ब्लाउज़ के ये बैक डिज़ाइन ट्राई करके देखिए
अलग ब्लाउज़ बनवाना है, तो आप इन डीप बैक ब्लाउज को ट्राई कर सकती हैं। इससे आपको एक्ट्रेसेस जैसा लुक मिलेगा।
Blouse Back Design: कोई शादी हो या कोई पार्टी हम लोगों को ट्रेडिशनल अवतार में जाना बहुत ही ज्यादा पसंद होता है। साड़ी हो या फिर लहंगा हम इसे खरीद तो लेते हैं, लेकिन खरीदते समय हमारे दिमाग में केवल एक ही बात आती है कि इसके ब्लाउज़ का डिजाइन किस प्रकार बनाया जाए, जिससे हमें परफेक्ट लुक मिल सके और हम स्टाइलिश भी दिख सके। हमारे दिमाग में वैसे भी बॉलीवुड एक्ट्रेस रहती है। ज्यादातर एक्ट्रेस साड़ी के साथ स्टाइलिश ब्लाउज़ चुनती है जिसके बैक नेक डिज़ाइन अमेज़िंग होते हैं। इस लेख में हम कुछ लेटेस्ट बैक डिज़ाइन लेकर आए हैं। अगर आपको भी साड़ी पहनना बहुत ही पसंद है और कुछ अलग ब्लाउज़ बनवाना है, तो आप इन डीप बैक ब्लाउज़ को ट्राई कर सकती हैं।
Blouse Back Design: टेसेल्स के साथ डबल डोरी

डोरी ब्लाउज़ डिजाइन हर सीज़न में बेहद पसंद किया जाता है। यह डिज़ाइन लहंगे या साड़ी दोनों के साथ ही कैरी किया जा सकता है। इसमें पीछे की तरफ दो डोरी बनी होती हैं।
क्लासिक डीप नैक

इस तरह का डीप नैक बहुत ही ज्यादा सुंदर लगता है। आप इसे सिम्पल साड़ी के साथ स्टिच करवाकर उसे और स्टाइलिश बना सकते हैं। यह बहुत ही सिंपल डिज़ाइन होता है और उतना ही फैशनेबल भी लगता है।
सिंगल डोरीनैक

सिंगल डोरी डिज़ाइन बहुत ही ज्यादा ट्रेंड में रहता है। यह अक्सर एक्ट्रेस पहनती हैं। इस तरह का डिज़ाइन सोनाक्षी सिन्हा ने फिल्म दबंग 3 में पहना था। यह बहुत ही ज्यादा सिंपल होता है लेकिन अगर आप इसे स्टाइलिश बनाना चाहते हैं, तो इसमें सुंदर सी लटकन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
कट आउट स्टाइल

यह स्टाइल कभी भी आउट ऑफ़ फैशन नहीं होता है। पहले की तरह आज भी इसे काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। यह एक ऐसा ब्लाउज़ डिज़ाइन होता है जो हर तरह के बॉडी टाइप पर बहुत ही अच्छा लगता है। आप अपनी पसंद के अनुसार बैंड की थिकनेस पर काम कर सकते हैं।
पोटली बटन स्टाइल

इस तरह का डिज़ाइन देखने में बहुत ही ज्यादा सुंदर लगती है। एक बार एयरपोर्ट पर कंगना राणावत को व्हाइट साड़ी में देखा गया था, जिसमें उन्होंने इस तरह का ब्लाउज़ पेअर किया था। यह बैक पोटली बटन हुक डिज़ाइन होता है।
थिक हॉल्टर स्ट्रैप

इस तरह का डिज़ाइन देखने में बहुत ही ज्यादा सुंदर लगता है। ईशा अंबानी की शादी में दीपिका पादुकोण ने इस डिज़ाइन को रेड कलर की सुंदर साड़ी के साथ कैरी किया था। उनकी साड़ी को हॉल्टर नेक ब्लाउज़ के साथ पेअर किया था।
लो कट बैक डिज़ाइन

यह बहुत ही ज्यादा डीप नेक होता है और एक्ट्रेसेस की पहली पसंद भी हैष यह देखने में बहुत ही ज्यादा शानदार लगता है। बोल्ड लुक देता है लेकिन इसे आसानी से कैरी किया जा सकता है।
