Whatsapp New Feature: मेटा स्वामित्व ‘व्हाट्सऐप’ एक बार फिर अपने यूजर्स के लिए मजेदार फीचर लेकर आया है। इस नए फीचर के आने से यूजर्स बिना टाइप किए सिर्फ डबल टैप कर मैसेज पर रिएक्शन दे सकेंगे। ये फीचर मेटा के ही इंस्टाग्राम और फेसबुक की तरह काम करेगा। व्हाट्सऐप पर इस फीचर को रोलआउट भी किया जा रहा है। ये फीचर कैसे काम करेगा आइये जानते हैं।
व्हाट्सऐप के मौजूदा फीचर में मैसेज पर रिएक्शन देने के लिए एक लंबा प्रोसेस करना पड़ता है। जिसमें मैसेज पर टैप करते हुए यूजर्स को इमोजी सेक्शन से इमोजी सेलेक्ट करना पड़ता था। लेकिन इस नए फीचर के आने से यूजर्स सिर्फ डबल टैप करके पलभर में मैसेज, वीडियो और ऑडियो पर हार्ट रिएक्शन दे पाएंगे। हालांकि इस फीचर पर अभी काम चल रहा है। Wabetainfo ने इस नए फीचर का एक शार्ट वीडियो भी शेयर किया है।
Also read: व्हाट्सऐप यूजर्स अब खुद बना सकेंगे शानदार स्टीकर: Whatsapp Sticker Update
ट्रांसेलेशन फीचर भी है जबरदस्त

फिलहाल डबल टैप फीचर बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट किया गया है। टेस्टिंग पूरी होने के बाद जल्द ही इसका स्टेबल वर्जन रिलीज किया जा सकता है। डबल टैप फीचर से पहले व्हाट्सऐप ने लाइव ट्रांसेलेशन फीचर का भी एलान किया था। ट्रांसेलेशन फीचर की मदद से यूजर्स वॉट्सऐप चैट को दूसरी भाषा में ट्रांसलेट कर पाएंगे।
व्हाट्सऐप से फाइल कर पाएंगे ITR

इस फीचर के आने के बाद यूजर्स व्हाट्सऐप से आईटीआर फाइल कर पाएंगे। क्लियरटैक्स ने व्हाट्सऐप पर AI टेक्नोलॉजी के जरिए इस फीचर को लॉन्च किया है, जिसमें आप सीधे व्हाट्सऐप पर चैट करके सेवा ले सकते हैं। हालांकि इस फीचर की मदद से यूजर्स ITR 1 और ITR 4 फॉर्म ही भर सकते हैं। इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को व्हाट्सऐप ओपन करके ClearTax सर्विस के व्हाट्सऐप नंबर को सेव करके ‘Hi’ भेजना होगा, फिर अपनी सुविधा के अनुसार भाषा का चुनाव करके मांगी गई जानकारियां भरनी होंगी। फिर आवश्यक डॉक्यूमेंट्स के इमेज को अपलोड करें, इसके बाद AI बॉट ITR 1 और ITR 4 दोनों फॉर्म भरने की प्रॉसेस के बारे में गाइड करेगा। फॉर्म भरने के बाद जानकारियों की जांच करने के बाद सबमिट करें। इसके बाद आपके पास कन्फर्मेशन मैसेज आएगा।
