Farzi Cast Fees: यूं तो एंटरटेनमेंट के लिहाज से और आर्टिस्ट्स के लिए अपनी कला को प्रदर्शित करने के लिए ओटीटी एक सशक्त माध्यम बन रहा है। ओटीटी प्लेटफॉर्म एक और मायने में स्टार्स के लिए फायदेमंद साबित हो रहा है और वह है मोटी फीस। बॉलीवुड स्टार्स कुछ एपिसोड्स के लिए ही अच्छी खासी रकम फीस के तौर पर ले रहे हैं। हाल ही में बॉलीवुड के एक और बडे स्टार शाहिद कपूर और साउथ के जाने माने कलाकार विजय सेतुपति ने ओटीटी पर ‘फर्जी’ से डेब्यू किया है। इस सीरीज ने दर्शकों को एक्टिंग और कहानी से प्रभावित किया है। सभी सीरीज की तारीफ कर रहे हैं। राज और डीके के निर्देशन ने सीरीज में इमोशंस और कहानी को बखूबी चित्रित किया है। अगर आप भी इस सीरीज के फैन बन चुके हैं और शाहिद कपूर, विजय सेतुपति, राशि खन्ना और के के मेनन जैसै कलाकारों की एक्टिंग से प्रभावित हुए हैं। तो इनकी इस सीरीज में काम करने की फीस जानकर आप उससे भी ज्यादा चकित होने वाले हैं। आइए जानते हैं इस सीरीज में काम करने के लिए किसने कितनी फीस ली है।
Farzi Cast Fees: शाहिद कपूर
शाहिद कपूर आजकल अपने इंटेंस किरदारों को लेकर चर्चा में रहते हैं। फिर चाहे बात हो उनकी कबीर सिंह, जर्सी जैसी फिल्मों की या ओटीटी डेब्यू ‘फर्जी’ की। इन दिनों वे अपने काम से ज्यादा अपनी फीस को लेकर चर्चा का विषय बने हुए हैं। खबरों के अनुसार उन्होंने सीरीज के लिए मोटी रकम ली है। पहले खबर थी सीरीज के लिए उनकी फीस 35 करोड थी। हालांकि बाद में स्पष्ट किया गया कि उन्होंने फर्जी के लिए 30 करोड फीस ली है।
विजय सेतुपति
विजय सेतुपति तमिल फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। नेशनल अवॉर्ड विनर विजय ने पिछले साल कमल हासन जैसे बडे कलाकार के अपोजिट ‘विक्रम’ मूवी में विलेन के रोल में कमल को कांटे की टक्कर दी। फर्जी में भी उनकी एक्टिंग की तारीफें हो रही हैं। विजय ने फर्जी में इस सीरीज के लिए 7 करोड फीस क तौर पर लिए हैं। विजय जल्द ही शाहरूख खान के साथ जवान फिल्म में भी नजर आने वाले हैं।
राशि खन्ना
‘मद्रास कैफे’ से बॉलीवुड में सह कलाकार के रूप में डेब्यू करने वाली राशि खन्ना एक्टिंग के साथ साथ प्ले बैक सिंगिंग भी करती हैं। राशि ने साउथ में कई फिल्मों में भी काम किया है। यही नहीं राशि अजय देवगन के साथ रुद्र: द एज ऑफ डार्कनेस में स्क्रीन पर साथ नजर आईं थीं। राशि को इस सीरीज में बडे बडे एक्टर्स के साथ काम करने का मौका मिला। उन्होंने इस सीरीज के लिए उन्होने 1.5 करोड़ फीस ली है।
के के मेनन
बॉलीवुड के मंझे हुए कलाकार के के मेनन ने इस सीरीज में एक गैंगस्टर के किरदार को निभाया है। के के मेनन सिर्फ हिंदी में ही नही, तमिल, मराठी, गुजराती और तेलगु फिल्मों में भी काम करते हैं। उनकी ओटीटी पर पहले भी स्पेशल ऑप्स में भी सराहनीय काम कर चुके हैं। फर्जी में भी उनके अभिनय की प्रशंसा हो रही है। इस सीरीज में फीस के तौर पर के के मेनन ने 2.5 करोड़ रूपए लिए हैं।
भुवन अरोड़ा
अभिनेता भुवन अरोड़ा कई हिंदी फिल्मों और टेलीविजन शो में काम कर चुके हैं। 2018 में उन्होंने ‘द टेस्ट केस’ में काम किया था। अब वह फर्जी में शाहिद कपूर के दोस्त की भूमिका में नजर आ रहे हैं। सीरीज में उनके अभिनय और किरदार को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया है। वेब सीरीज़ में उन्होंने 60 लाख फीस ली है।
