aloe vera आपके चेहरे के लिए एक प्राकृतिक दवा है। अगर आप अपने चेहरे पर निखार चाहती हैं और बहुत से प्रोडक्ट्स को प्रयोग करते-करते थक गई हैं, तो आइये जानते हैं aloe vera DIY से चेहरे के दाग धब्बे कैसे हटाएं।
हर महिला चाहती है कि उसका चेहरा बिल्कुल बेदाग हो और किसी भी तरह के धब्बे और काले निशान उसके चेहरे से कोसों दूर रहें। निम्न 5 प्राकृतिक तरीके आपकी स्किन से सारे निशान और दाग धब्बों को हटाने में मदद करते हैं। साथ ही, आपकी स्किन को इवन बना सकते हैं।
एलोवेरा जेल के चेहरे के दाग धब्बे लिए

- एलोवेरा जेल लगाने से चेहरे की त्वचा नरिश होती है। यह स्किन को हाइड्रेट भी करता है। इसलिए एलोवेरा को एक अच्छा मॉइस्चराइजर माना जाता है।
- एलोवेरा की एंटीमाइक्रोबियल प्रॉपर्टी चेहरे से ना केवल दाग धब्बे बल्कि कील मुहांसों को भी कम करती है।
- यह एक नेचुरल एंटीऑक्सीडेंट भी है जो स्किन से ऑक्सीडेटिव डैमेज को कम करता है और आपकी स्किन को कुदरती रूप से चमक प्रदान करता है।
- यह अपने एंटी इंफ्लामेटरी गुणों के कारण न केवल स्किन को ऊपरी तौर पर बल्कि अंदरुनी रूप से भी किसी भी तरह की सूजन से बचाता है।
- यह एक कुदरती दवा है जो किसी भी प्रकार के सन बर्न, कीड़े के काटने, एग्जिमा या घावों के उपचार के लिए प्रयोग की जा सकती है।
- यह डेड सेल्स को हटाता है और ताजा और नई सेल्स को दोबारा बनाता है।
- कुदरती तौर पर हाइपर-पिगमेंटेशन, काले दाग-धब्बे दूर करने वाला,त्वचा दोषों को दूर करने वाला,एक डी-पिग्मेंटेशन एजेंट है एलोवेरा।
एलोवेरा जेल कैसे निकालें

- पहले जरूरत के मुताबिक एलोवेरा की पत्ती तोड़ लें।
- इसे धोएं।
- फिर इसके ऊपर और नीचे से मोटे छिलके वाली परत को हटाएं।
- गूदे को निकालें और उसे किसी छलनी से छानें।
- फिर मिक्सी में चला लें।
- जेल को किसी बोतल में छानकर भर लें।
एलोवेरा और गुलाब जल का कमाल

आप को एलोवेरा जेल के लाभों के बारे में तो पता चल गया। लेकिन, अब जानते हैं इसको प्रयोग करने के 7 तरीके। आप को यह बात नहीं पता होगी कि एलोवेरा का स्किन पर प्रयोग करने से आपकी नई स्किन सेल्स का विकास अधिक रफ्तार पकड़ सकता है और दाग धब्बे आदि हटने में भी मदद मिल सकती है।
- एक बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल और एक बड़ा चम्मच गुलाब जल लें और दोनों को अच्छी तरह से मिक्स करें।
- 20 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं।
- ठंडे पानी से चेहरा धो लें।
- सप्ताह में दो से तीन बार ऐसा कर सकती हैं।
यह पैक ड्राई स्किन, नॉरमल स्किन, मिक्स स्किन और ऑयली स्किन सभी के लिए फायदेमंद है।
एलोवेरा और मुल्तानी मिट्टी से दाग धब्बे कैसे हटाएं?

