Neck Design
Blouse Neck Design

Blouse Neck Designs : किसी शादी का हिस्सा बनना हो या फिर पार्टी का या कोई त्यौहार ही हो, साड़ी सब की लिस्ट में सबसे ऊपर रहती है। ऐसा इसलिए क्योंकि साड़ी को किसी भी मौके पर पहना जा सकता है और इससे हमेशा क्लासिक और एलिगेंट लुक मिलता है। आपने साड़ी तो ले ली लेकिन आप ब्लाउज के डिजाइन को लेकर थोड़ी परेशान हैं। आप चाहती हैं कि आपकी साड़ी के साथ ब्लाउज कुछ अलग डिजाइन का बनाया जाए ताकि साड़ी की खूबसूरती और निकल जाए। हम आपकी इस परेशानी का हल लेकर आए हैं। इस आर्टिकल में आपको अलग-अलग ब्लाउज नेक डिजाइन के बारे में जानने का मौका मिलेगा। 

वी Neck Designs

V Design

वी नेक ब्लाउज का डिजाइन इस समय फैशन में है और लोगों द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा है। यह क्लीवेज को थोड़ा-थोड़ा दिखाता है और थोड़ा छुपाता है। इसकी वजह से इसका लुक और ग्लैमरस हो जाता है। निक्कर अगर आप गोल्डन कलर की पाइपिंग या किसी लेस लगवा देते हैं तो इससे ब्लाउज का लुक और निखर कर सामने आता है। आप चाहें तो इस तरह के ब्लाउज के साथ किसी भी तरह की स्लीव बनवा सकती हैं।   

ब्रॉड नेक ब्लाउज डिजाइन 

Broad Design

इस तरह का नेक डिजाइन कभी भी फैशन से आउट नहीं होता क्योंकि यह पहनने वाले को ग्लैम डॉल बना देता है। इसमें नेकलाइन ब्रॉड होती है, जिससे साड़ी का लुक निखार जाता है। साथ ही अगर आप हैवी ज्वेलरी पहनना चाहती हैं, तो यह नेक डिजाइन ब्लाउज के लिए परफेक्ट है। 

की होल बोट नेक ब्लाउज डिजाइन 

Key Whole Boat Neck

यह बोट नेक डिजाइन वाला ब्लाउज है, जिसमें की होल जैसे बर्फ़ी डिजाइन बनाए गए हैं। इस तरह का ब्लाउज नेट की साड़ियों के साथ झक्कास दिखता है। यही नहीं, कॉकटेल साड़ियों के साथ भी यह नेक डिजाइन खूब जमेगा। तो फिर सोचिए मत, अपनी नेट साड़ी के लिए इसी नेक डिजाइन वाले ब्लाउज को चुनिये। 

नेट नेक डिजाइन ब्लाउज 

Net Design

इस तरह का नेक डिजाइन फिल्मी एक्ट्रेसेज बहुत पहनती हैं। यह क्लासी दिखने के साथ सेक्सी भी दिखता है। अगर आपकी साड़ी नेट वाली है, तो यह परफेक्ट मैच है। इसे आप कैजुअल से लेकर पार्टी जैसे मौकों पर पहनने के लिए तैयार करवा सकती हैं।  

शर्ट कॉलर नेक ब्लाउज डिजाइन 

Shirt Collar Design

अगर आप चाहती हैं कि आपकी साड़ी को इंडो वेस्टर्न लुक मिले, तो यह नेक डिजाइन बिल्कुल सही है। इसे ना सिर्फ साड़ी बल्कि लहंगा, प्लाजो आदि के साथ भी कैरी किया जा सकता है। यह शानदार लुक देता है और आपको भीड़ में सबसे अलग करने का माद्दा भी रखता है।  

कोट स्टाइल कॉलर नेक ब्लाउज डिजाइन 

Coat Style Collar

इस ब्लाउज के क्या कहने! यह विन्टर स्पेशल ब्लाउज डिजाइन है, जो कड़कड़ाती सर्दी में भी आपको गर्माहट का अहसास दिला सकता है। आप चाहें तो इसके स्लीव को हाफ या फुल भी कर सकती हैं। लिनन या प्लेन सिल्क की साड़ियों के साथ यह नेक डिजाइन ब्लाउज बहुत सूट करेगा।

