लो फैट और शुगर फ्री हलवे की ये 2 रेसिपी को जरूर करें ट्राई: Sugar Free Halwa Recipes
Sugar Free Halwa Recipes

लो फैट और शुगर फ्री हलवे की ये 2 रेसिपी को जरूर करें ट्राई: Low Fat and Sugar Free Halwa Recipes

सर्दियों में स्वास्थ्य का खयाल रखते हुए कुछ मीठा खाने के बारे में सोच रहे है, तो आज हम आपके लिए लो फैट और शुगर फ्री हलवा की रेसिपीज लेकर आए है।

Sugar Free Halwa Recipes: सर्दियों के मौसम में मीठा खाने का बहुत ज्यादा मन करता है। इसकी वजह से लोग गाजर का हलवा खाते है। इस मौसम में मार्केट में गाजर भी खूब मिलते है, तो बनाना थोड़ा आसान हो जाता है। लेकिन गाजर के हलवे में घी और चीनी अत्यधिक मात्रा में इस्तेमाल किया जाता है। जिससे स्वास्थ्य को भारी नुकसान पहुंचता है। इसमें फैट भी बहुत ज्यादा होता, जिसस वजन बढ़ने जैसी समस्या हो सकता है। साथ ही इसमें चीनी ज्यादा होने के लिए डायबिटीज के मरीजों के लिए भी यह अच्छी नही होता है। अब इस मौसम में मीठा खाने का मन सबका होता है, लेकिन खा नही पाते है। इसलिए आज हम आपके लिए लो फैट और लो शुगर वाले हेल्दी डेजर्ट रेसिपी लेकर आए है। इसे आप इस मौसम में घर पर बनाकर इसका आनंद उठा सकती है। तो चलिए जानते है, इसकी रेसिपी के बारे में।

Also read: Indian Halwa Recipe: ये 7 हलवा रेसिपीज सर्दियों में ज़रूर करें ट्राई

Sugar Free Halwa Recipes
Dates Halwa

सामग्री

  • 3 कप खजूर
  • 2 चम्मच घी
  • 3 कप दूध
  • आधा कप काजू
  • आधा कप बादाम
  • आधा कप किशमिश
  • 1 चम्मच इलायची पाउडर
  • एक चुटकी केसर का धागा

बनाने की विधि

  • खजूर का हलवा बनाने के लिए सबसे पहले आप सारे खजूर के बीज को निकाल लें।
  • फिर एक ब्लेंडर की मदद से खजूर का पेस्ट तैयार कर लें।
  • अब एक पैन में 2 चम्मच घी डालकर गर्म कर लें। फिर इसमें खजूर का तैयार किया हुआ पेस्ट डालकर भूनना शुरू करें।
  • इसका बाद आप काजू, किशमिश और बादाम को चाकू की मदद से काट लें।
  • अब एक दूध में एक चुटकी केसर के धागे को डालकर साइड में रख लें।
  • ध्यान रहें खजूर का पेस्ट पैन में चिपके नही, इसलिए बीच-बीच में इसे चेक करते रहें।
  • कुछ देर के बाद हलवे में इलायची पाउडर और ड्राई फ्रूट्स डालकर मिक्सर कर लें। फिर 3 कप दूध हलवे में डालकर 15 मिनट तक चलाते रहें।
  • अब हलवे को गाढ़ा होने के लिए धीमी आंच पर 15 से 20 मिनट तक पकने दें।
  • 20 मिनट के बाद इसमें केसर वाला दूध मिला दें और गैस को बंद कर दें। तैयार है लो फैट और शुगर फ्री वाला खजूर का हलवा।
Beetroot Halwa
Beetroot Halwa

सामग्री

  • 4 कप घिसा हुआ चुकंदर
  • 4 कप बादाम का दूध
  • 2 कप शहद
  • 3 चम्मच ऑलिव ऑयल
  • 3 चम्मच हरी इलायची का पाउडर
  • आधा कप बादाम
  • आधा कप काजू
  • आधा कप किशमिश
  • दो चुटकी केसर के धागे

बनाने की विधि

चुकंदर का हलवा बनाने के लिए सबसे पहले एक नॉन स्टिक पैन में ऑलिव ऑयल गर्म करें।
अब इसमें कद्दूकस किया हुआ चुकंदर डालकर अच्छे से भून लें।
फिर एक दूसरा पैन में तेल गर्म करें। अब इसमें काजू और बादाम को फ्राई करके निकाल लें।
जब चुकंदर अच्छे से पक जाएं, तो इसमें 4 कप बादाम का दूध डालकर मिश्रण को चलाते रहें।
दूध जब चुकंदर में अच्छे से मिला जाएं, तो आंच को धीमा कर दें।
15 मिनट के बाद इसमें 2 कप शहद और इलायची पाउडर डालकर मिला लें।
अब इस हलवे को 25 से 30 मिनट तक धीमी आंच पर पका लें।
इसके बाद आधा कप दूध में दो चुटकी केसर का धागा डालकर साइड में रख लें।
30 मिनट के बाद केसर वाला दूध इसमें डालकर मिक्स कर लें और गैस को बंद कर दें।
फिर ऊपर से फ्राई किए हुए ड्राईफ्रूट्स से हलवा को गार्निंश करें। लीजिए तैयार है लो फैट और शुगर फ्री वाला चुकंदर का स्वादिष्ट हलवा।