- एक बड़ा चम्मच मुल्तानी मिट्टी, एक छोटा चम्मच एलोवेरा जेल और ठंडा दूध तीनों को अच्छी तरह से मिलाएं। अगर आपकी त्वचा ठंडे दूध से संवेदनशील है तो आप उसकी जगह गुलाब जल मिलाएं।
- 15 मिनट के लिए चेहरे पर लगाकर छोड़ दें।
- फिर ठंडे पानी या सादे पानी से चेहरा धो लें।
- सप्ताह में एक बार दोहराएं।
- साधारण त्वचा, कॉम्बिनेशन त्वचा, बहुत तैलीय त्वचा के लिए फायदेमंद होता है।
- चेहरे से काले दाग और मुहांसों के दाग खत्म हो जाते हैं।
बस चुटकी भर हल्दी और एलोवेरा जेल

- चुटकी भर हल्दी, एक बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल, एक छोटा चम्मच शहद और कुछ बूंदें गुलाबजल की लें।
- सबको अच्छी तरह से मिलाएं।
- चेहरे पर लगाएं।
- साथ में गर्दन पर भी लगा कर 20 मिनट के लिए छोड़ दें।
- गुनगुने पानी से धो लें।
- सप्ताह में दो बार आप इस तरीके को दोहरा सकते हैं।
- सभी प्रकार की त्वचा के लिए यह फायदेमंद है।
- मुहांसों के दाग-धब्बे जल्दी हल्के पड़ जाते हैं।
केले का कमाल एलोवेरा के साथ

- 1 बड़ा चम्मच एलोवेरा और तीन से चार पके हुए केले लें।
- केले को मैश करके एलोवेरा जेल में मिलाएं।
- 10 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं और गुनगुने पानी से धो लें।
- सप्ताह में एक या दो बार आप यह तरीका दोहरा सकते हैं।
- रूखी और साधारण त्वचा के लिए यह पैक फायदेमंद है। इसे लगाने से चेहरे के दाग धब्बे दूर होते हैं।
दही में मिलाएं एलोवेरा जेल

- 2 छोटे चम्मच एलोवेरा जेल, एक छोटा चम्मच दही, एक छोटा चम्मच नींबू का रस या शहद लें।
- इन सब को अच्छी तरह से मिक्स करें।
- याद रखें अगर आपकी स्किन ड्राई है तो शहद का प्रयोग करें और अगर ऑयली है तो नींबू का प्रयोग करें।
- 15 से 20 मिनट के लिए लगाएं।
- सादे पानी से धोएं।
- सप्ताह में तीन बार ऐसा कर सकते हैं।
- साधारण स्किन , मिक्स स्किन , ऑयली स्किन या ड्राई स्किन सभी के लिए फायदेमंद है।
- दही त्वचा के लिए क्लेंजर का काम करता है क्योंकि इसमें माइल्ड एसिड और एक्सफोलिएट करने वाले तत्व होते हैं जो त्वचा से गंदगी और अशुद्धता को अलग करते हैं।
- अतः चेहरे के दाग धब्बे मिटाने में यह पैक बहुत असरदार है।
इन पांचों तरीकों के अलावा आप निम्न चार नेचुरल तरीकों से भी अपने चेहरे के काले-दाग धब्बों को दूर कर सकती हैं।
देखें दाग धब्बों पर शहद का असर

शहद की एंटी इंफ्लेमेटरी गुणों के बारे में तो सबको पता होता है लेकिन बहुत कम लोग यह जान पाते हैं कि शहद भी आपकी स्किन से दाग धब्बे आदि हटाने में मदद कर सकता है। इसके अंदर कुछ ऐसे एंटी ऑक्सीडेंट्स होते हैं जो चेहरे के निशानों को लाइट करने में मदद कर सकते हैं। एक चम्मच शहद को अपने चेहरे पर लगा लें और लगभग 15 मिनट तक लगा रहने दें। इसके बाद धो लें।
अंडे की जर्दी का कमाल

