कॉकटेल पार्टी में करना है रॉक तो साड़ियों के साथ इन ट्रेंडी ब्लाउज़ डिज़ाइन को करें स्टाइल: Blouses Designs For Cocktail Party
कॉकटेल पार्टी में साड़ी के साथ इन ब्लाउज़ डिज़ाइन को कैरी करेंगी, तो हर किसी की निगाहें आप पर जा टिकेंगी।
Blouses Designs for Cocktail Party: कॉकटेल पार्टी में साड़ी में अट्रैक्टिव लगने के लिए ब्लाउज़ भी शानदार होने चाहिए। हम महिलाएं साड़ी या फिर लहंगा खरीदने के बाद ब्लाउज़ डिज़ाइन कैसा रखे इस पर घंटों तक सोचते रहती हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे ब्लाउज़ डिज़ाइन के बारे में बताने वाले हैं, जिसे पहनकर आप पार्टी में काफी खूबसूरत लगेंगी। जब आप साड़ी लुक में इन ब्लाउज़ डिज़ाइन को कैरी करेंगी, तो हर किसी की निगाहें आप पर जा टिकेंगी।
Also read: हर शेड की साड़ी पर पहनें ये कॉन्ट्रास्ट मैचिंग ब्लाउज़
बलून स्लीव्स

आप चाहें तो अट्रैक्टिव दिखने के लिए बलून स्लीव्स ब्लाउज के साथ डीप नेक ट्राई कर सकती हैं। यह ब्लाउज़ डिज़ाइन सिल्क या फिर शिफॉन साड़ी दोनों के लिए बिल्कुल बेस्ट हैं। आप चाहें तो फ्लोरल प्रिंट में भी बलून स्लीव्स ब्लाउज़ डिज़ाइन करवा सकती हैं।
बोट नेकलाइन ब्लाउज़
साड़ी में कंफर्टेबल महसूस करने के लिए आप बोट नेकलाइन वाली ब्लाउज़ बनवा सकती हैं। इसे आप कॉकटेल पार्टी में शिफॉन साड़ी के साथ भी पहन सकती हैं। इस ब्लाउज़ में अगर आप कुछ अलग करना चाहती है, तो आप बैक डिज़ाइन में डीप नेक की जगह पोटली बटन वाला स्टाइल बनवा सकती हैं। ये देखने में अच्छा लगेगा।
हॉल्टर नेक ब्लाउज़

हॉल्टर नेकलाइन ब्लाउज़ हमेशा से ट्रेंड में रहा है। आप इसे किसी भी शिफॉन या प्रिंटेड साड़ी के साथ पेयर अप करके पहन सकती हैं। आप अगर ब्लाउज़ में थोड़ा एक्सपेरिमेंट करना चाहती हैं, तो इसमें पैच भी लगा सकती हैं।
कॉलर नेक ब्लाउज़

कॉलर नेकलाइन डिज़ाइन आजकल काफी ट्रेंड कर रहा है। महिलाएं किसी भी साड़ी के साथ ऐसे ही ब्लाउज़ को डिज़ाइन करवा कर पहन सकती हैं। आप अगर अपने ब्लाउज़ के साथ एक्सपेरिमेंट करने का सोच रही है, तो आप इसे फुल लेंथ स्लीव्स में बनवा सकती हैं। या फिर आप अपने बैक एरिया को ओपन भी रख सकती हैं। यह आपको एक नया लुक देगा।
कॉर्सेट ब्लाउज़ डिज़ाइन

कॉर्सेट ब्लाउज़ डिज़ाइन का ट्रेंड लंबे समय से महिलाओं के बीच लोकप्रिय है। इस बात का ध्यान रखें कि अगर आपके कंधे चौड़े हैं, तो आप स्ट्रैप को थोड़ा चौड़ा कर सकते हैं और पतले कंधों के साथ आप स्ट्रैप को पतला रख सकते हैं। ये ट्रिक आपके लुक को अट्रैक्टिव बना देगा।
टैसल ब्लाउज़ डिज़ाइन

अगर आपको टैसल ब्लाउज़ डिज़ाइन पसंद है, तो आप अपने शिमर डिज़ाइन वाले साड़ी के साथ डिज़ाइन करवा सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज़ पहनने में काफी कंफर्टेबल होते हैं और आप इसे नए तरीके से स्टाइल भी कर सकते हैं। आप चाहे तो लुक में नया एक्सपेरिमेंट करते हुए टैसेल्स बैक में भी ऐड करवा सकती है।
ऑफ शोल्डर डिज़ाइन

आप इस तरह की नेकलाइन डिज़ाइन को फुल वर्क साड़ी के साथ पहन सकती है। जिसमें आप का लुक कमाल का लगेगा। इसके साथ ही आप अगर ऐसे ऑफ शोल्डर ब्लाउज़ को पहन रही है, तो यूनिक लुक देने के लिए इसमें फुल स्लीव्स बनवाएं।
