Kriti Sanon Launches Fujifilm “InstaxMini SE”

कृति सनोन ने किया “इंस्टाक्समिनी एसई” लॉन्च

कृति सनोन की खूबसूरत पर्सनालिटी के साथ फ़ूजीफ़िल्म की अत्याधुनिक तकनीक को मिलाकर तैयार नया इंस्टाक्समिनी एसई उपयोगकर्ता को एक बेहतर और अनूठा अनुभव देने का वादा करता हैI

Kriti Sanon Launches Fujifilm ‘Instaxmini SE‘: मुंबई में फूजीफिल्म इंडिया ने फूजीफिल्म इंडिया इंस्टैक्स की ब्रांड एंबेसडर बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सनोन के साथ “इंस्टैक्स मिनी” सीरीज़ में अपना नया प्रोडक्ट लॉन्च कियाI ब्रांड एंबेसडर के रूप में कृति सनोन के शामिल होने से उनकी लोकप्रियता और स्टाइल से टारगेट ऑडियंस तक पहुँचने में काफी मदद मिलेगीI कृति सनोन की खूबसूरत पर्सनालिटी के साथ फ़ूजीफ़िल्म की अत्याधुनिक तकनीक को मिलाकर तैयार नया इंस्टैक्समिनी एसई उपयोगकर्ता को एक बेहतर और अनूठा अनुभव देने का वादा करता हैI

फूजीफिल्म की इंस्टैंट कैमरा, 1998 में इंस्टैक्स मिनी 10 के साथ शुरू की गई थी, जो मॉडर्न ट्विस्ट के बाद क्रेडिट कार्ड के साइज़ की इंस्टैंट तस्वीरें बनाने के लिए काफी तेज़ी से लोकप्रिय हुईI पिछले कुछ वर्षों में, इंस्टैक्स में “मिनी”, “वाइड” और “स्क्वायर” फ़ॉर्मेट शामिल किए गए हैं, जो अलग-अलग जरूरतों को पूरा करते हैंI

Read More: भारत में लॉन्च हुआ मेटा एआई, यूजर्स को मिलेगा बेहतर एक्सपीरियंस

Kriti Sanon

अपनी खुशी जाहिर करते हुए, कृति सनोन ने कहा, “मैं इंस्टैक्स परिवार का हिस्सा बनकर बेहद खुश हूँI इंस्टैक्स मिनी एसई सिर्फ़ एक कैमरा नहीं है, बल्कि यह अपनी यादों को तुरंत बनाने और उन्हें संजोने का एक आसान तरीका हैI यह हर अवसर के लिए एकदम सही एक्सेसरी हैI आप चाहे किसी पार्टी में हों या ट्रेवल कर रहे हों या फिर अपने दोस्तों के साथ घूमने जा रहे हों, इंस्टैक्स मिनी एसई उन सभी खास पलों को खूबसूरती से कैद करता हैI मैं बहुत एक्साइटेड हूँ कि मेरे फैन्स इसके माध्यम से खुशी और क्रिएटिविटी का अनुभव करेंगेI इंस्टैक्समिनी उन सभी लोगों के लिए ज़रूरी चीज़ है जो अपने जीवन के पलों को मज़ेदार और अनोखे तरीके से कैप्चर करना पसंद करते हैंI”

इंस्टैक्स मिनी एसई को आधुनिक ग्राहकों की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए डिज़ाइन किया गया है, जो बेहतर सुविधाओं, ब्राइटनेस कंट्रोल और आकर्षक डिज़ाइन के साथ तुरंत प्रिंट प्रदान करता हैI यह रिटेल स्टोर में 10 और 40 शॉट्स के कॉम्बो पैक में हरे, नीले, गुलाबी, बैंगनी और हल्के भूरे रंग में उपलब्ध होगाI 10 शॉट्स वाले “मिनी एसई  फ़न पैक” की कीमत 8,499 और 40 शॉट्स वाले “मिनी एसई जॉयपैक” की कीमत 9,999/- रुपये हैI

इस लॉन्च प्रोग्राम में उपस्थित फ़ूजीफ़िल्म इंडिया के प्रबंध निदेशक श्री कोजी वाडा ने कहा कि, “फ़ूजीफ़िल्म इंडिया में हमारा हमेशा यही प्रयास रहा है कि हम दुनिया को और अधिक मुस्कान देंI जैसे-जैसे हम आगामी दशक में 100 वर्ष पूरे करने की ओर बढ़ रहे हैं, हम ऐसे उत्पाद लाने का प्रयास कर रहे हैं जो अधिक मुस्कान लाएँI हम इसे लॉन्च करके बेहद ख़ुशी महसूस कर रहे हैंI

फूजीफिल्म इंडिया में एसोसिएट डायरेक्टर और डिजिटल कैमरा, इंस्टैक्स और ऑप्टिकल डिवाइस बिजनेस के प्रमुख श्री अरुण बाबू ने कहा, “इंस्टैक्समिनी एसई इनोवेशन और स्टाइल के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक हैI मिनी एसई को हमारे ग्राहकों की बदलती जरूरतों को पूरा करने के लिए डिज़ाइन किया गया है, जो एक मजेदार, ट्रेंडी, ग्राहकों के अनुकूल पैकेज प्रदान करता हैI

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...