिसमें तमन्ना ने कहा था कि एक मां अपने बच्चे को उनका गाना ‘आज की रात मजा’ सुनाकर सुलाती हैं, तो अन्नु कपूर ने इसपर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘कितने उम्र के बच्चे? क्या 70 साल का बच्चा भी हो सकता है? मैं होता तो पूछता कितनी उम्र के बच्चे सो जाते हैं। अंग्रेजी में कहते हैं कि मैं 70 साल पुराना बच्चा हूं, और वो 11 साल का बुड्ढा है. ये बहन तमन्ना भाटिया अपने गाने, शरीर और दुधिया चेहरे से हमारे बच्चों को मीठी नींद सुला रही हैं, तो ये देश के लिए बहुत अच्छी बात है. भगवान उन्हें इतनी शक्ति दे कि वो अपनी इच्छाएं पूरी कर सकें. यही मेरा आशीर्वाद है.’
बेबाक अंदाज के लिए मशहूर अन्नू कपूर
अन्नू कपूर एक अनुभवी और जाने-माने भारतीय अभिनेता, होस्ट और थिएटर आर्टिस्ट हैं, जो अपने शानदार अभिनय और बेबाक बोलने की शैली के लिए मशहूर हैं। उन्होंने फिल्मों, टेलीविजन और रेडियो तीनों माध्यमों में लंबे समय तक काम किया है और कई यादगार किरदार निभाए हैं। वे खास तौर पर फिल्म “विक्की डोनर” में डॉक्टर चड्ढा के मजेदार रोल और टीवी शो “अंताक्षरी” के होस्ट के तौर पर बहुत लोकप्रिय हुए।
अन्नू कपूर के बयान ने मचाई हलचल
अन्नू कपूर जब भी किसी इंटरव्यू में आते हैं तो वो कोई ऐसी बात जरूर कहते हैं जो लोगों को सोचने पर मजबूर कर देती है।अब इंटरनेट पर लोग बस इसी इंटरव्यू के बारे में बात कर रहे हैं। एक ने कहा- अन्नू कपूर सिर्फ कमेंट नहीं करते, वे वायरल पल रचते हैं। एक दूधिया शरीर वाले मजाक और अपने खास अंदाज से उन्होंने स्त्री 2 और तमन्ना भाटिया दोनों को ऑनलाइन लाकर खड़ा किया है। लोगों ने इसी तरह के कमेंट किए और कुल मिलाकर अन्नू कपूर की भद पिट गई है। कुछ यूजर्स का कहना है कि एक वरिष्ठ कलाकार को अपने शब्दों का चयन और सार्वजनिक मंच पर अपनी सीमाओं का ध्यान रखना चाहिए।
तमन्ना भाटिया ने साउथ- बॉलीवुड दोनों में बनाई पहचान
तमन्ना भाटिया एक प्रसिद्ध भारतीय अभिनेत्री हैं, जिन्होंने तमिल, तेलुगु और हिंदी फिल्मों में काम करके अपनी एक खास पहचान बनाई है। तमन्ना ने अपने करियर की शुरुआत 2005 में एक हिंदी फिल्म ‘चाँद सा रोशन चेहरा’ से की, लेकिन उन्हें असली पहचान साउथ इंडियन फिल्मों से मिली। उन्होंने ‘हैप्पी डेज़’, ‘100% लव’, ‘देवी’, और सबसे ज़्यादा चर्चित फिल्म ‘बाहुबली’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है।
फैशन आइकन और सोशल मीडिया स्टार
तमन्ना न सिर्फ अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर हैं, बल्कि उनकी डांसिंग और अभिनय की भी काफी तारीफ होती है। फिल्मों के अलावा उन्होंने मॉडलिंग, ब्रांड एंकरिंग और किताब लेखन जैसे कई क्षेत्रों में भी काम किया है। उनकी किताब ‘Back to the Roots’ प्राकृतिक जीवनशैली पर आधारित है। तमन्ना आज साउथ की टॉप एक्ट्रेसेस में गिनी जाती हैं और बॉलीवुड में भी उन्होंने अपनी एक मजबूत जगह बना ली है।
