ओटीटी पर अब जासूस बन रहस्‍य सुलाझाने आ रहे हैं के के मेनन: Kay Kay Menon in OTT
Kay Kay Menon in OTT

Kay Kay Menon in OTT: बॉलीवुड के मंझे हुए कलाकार के के मेनन ओटीटी पर भी एक से बढ़कर एक सीरीज में नजर आ चुके हैं। उनकी पिछली सीरीज ‘द रेलवे मैन’ में स्‍टेशन मास्‍टर की भूमिका में उन्‍होंने दर्शकों को काफी प्रभावित किया था। अलग अलग तरह के किरदार निभाने के लिए आतुर रहने वाले के के मेनन जल्‍द ही जासूस बन दर्शकों के सामने आने वाले हैं। ओटीटी पर वैसे तो लगभग हर कैटेगरी का कंटेट मौजूद है लेकिन जासूसी पर आधारित सीरीज न के बराबर ही हैं। के के मेनन ‘शेखर होम’ सीरीज में डिटेक्टिव का किरदार निभाने वाले हैं। ‘शेखर होम’ में के के का किरदार दुनियाभर में प्रसिद्ध जासूसी उपन्‍यास शेरलॉक होम्स से प्रेरित बताया जा रहा है। इस सीरीज का निर्देशन श्रीजित मुखर्जी और रोहन सिप्‍पी ने किया है। इसका निर्माण बीबीसी स्‍टूडियो ने किया है। कई दमदार भूमिका निभाने वाले मेनन इस बार जासूस बन स्‍क्रीन पर कमाल करने को तैयार हैं।

Also read: ‘पंचायत’ से ‘आश्रम’ तक इन वेब सीरीज ने किया दर्शकों का भरपूर मनोरंजन: OTT Web Series

प्रसिद्ध उपन्‍यास के मशहूर पात्र के बारे में तो आपने सुना ही होगा। जी हां हम बात कर रहे हैं शेरलॉक होम्‍स की। इस किरदार पर हॉलीवुड में फिल्‍में और शोज बन चुके हैं। लेकिन अगर हम बात करें भारतीय जासूसी किरदारों की तो सबसे पहले जेहन में नाम आता है करमचंद और ब्‍योमकेश बक्‍शी। अब लम्‍बे अर्से बाद भारतीय स्‍क्रीन पर एक और जासूसी किरदार गढ़ने की तैयारी हो गई है। भले ही इसके नाम के साथ भी होम जुड़ा है लेकिन ये शेरलॉक नहीं ‘शेखर होम’ है। श्रीजित मुखर्जी की इस सीरीज के पोस्‍टर में के के मेनन कमाल के लग रहे हैं। जिग्‍सॉ पजल के रूप में मोशन वीडियो शेअर कर मेकर्स ने कैपशन में लिखा कि इन टुकडों को जोड़ने के बाद पता चलेगा कि हर मिस्‍ट्री को सिर्फ यही सुलझा सकता है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शेखर होम की कहानियां शेरलॉक होम्‍स से प्रेरित हैं लेकिन ये फिक्‍शन पर आधारित है। अगल अलग किरदार निभाने वाले के के मेनन जासूस के किरदार में खुद को स्‍थापित करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। अब देखना ये हैं कि जासूस करमचंद के पंकज कपूर और ब्‍योमकेस बक्‍शी के रजत कपूर की तरह वे खुद को दर्शकों के दिलों में सालों तक बसने वाला किरदार पर्दे पर बन पाते हैं या नहीं।

जियो सिनेमा ओटीटी प्‍लेटफॉर्म पर अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए दर्शकों के सामने एक से बढ़कर एक शोज और प्रोगाम लेकर आ रहे हैं। इसी क्रम में अब इस प्‍लेटफॉर्म पर एकदम हटकर जासूसी सीरीज ‘शेखर होम’ आने वाली है। के के मेनन के अलावा इस सीरीज में कीर्ति कुल्‍हारी, रणवीर शौरी और रसिका दुग्‍गल मुख्‍य भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं। तो एक नए जासूसी सफर को देखने के लिए हो जाइए तैयार। सीरीज 14 अगस्‍त को जियो सिनेमा पर स्‍ट्रीम होगी।

निशा सिंह एक पत्रकार और लेखक हैं, जिनका जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर जिलेमें हुआ। दिल्‍ली और जयपुर में सीएनबीसी, टाइस ऑफ इंडिया और दैनिक भास्‍कर जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्‍थानों के साथ काम करने के साथ-साथ लिखने के शौक को हमेशा जिंदा...