ऐश्वर्या राय के जन्मदिन पर बेटी ने दी स्पेशल स्पीच,नेटिज़न्स ने की तारीफ़: Aaradhya Bachchan Speech
Aaradhya Bachchan Speech

Aaradhya Bachchan Speech: फेमस एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय के बर्थ डे के खास मौके पर बेटी आराध्या ने उनको सरप्राइज दिया। प्रोग्राम के दौरान का एक वीडियो सामने आ रहा है, जिसमें आराध्या ने प्यार दिखाते हुए माँ ऐश्वर्या के लिए स्पीच दी। इस इवेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इवेंट कैंसर पेंशन्ट के लिए आयोजित किया गया था।

ऐश्वर्या हुईं 50 की

1 नवंबर 2023 को मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपना 50वाँ जन्मदिन मनाया। बॉलीवुड अभिनेत्री के बर्थ डे के खास मौके पर उनकी बेटी आराध्या बच्चन ने अपनी माँ पर प्यार लुटाते हुए स्पीच दी। और ऐक्ट्रेस ऐश्वर्या राय को बेटी से प्यारा सा सरप्राइज मिला। जिसमें आराध्या ने अपनी मां की सभी कोशिशों की तारीफ़ की।

आराध्या बच्चन ने की मां की तारीफ़

इवेंट में आराध्या बच्चन ने बोला कि ” माई डियर, मेरी जान… तुम मेरी जिंदगी हो। मेरी मां, मुझे लगता है कि आप जो कर रही हैं वह रियल में बहुत खास और मुश्किल था, लेकिन आपने कर दिखाया मैं सिर्फ यह कहना चाहती हूं कि आप जो कर रहे हैं वह वास्तव में अविश्वसनीय है। इससे दुनिया में लोगों को लाभ मिल रहा है। आप जो कर रहे हैं वो बहुत रोमांचक है”।

आराध्या ने अपनी बातों से ऐश्वर्या को हैरान कर दिया। इवेंट में मौजूद सभी लोगों ने आराध्या के लिए तालियाँ बजाई , उसकी तारीफ की। इस इवेंट में ऐश्वर्या की माँ बृंदा राय भी साथ थी। जिसमें ऐश्वर्या ने पिंक और वाइट कलर का अनारकली वियर किया हुआ था। वही आराध्या ने व्हाइट टॉप और डेनिम पैंट पहनी थी।