व्हाट्सऐप यूजर्स अब खुद बना सकेंगे शानदार स्टीकर: Whatsapp Sticker Update
Whatsapp Sticker Update

Whatsapp Sticker Update: व्हाट्सऐप यूजर्स अब खुद ही स्टिकर्स में बना पाएंगे। साथ ही यूजर्स अपने फोटोज को भी स्टिकर्स में बदल सकते हैं। हालांकि यूजर्स के पास पहले से ही स्टिकर्स बनाने की सुविधा है लेकिन इसके लिए उन्हें थर्ड पार्टी की जरूरत पड़ती है। लेकिन अब यूजर्स खुद ही स्टिकर्स बना और फोटोज को भी स्टिकर्स में बदल सकेंगे। स्टिकर्स में यूजर्स अपनी पसंद के मुताबिक टेक्स्ट और इमोजी भी एडिट कर सकते हैं।

मेटा ने एक्स (पहले ट्विटर) पर इस अपडेट की जानकारी दी। कंपनी के मुताबिक, व्हाट्सऐप यूजर्स अब अपनी तस्वीरों को स्टिकर में बदल सकते हैं या मौजूदा स्टिकर को एडिट भी कर सकते हैं। फिलहाल ये फीचर आईफोन यूजर्स को आईओएस ऐप पर मिल रहा है। और जल्द ही ये फीचर एंड्राइड ऐप पर रोलआउट होगा।

Also read : Whatsapp Help : व्हाट्सप्प पर स्टोरेज कैसे खाली करें

कैसे कर पाएंगे फीचर का इस्तेमाल

Whatsapp Sticker Update
Whatsapp Update
  • नए फीचर को इस्तेमाल करने से पहले आपका अपना व्हाट्सऐप अपडेट करना होगा।
  • किसी भी फोटो को स्टिकर में बदलने के लिए चैट विंडो में जाएं।
  • अब इमोजी सेक्शन में जाकर स्टिकर पर क्लिक करें।
  • अब प्लस (+) आइकन को टैप करते हुए उस फोटो को चुने जिसका स्टिकर बनाना है।
  • अब फोटो के बैकग्राउंड को रिमूव करने के बाद उसको एडिट करें।
  • अब क्रिएट स्टिकर को चैट पर सेंड करें।
  • इन्हीं स्टेप्स को फॉलो करते हुए आप किसी भी इमेज को स्टिकर में बदल सकते हैं।

मजेदार होगा व्हाट्सऐप पर चैट करना

ऐसा पहली बार नहीं है जब व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के लिए इस तरह का फीचर लेकर आई हो। ये स्टिकर्स यूजर्स के चैट एक्सपीरियंस को मजेदार बनाएगा। इस फीचर के आने से अब यूजर्स को स्टिकर बनाने के लिए थर्ड पार्टी की जरूरत नहीं पड़ेगी। वो खुद ही अपने हिसाब से स्टिकर्स को बना और एडिट कर पाएंगे।