Priyanka Chopra And Annu Kapoor
Priyanka Chopra And Annu Kapoor

Overview: अन्नू कपूर का दर्द भरा बयान वायरल

अन्नू कपूर का यह बयान उनकी सादगी और आत्म-संतोष का प्रतीक है। उन्होंने प्रियंका चोपड़ा जैसी ग्लोबल सुपरस्टार के लिए सम्मान जताते हुए कहा कि वे खुद को उनके स्तर का नहीं मानते, और यही विनम्रता उन्हें खास बनाती है। आज के दौर में जहां हर कोई खुद को बड़ा साबित करना चाहता है, वहां अन्नू कपूर का यह दृष्टिकोण याद दिलाता है कि असली महानता ‘नम्रता’ में ही बसती है।

Priyanka Chopra And Annu Kapoor: बॉलीवुड के अनुभवी अभिनेता अन्नू कपूर अपनी बेबाकी और संवेदनशील बातों के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में उनका एक पुराना बयान सोशल मीडिया पर फिर से वायरल हो गया है, जिसमें उन्होंने अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा को लेकर दिल छू लेने वाली बात कही थी। अन्नू कपूर ने कहा था कि प्रियंका जैसी सुपरस्टार के लिए वह “बहुत छोटे” हैं और उन्हें इस बात का कोई ग़म नहीं, बल्कि गर्व है कि उन्होंने अपनी पहचान मेहनत से बनाई है, न कि ग्लैमर के सहारे।

“मैं बहुत छोटा हूं प्रियंका जैसी सुपरस्टार के लिए”

एक इंटरव्यू में अन्नू कपूर ने बताया कि वे हमेशा अपने काम के ज़रिए लोगों का दिल जीतना चाहते हैं, न कि किसी बड़े नाम या स्टारडम के सहारे। उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, “प्रियंका चोपड़ा जैसी सुपरस्टार मेरे बारे में सोचे भी क्यों? मैं तो एक आम कलाकार हूं, जिसने अपनी ज़िंदगी थिएटर और छोटे किरदारों में गुज़ारी है।” उनका यह बयान उनकी विनम्रता और सादगी को बखूबी दर्शाता है।

ग्लैमर की दुनिया से दूर, कला के सच्चे साधक

अन्नू कपूर ने बताया कि उन्होंने कभी भी शोहरत या पॉपुलैरिटी के पीछे नहीं भागा। उनका कहना था कि सच्चा कलाकार वही है जो अपने किरदार से दर्शकों का दिल जीत ले, चाहे वह छोटा हो या बड़ा। उन्होंने कहा, “मुझे फिल्मों में बड़े-बड़े रोल नहीं मिले, लेकिन जो भी काम किया, पूरी ईमानदारी से किया। मैं नाम से नहीं, अपने अभिनय से जिया।”

प्रियंका चोपड़ा पर बोले अनुप

प्रियंका चोपड़ा आज ग्लोबल स्टार हैं, हॉलीवुड तक अपनी पहचान बना चुकी हैं। इस पर अन्नू कपूर ने कहा, “प्रियंका ने जो मुकाम पाया है, वह किसी सपने से कम नहीं। मैं उनके लिए बहुत सम्मान रखता हूं। मैं तो बस एक साधारण कलाकार हूं, जो मंच से स्क्रीन तक अपनी जगह तलाशता रहा है।” उन्होंने यह भी कहा कि हर कलाकार का रास्ता अलग होता है — “किसी का रास्ता रोशनी से भरा होता है, किसी का संघर्ष से।”

अन्नू कपूर की विनम्रता ने जीता दिल

उनके इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर लोग उनकी सादगी की तारीफ कर रहे हैं। एक यूज़र ने लिखा, “आज के दौर में जहां हर कोई खुद को बड़ा दिखाना चाहता है, वहां अन्नू कपूर जैसे कलाकार विनम्रता का उदाहरण हैं।” कई लोगों ने उनके पुराने इंटरव्यू के क्लिप्स शेयर करते हुए लिखा कि यही असली स्टार होते हैं, जो बिना घमंड के अपनी बात रखते हैं।

इंडस्ट्री में संघर्ष और सम्मान का संतुलन

अन्नू कपूर ने हमेशा साबित किया कि सम्मान पाने के लिए बड़े नाम की नहीं, बल्कि बड़े काम की ज़रूरत होती है। उन्होंने फिल्मों, थिएटर और रेडियो जैसे कई माध्यमों में अपनी पहचान बनाई। उनके मुताबिक, “हर इंसान को अपनी सीमाएं पता होनी चाहिए, क्योंकि वही विनम्रता आपको लंबे वक्त तक टिकाती है।”

प्रियंका और अन्नू — दो अलग रास्ते

जहां प्रियंका चोपड़ा ने अपनी प्रतिभा से दुनिया में नाम कमाया, वहीं अन्नू कपूर ने भारतीय सिनेमा में अभिनय की गंभीरता को नई ऊंचाई दी। दोनों की यात्रा भले ही अलग रही हो, पर दोनों ही अपने काम के प्रति जुनूनी रहे हैं। यही वजह है कि अन्नू कपूर का यह बयान आज भी दिलों को छू जाता है।

मेरा नाम श्वेता गोयल है। मैंने वाणिज्य (Commerce) में स्नातक किया है और पिछले तीन वर्षों से गृहलक्ष्मी डिजिटल प्लेटफॉर्म से बतौर कंटेंट राइटर जुड़ी हूं। यहां मैं महिलाओं से जुड़े विषयों जैसे गृहस्थ जीवन, फैमिली वेलनेस, किचन से लेकर करियर...