5 Top Fashion Brands
5 Top Fashion Brands

आप ऐसे कई बॉलीवुड सेलिब्रिटी को जानते होंगे जो एक्टिंग के साथ-साथ दूसरे बिजनेस या कामों से भी जुड़े हैं। कई सेलिब्रिटीज ने अपने खुद के क्लोथिंग ब्रांड भी लांच किया है जिसमें सबसे ऊपर बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान का नाम है। इनका बीइंग ह्यूमन नाम से एक क्लोथिंग ब्रांड है। ऐसे ही कई और एक्टर और एक्ट्रेस हैं जो एक्टिंग के साथ-साथ बिजनेस में भी हाथ आजमाया है और सफल रहे हैं।

इन कलाकारों को अदाकारी के लिए तो अच्छी खासी रकम मिलती है साथ ही ये अपने इन Top Fashion Brands से भी अच्छी कमाई कर रहे हैं। इस लेख के माध्यम से हम आपको उन्हीं सेलिब्रिटीज के साइड बिजनेस के बारे में बताएंगे।

Being Human – सलमान खान

being human clothing owner

इस लिस्ट में सबसे ऊपर बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान का नाम है। आपको बता दें कि सलमान एक ऐसे अभिनेता हैं जिन्होंने शिक्षा और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन की शुरुआत की है। अब उसका क्लॉथिंग ब्रांड भी आ गया है।

HRX- रितिक रोशन

hrx company

इस लिस्ट में रितिक रोशन का नाम भी शामिल है। आपको बता दें कि साल 2013 में रितिक रोशन ने एच आर एक्स नाम का ब्रांड शुरू किया था। एच आर एक्स फिटनेस ब्रांड है जिसमें आपको स्पोर्ट्सवेयर, कैजुअल वेयर, जिम वियर आदि मिलेंगे। रितिक रोशन का यह ब्रांड लोगों को फिट, हैप्पी और कॉन्फिडेंट होने के लिए प्रेरित करता है। गौरतलब है कि मशहूर अभिनेता रितिक रोशन अपनी फिटनेस और अपने स्टाइल के लिए जाने जाते हैं।

All About You- दीपिका पादुकोण

all about you brand ambassador

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री और हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को आज कौन नहीं जानता। अभिनेत्री दीपिका पादुकोण आज किसी भी परिचय की मोहताज नहीं है। अभिनेत्री दीपिका “ऑल अबाउट यू” ब्रांड की मालिक है। यह ब्रांड फैशनेबल और स्टाइलिश कपड़े बनाता है। बता दें कि ऑल अबाउट यू ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल मिंत्रा का पार्टनर भी है। ऑल अबाउट यू में आपको 18 वर्ष से लेकर 35 वर्ष के लोगों के लिए शानदार कपड़े मिलेंगे।

Nush- अनुष्का शर्मा

nush brand owner

अनुष्का शर्मा “NUSH” नाम का क्लोथिंग ब्रांड चलाती है। यह ब्रांड आसान और आरामदायक ड्रेस को बढ़ावा देता है। अनुष्का शर्मा के ब्रांड में आपको ब्रांड कपड़े, टीस, जैकेट्स आदि का काफी शानदार कलेक्शन मिलेगा। आपको बता दें कि NUSH आपको ऐसे कपड़े देता है जो काम करने में, या कहीं बाहर जाने में काफी कंफर्टेबल हो। यह कपड़े आप ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं।

SKUIT- शाहिद कपूर

skult brand owner

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता और चॉकलेट बॉय के नाम से मशहूर शाहिद कपूर हमेशा ही अपने एक्टिंग के लिए और क्यूटनेस के लिए जाने जाते हैं। साथ ही आपको बता दें कि कई हिट और सुपरहिट मूवीस देने के बाद अब शाहिद कपूर ने “SKULT” नाम का एथलीजर ब्रांड निकाला है। यह ब्रांड पुरुषों का एक्टिव वेयर ब्रांड है जहां आपको कई तरह के कपड़े मिलेंगे। इस ब्रांड के कपड़े आप ऑनलाइन पोर्टल से खरीद सकते हैं।

मैं रिचा मिश्रा तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट...

Leave a comment