पीटर पैन कॉलर नेक डिजाइन ब्लाउज 


Peter pan collar neck

इस तरह की नेक वूलएन स्वेटर पर बहुत दिखती है लेकिन जब इसे ब्लाउज पर उतारा जाता है, तो यह बहुत प्यारी दिखती है। इसे आप उन साड़ियों के साथ कैरी कर सकती हैं, जिनके साथ प्लेन ब्लाउज अच्छा लगता है। आप चाहें तो इसके कॉलर पर लाइट डिजाइन भी करवा सकती हैं। इससे इसका लुक और बढ़ जाता है। 

टाइट नेक ब्लाउज डिजाइन 

Tight Neck

यह डिजाइन इन दिनों बहुत चल रहा है। इसे आप किसी भी तरह की साड़ी के साथ बनवा सकती हैं। यह इस समय का सुपर हिट डिजाइन है, जिसे शिल्पा शेट्टी से लेकर टीवी स्टार दिव्यान्का त्रिपाठी तक कैरी करती हैं। आप चाहें तो फोटो की तरह इसमें नेकलाइन, स्लीव और नीचे की ओर पाइपिन या लेस लगवा सकती हैं। इससे इस नेक का लुक और उभर जाता है। 

बंद गला नेक डिजाइन ब्लाउज 

Closed Design

यह लुक भी काफी पसंद किया जाता है। इसमें नेक लाइन बंद होती है और सर्दियों के मौसम के लिए परफेक्ट फिट है। इसे आप किसी भी तरह की साड़ी के साथ बनवा सकती हैं। वैसे यह प्लेन सिल्क की साड़ियों और कॉटन, लिनन जैसी साड़ियों के साथ खूब जमेगी। 

कुर्ती स्टाइल नेक डिजाइन ब्लाउज 

Kurti Style design

यह डिजाइन बहुत सिम्पल होने के बावजूद आपकी फॉर्मल साड़ियों को सुपर लुक दे सकता है। इसे आप सिल्क, कॉटन और लिनन की साड़ियों के साथ बनवा सकती हैं। आप चाहें तो इसके साथ हालफ स्लीव, फुल स्लीव या स्लीवलेस डिजाइन को कैरी कर सकती हैं। ये सब स्लीव डिजाइन इस तरह के नेक डिजाइन वाले ब्लाउज के साथ अच्छे लगते हैं। 

केप नेक डिजाइन ब्लाउज 

Cape neck

इस तरह के नेक डिजाइन वाले ब्लाउज को दीपिका पादुकोण और अंकिता लोखण्डे जैसी अभिनेत्रियों ने हिट कर दिया है। प्लेन शिफॉन या नेट की साड़ियों के साथ यह नेक डिजाइन शानदार दिखता है। यह पहनने वाले को ग्लैमरस और स्टाइलिश लुक देता है। 

मल्टी लटकन बैक नेक डिजाइन ब्लाउज 

Multi Tassel Back Neck

बैक नेक डिजाइन ब्लाउज के लिए यह एक परफेक्ट और बेहद डिफरेंट डिजाइन है। इसमें पीछे की ओर कट बने होने के साथ हैंडमेड लटकन भी लगे हुए हैं, वह भी पांच। आप चाहें तो इसमें लटकन कम या ज्यादा भी करवा सकती हैं। 

स्क्वायर बैक नेक डिजाइन ब्लाउज

Square back design

यह एक प्लेन सिंपल बैक नेक डिजाइन है, जिसमें पीछे की ओर स्क्वायर कट किया गया है। इसके साथ स्लीवलेस डिजाइन ज्यादा अच्छा लगता है और सेक्सी लुक देता है। इस बैक डिजाइन को अधिक ग्लैमरस बनाने के लिए आप किनारे पर गोल्डन लेस या पाइपिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह डिजाइन हर तरह की साड़ियों के साथ मैच करता है। 

