Whatsapp Feature
Whatsapp Feature

Whatsapp Feature: मेटा स्वामित्व वाला मोस्ट पॉपुलर मैसेंजिंग ऐप व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के लिए लगातार नए फीचर लेकर आता है, जो यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने का काम करते हैं। मेटा एक बार फिर नया फीचर लेकर आया है। ये यूजर्स के पुराने मैसेज को खोजने में मदद करेगा। इस नए फीचर की जानकारी खुद मेटा सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने दी। ये फीचर कैसे काम करेगा, आइए जानते हैं।

क्या है ये नया फीचर

Whatsapp Feature
Whatsapp Feature

व्हाट्सऐप के इस नए फीचर का नाम सर्च बाय डेट ‘Search by Date’ है। इस फीचर को इस्तेमाल करना बेहद आसान है। इस फीचर के आने के बाद पुराने मैसेज को ढूढ़ना आसान हो जाएगा, जो फिलहाल ढूढ़ना मुश्किल हो जाता है। मेटा सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने अपने व्हाट्सऐप चैनल पर इसकी जानकारी दी।

कैसे काम करेगा फीचर

पुराने मैसेज को सर्च करने के लिए किसी भी चैट को ओपन करें।
अब राइट साइड पर दिए गए तीन डॉट्स पर टैप करें, अब उसमें सर्च ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्क्रीन के ऊपर सर्च बार के पास राइट साइड में कैलेंडर आइकन नजर आएगा।
अब कैलेंडर आइकन में मैसेज वाली डेट को टाइप करने के बाद सर्च करें।
मेटा ने इस ने फीचर को एंड्रॉयड और आईएसओ सभी यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया है।

Read Also: WhatsApp Features : व्हाट्सऐप में आया नया फीचर, अब देख सकेंगे आपका दोस्त किससे कर रहा है बात

यूजर्स बना सकेंगे दो प्रोफाइल

हाल ही में रोलआउट हुआ व्हाट्सऐप का ‘अल्टरनेटिव प्रोफाइल’ फीचर यूजर्स को एक अकाउंट से दो प्रोफाइल बनाने की अनुमति देगा। दोनों प्रोफाइल में यूजर्स अपने हिसाब से शामिल कर सकता है। जैसे कि यूजर दो प्रोफाइल बनाकर एक को ऑफिशियल रख सकता है और एक प्रोफाइल में अपनी फॅमिली और फ्रेंड्स को शामिल कर सकता है। दोनों प्रोफाइल में यूजर अलग-अलग फोटो और नाम लिख सकता है।

वर्तमान में गृहलक्ष्मी पत्रिका में सब एडिटर और एंकर पत्रकारिता में 7 वर्ष का अनुभव. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी दैनिक अखबार में इंटर्न के तौर पर की. पंजाब केसरी की न्यूज़ वेबसाइट में बतौर न्यूज़ राइटर 5 सालों तक काम किया. किताबों की शौक़ीन...