kriti sanon 11 years in bollywood
kriti sanon 11 years in bollywood

Overview:

कृति ने साजिद नाडियाडवाला और निर्देशक शब्बीर खान की फिल्म हीरोपंती से एक्टिंग का सफर शुरू किया था। कृति ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर करके लिखा, 'एक एक्टर के रूप में अपने सपने को जीने के 11 साल।'

kriti sanon 11 years in bollywood : बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस कृति सनोन ने बॉलीवुड में 11 साल पूरे कर लिए हैं। कृति और टाइगर श्रॉफ ने एक साथ फिल्म हीरोपंती से बॉलीवुड में कदम रखा था। इस खास मौके पर कृति ने अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट में सभी खास पलों को फैंस के साथ शेयर किया। आज कृति एक सफल एक्ट्रेस होेने के साथ ही सफल प्रोड्यूसर और बिजनेस वूमन भी हैं। आइए जानते हैं पिछले 11 साल में कृति ने अपनी किस्मत को कैसे निखारा।

यहां से की शुरुआत

कृति ने साजिद नाडियाडवाला और निर्देशक शब्बीर खान की फिल्म हीरोपंती से एक्टिंग का सफर शुरू किया था। कृति ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर करके लिखा, ‘एक एक्टर के रूप में अपने सपने को जीने के 11 साल।’ बॉक्स ऑफिस पर हीरोपंति न सिर्फ हिट हुई थी, बल्कि इससे कृति को पहचान भी मिली। समय के साथ कृति की एक्टिंग में निखार आया और साल 2021 में आई फिल्म ‘मिमी’ के लिए उन्हें नेशनल अवार्ड से नवाजा गया। आज कृति बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेज में गिनी जाती हैं।

नहीं बंधी एक किरदार में

कृति कभी भी किसी एक किरदार या छवि में बंधकर नहीं रही हैं। उन्होंने हीरोपंती जैसी एक्शन फिल्म की है तो बरेली की बर्फी और लुका छुपी जैसी कॉमेडी फिल्मों से दर्शकों को लोट पोट भी किया है। पानीपत जैसी पीरियड ड्रामा ने उन्होंने अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया तो मिमी में एक मां के रोल में सभी को इंप्रेस किया। भेड़िया और तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया जैसी अलग फिल्मों में भी उन्होंने अपने एक्टिंग स्किल्स दिखाए।

तय किया प्रोड्यूसर का सफर

एक के बाद एक कई हिट फिल्में देने वाली एक्ट्रेस कृति सनोन सिर्फ अभिनय से संतुष्ट नहीं थीं। ऐसे में उन्होंने निर्देशन की ओर कदम बढ़ाए। इसी सोच के साथ उन्होंने ब्लू बटरफ्लाई फिल्म्स की शुरुआत की। बहन नुपुर सनोन के साथ शुरू किए गए इस प्रोडक्शन हाउस ने अपनी पहली फिल्म ‘दो पत्ती’ प्रोड्यूस की। ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई यह फिल्म भी दर्शकों को काफी पसंद ​आई।

एक सफल बिजनेस वूमन

बहुत कम लोग जानते हैं कि कृति एक सफल बिजनेस वूमन भी हैं। उन्होंने कई सफल वेंचर शुरू किए हैं। उनकी खुद की क्लोथिंग रेंज है तो कॉस्मेटिक ब्रांड भी। साल 2016 में कृति ने क्लोथिंग ब्रांड मिस टेकन की शुरुआत की। इस ब्रांड का फोकस युवाओं पर है। जिसमें कैजुअल और सेमी फॉर्मल क्लोथ्स पर फोकस किया जाता है।

पहले ही साल में कमाए 100 करोड़

इसी के साथ कृति द ट्राइब की को-फाउंडर भी हैं। यह एक फिटनेस स्टार्टअप है, जो वर्चुअल और इन-स्टूडियो ट्रेनिंग वर्कशॉप और न्यूट्रिशन प्लान देती है। साल 2023 में कृति ने अपना खुद का कॉस्मेटिक ब्रांड ‘हाइफन’ लॉन्च किया। यह ब्रांड स्किन केयर प्रोडक्ट्स बनाता है। लॉन्चिंग के साथ ही लोगों ने हाइफन को अपनाया। और अपने पहले ही साल में हाइफन ने 100 करोड़ का मुनाफा कमाया।

मैं अंकिता शर्मा। मुझे मीडिया के तीनों माध्यम प्रिंट, डिजिटल और टीवी का करीब 18 साल का लंबा अनुभव है। मैंने राजस्थान के प्रतिष्ठित पत्रकारिता संस्थानों के साथ काम किया है। इसी के साथ मैं कई प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबों की एडिटर भी...