बड़े काम आएगा व्हाट्सऐप का नया फीचर, बना सकेंगे दो प्रोफाइल: Whatsapp New Feature
Whatsapp New Feature

Whatsapp New Feature: व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के लिए नित नए फीचर लेकर आता है। इस बार कंपनी जो फीचर लेकर आई है उसको “अल्टरनेटिव प्रोफाइल” का नाम दिया गया है, जो यूजर्स को अलग से डिस्प्ले प्रोफाइल (DP) और नाम रखने की अनुमति देगा। यानी इस फीचर की मदद से यूजर्स अपने लिए एक अकाउंट पर दो प्रोफाइल बना सकते हैं। अक्सर देखा जाता है कि कई यूजर्स अपने प्रोफाइल, लास्ट सीन और स्टेटस को अपने ऑफिस स्टाफ और बॉस आदि से छुपाकर रखना पसंद करते हैं। ये फीचर ऐसे ही यूजर्स के बहुत काम आने वाला है।

क्या है फीचर

Whatsapp New Feature
Whatsapp New Feature Update

व्हाट्सऐप का ‘अल्टरनेटिव प्रोफाइल’ फीचर यूजर्स को एक अकाउंट से दो प्रोफाइल बनाने की अनुमति देगा। दोनों प्रोफाइल में यूजर्स अपने हिसाब से शामिल कर सकता है। जैसे कि यूजर दो प्रोफाइल बनाकर एक को ऑफिशियल रख सकता है और एक प्रोफाइल में अपनी फॅमिली और फ्रेंड्स को शामिल कर सकता है। दोनों प्रोफाइल में यूजर अलग-अलग फोटो और नाम लिख सकता है।

कैसे करेगा काम?

यूजर की रेगुलर प्रोफाइल प्राइमरी होगी, जो सभी को नजर आएगी, लेकिन अल्टरनेटिव प्रोफाइल प्राइवेट होगी, उसमें वही कंटेंट दिखाई देगा जो यूजर दिखाना चाहता है। यानी यूजर जो सेलेक्ट करेगा। यूजर प्रोफाइल को पर्सनल और प्रोफेशनल जिंदगी के हिसाब से सेट कर सकते हैं। फिलहाल ये फीचर वॉट्सऐप के एंड्रॉइड बीटा वर्जन पर स्पॉट किया गया है। अभी फीचर डेवलपमेंट फेज में है और अभी टेस्टिंग के लिए मौजूद नहीं है। लेकिन जल्द ही इस फीचर को रोलआउट कर दिया जाएगा।

नए-नए फीचर लेकर आता है व्हाट्सऐप

व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर से बेहतरीन बनाने के लिए नए-नए फीचर रोलआउट कर रहा है। बीते दिनों व्हाट्सऐप स्क्रीन शेयरिंग फीचर, एचडी फोटो शेयरिंग, एडिट मीडिया कैप्शन आदि कई फीचर लॉन्च कर चुका है।

वर्तमान में गृहलक्ष्मी पत्रिका में सब एडिटर और एंकर पत्रकारिता में 7 वर्ष का अनुभव. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी दैनिक अखबार में इंटर्न के तौर पर की. पंजाब केसरी की न्यूज़ वेबसाइट में बतौर न्यूज़ राइटर 5 सालों तक काम किया. किताबों की शौक़ीन...