सुकून और मोहब्बत के रंग से सजा है तमन्ना भाटिया का आशियाना: Tamanna Bhatia House
Tamanna Bhatia House

Tamanna Bhatia House: घर वो होता है जहां इंसान सूकून का वक्त गुजारना चाहता है। एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया के घर को देख लें यहां हर चीज आपको मोहब्बत की चाश्नी में डूबी नजर आती है। तमन्ना भले ही एक सुपर स्टार हैं लेकिन आज भी वो अपने पेरेंट्स और पैट के साथ अपने प्यारे घर में रहती हैं। हालांकि तमन्ना को कलर्स बहुत पसंद है लेकिन घर की बात आती है तो यहां आपको रंगों की बारिश नहीं बल्कि लाइट कलर्स के साथ सुकून नजर आता है। उनके घर का लुक कंटेम्परेरी है। चूंकि उनके साथ उनका पैट भी रहता है ऐसे में उनका फर्नीचर परफैक्ट नहीं है। सोफे पर और उनके फर्नीचर पर आपको स्क्रैच नजर आते है। इस पर तमन्ना का कहना है कि इन परफैक्शन ही घर की पहचान है। इनके घर की खासियत म्यूटेड टोन और टेक्सचर हैं। इनका ब्राइट आर्टवर्क और एक्लेटिक फर्नीचर इस घर को बहुत खूबसूरत बनाता है।

स्ट्रेस फ्री जोन

तमन्ना अपने मां-बाप की डार्लिंग डॉटर हैं। उनका अपार्टमेंट इस तरह से डिजाइन किया गया है कि जहां जब घरवाले इसमें एंटर करें तो घर में कदम रखते ही उनमें सुकून उतरता चला जाए। इनके घर की दीवारों का रंग सफेद है। इसे इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह एक स्ट्रेस फ्री जोन के तौर पर नजर आए। इनका लिविंग रुम बहुत खूबसूरत है जहां सोफे पर बैठकर तमन्ना किताबें पढ़ना या ऐसे ही लेटा रहना पसंद करती हैं। इस रुम के पर्दे ट्रांसपेरेंट हैं। तमन्ना जब वह घर पर होती हैं तो अपना ज्यादातर समय किताब पढ़ने या यूं ही लेटने में बिताती हैं।

द मॉम्स कैफे

तमन्ना एक्सपेरिमेंट करना पसंद करती हैं और यह एक्सपेरिमेंट उनके किचन में नजर आता है। उनका किचन बहुत बड़ा है इसमें भी आपको सफेद रंग नजर आएगा। किचन का नाम उन्होंने मॉम्स कैफे रखा है। इसमें एक सिटिंग एरिया भी है। जहां पूरा परिवार बैठकर बातचीत करना और साथ में कॉफी पीना पसंद करता है।

तमन्ना का रूम

बात आती है तमन्ना के रुम कि तो इसे भी तमन्ना ने अपनी सहूलियत को देखते हुए डिजाइन करवाया है। इनके रुम में एंटर होने से पहले इनका ड्रेसिंग एरिया है जहां जगह को बड़ा दिखाने के लिए मिरर्स का इस्तेमाल किया गया है। बेडरुम की बात करें तो इसके सिरहाने पर तमन्ना की अपनी फैमिली के साथ फोटोग्राफ है। इस घर को देखकर पता चलता है कि वो भले ही एक कामयाब एक्टर हैं लेकिन एक सादा मिजाज रखती है। उनकी एक दीवार को ही देख लें इस दीवार पर उनकी तस्वीरों के साथ एक पर्सनल स्पेस है। उनकी आराम कुर्सी उसका तो कहना ही क्या?