मल्टी कट लटकन बैक नेक डिजाइन ब्लाउज

Multi cut

इस तरह के डिजाइन बहुत शानदार दिखता है और पार्टी वियर साड़ियों के लिए एक परफेक्ट विकल्प है। वी शेप लेते हुए इसके बैक नेक पर मल्टी कट डिजाइन भी बने हुए हैं। इसके साथ ही इसमें दो लटकन लगे हुए हैं, जो बहुत खूबसूरत दिख रहे हैं।  

लिप्स बैक नेक डिजाइन ब्लाउज

Lips Back Design

इस बैक नेक डिजाइन में दो बटन के साथ हाफ लिप्स शेप में कटिंग की गई है। यह बैक नेक डिजाइन सिल्क की साड़ियों के साथ परफेक्ट दिखता है। हालांकि आप चाहें तो इसे लिनन की साड़ियों के साथ भी बनवा सकती हैं।  इसके साथ में ऑपोजिट कलर की पाइपिन लगवाने से इस ब्लाउज का लुक और खूबसूरत दिखने लगता है।  

की होल बैक नेक डिजाइन ब्लाउज 

Key hole design

यह होल बैक नेक डिजाइन आपकी प्लेन साड़ी को हटके लुक देने के लिए काफी है। यह कॉटन और लिनन की साड़ियों के साथ बहुत अच्छा दिखता है। आप चाहें तो इसमें लेस भी लगवा सकती हैं। इससे इसका लुक वाइब्रन्ट दिखने लगता है। 

बैकफ्लिप हार्ट बैक नेक डिजाइन ब्लाउज 

Heart Back Neck

हॉट को उल्टा कर दो तो यह वाला बैक नेक ब्लाउज डिजाइन बन जाता है। यह डिजाइन ऑपोजिट कलर की साड़ी और ब्लाउज के साथ ज्यादा अच्छा दिखता है। आप चाहे तो इसके साथ स्लीवलेस या हाफ स्लीव या फुल स्लीव या और भी किसी तरह का स्लीव बनवा सकती हैं। 

स्क्रन्ची स्टाइल बैक नेक डिजाइन ब्लाउज 

Scrunchy style

यह लुक बिल्कुल नया है इस समय और कॉटन लिनन की साड़ियों के साथ परफेक्ट मैच करता है। आप चाहें तो प्लेन साड़ी के साथ भी इस तरह के नेक डिजाइन वाला फ्लोरल प्रिन्ट वाला ब्लाउज बनवा सकती हैं। इसके साथ पफ स्लीव और उसी फैब्रिक की लटकन इसे यूनिफॉर्म लुक देने में कामयाब है। 

बो बैक नेक नेक ब्लाउज डिजाइन 

Bow Design

इस डिजाइन को बनवाना आसान है, इसमें बीच में स्क्वायर डिजाइन बनवाने के बाद ऊपर और नीचे की ओर बो फिक्स करवाना पड़ता है। इसे और स्टाइलिश लुक देने के लिए आप दोनों स्लीव पर भी बो लगवा सकती हैं। अगर आपकी साड़ी प्लेन और सिम्पल है, तो उसे वाइब्रन्ट लुक देने के लिए यह बैक नेक डिजाइन ब्लाउज बिल्कुल फिट है।  

टाइड बो बैक नेक डिजाइन ब्लाउज 

Bow design

यह बैक नेक डिजाइन सिल्क की साड़ियों के साथ बहुत सूट करता है। इस डिजाइन में बैकफ्लिप डीप यू नेक डिजाइन है और नीचे की ओर बो टाय किया जा सकता है। इस नेक डिजाइन को एन्हैन्स करने के लिए इसमें गोल्डन कलर की लेस लगाई है। आप चाहें तो यहां पाइपिन भी लगवा सकती हैं। 

नेकेड बैक नेक डिजाइन ब्लाउज विद लटकन 

Naked back design

यह बैक नेक डिजाइन पहनने वाले को सैक्सी और ग्लैमरस लुक देता है। इसमें बैक लगभग नेकेड रहता है और ऊपर के साथ नीचे की ओर भी बड़े लटकन लगे हुए हैं, जिससे यह बेहद खूबसूरत दिख रहा है। आप इस बैक नेक डिजाइन को नेट साड़ी, सिल्क साड़ी, कॉटन साड़ी, लिनन साड़ी, किसी के साथ भी बनवा सकती हैं। 

Leave a comment