अंडे का सफेद भाग खाने में जितना स्वादिष्ट होता है उतना ही आपकी स्किन के लिए भी लाभकारी होता है। अंडे के सफेद भाग में ऐसे एंजाइम होते हैं जो काले से काले हो गए धब्बों को लाइट करने में भी सहायता करते हैं। इसे अप्लाई करने के लिए आपको एक अंडा लेना है और उसकी जर्दी को सफेद भाग से अलग कर देना है। अब सफेद भाग को उंगली या ब्रश की मदद से चेहरे पर लगा लें। जैसे ही यह पूरी तरह से सूख जाए, तो अपने चेहरे को ठंडे पानी से धो लें।
टमाटर का रस गुणकारी

टमाटर के अंदर विटामिन सी होता है और विटामिन सी एक एंटी ऑक्सिडेंट होता है जो आपकी स्किन को हेल्दी रखने के लिए बहुत काम आता है। अगर आप अपनी स्किन को ब्लैमिश आदि से ठीक करना चाहती हैं तो टमाटर का पैक जरूर ट्राई करना चाहिए। टमाटर के रस से आपके खुले हुए रोम छिद्र भी छोटे होने लगेंगे और आपके दाग धब्बे भी साफ होना शुरू हो जायेंगे। इसके लिए आपको टमाटर लेना है और उसके पल्प से उसका रस अलग कर देना है। अब इस टमाटर के रस को अपने चेहरे पर लगा लें और जब तक सूख न जाए तब तक लगा रहने दें। सूखने के बाद पानी से धो लें।
नींबू है ब्यूटी एक्सपर्ट

नींबू में एंटी ऑक्सीडेंट और सिट्रिक ऐसिड पाया जाता है जो आपकी स्किन के लिए लाभदायक है। आपकी स्किन के लिए नींबू एक प्राकृतिक ब्लीच का काम करता है और दाग-धब्बे को हल्का करने में मदद करता है। आपको एक नींबू लेकर उसका रस अपने चेहरे पर लगा लेना है और इस प्रक्रिया को लगभग 15 दिन तक दोहराते रहना है।
इन सभी उपायों का नियमित प्रयोग करने से आपके चेहरे से जिद्दी से जिद्दी दाग-धब्बे भी धीरे-धीरे अपने आप हल्के होते जायेंगे। इनकी मदद से अब आप अपनी बेदाग और निखरी त्वचा पाने का सपना भी साकार कर पाएंगी।
Frequently Asked Questions (FAQ’S)
प्रश्न: क्या एलोवेरा रोज वाटर पैक से मसाज की जा सकती है?
उत्तर: जी हां, आप 2 से 3 मिनट तक फेस पर इस पैक को लगाने के बाद हल्के हाथों से मसाज कर सकती हैं।
प्रश्न: गुलाब जल वाला पैक लगाने से चेहरे के निशान हल्के क्यों हो जाते हैं?
उत्तर: गुलाब जल रोम छिद्रों को सिकुड़ता है स्किन पर टोनर के जैसे कार्य करता है जिससे नई सेल्स बनने लगती हैं और ब्लड सरकुलेशन बढ़ जाता है। इसी कारण चेहरे के दाग धब्बे हल्के होते हैं।
प्रश्न: क्या एलोवेरा पैक सिर्फ महिलाओं को ही फायदेमंद है या पुरुष भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं?
उत्तर: जी हां! चाहे महिला हो या पुरुष अगर आपको ग्लोइंग और बेदाग त्वचा चाहिए तो आप एलोवेरा फेसपैक का प्रयोग कर सकते हैं। खासकर कि एलोवेरा और हल्दी वाला। क्योंकि हल्दी आपके कॉम्प्लेक्शन को हल्का करती है और स्किन पर टोनर के जैसे कार्य करती है। साथ ही, हल्दी में एंटी ऑक्सीडेंट, एंटी-इंफ्लेमेटरी कंपाउंड होते हैं जिससे स्किन के टिशूज जल्दी बनते हैं।