Home Decor Trend: जरूरी नहीं है कि बदलते मौसम के साथ अपने घर के इंटीरियर में बदलाव लाया जाए। अपने ड्रीम होम का डेकोर इस तरह करें कि वो एवरग्रीन खूबसूरत नजर आए।
1.होम डेकोरेशन में कर्टन की महत्वपूर्ण भूमिका होती है, इसलिए फ्लोरल प्रिंट, पोलका प्रिंट, लेयर्ड कर्टन या ड्यूल कलर वाले कर्टन लगा सकते हैं। यह हर मौसम में अच्छे लगते हैं।
Also read: इंटीरियर में नयापन, आराम और उपयोगिता जरूरी
2.लिविंग रूम में आप बड़ा मिरर, सैरेमिक मॉडर्न आर्ट वर्क पॉट, लैम्प और मॉडर्न स्टैचू आदि अरेंज कर सकते हैं।

3.कुशन में मधुबनी प्रिंट, ब्लॉक प्रिंट और पुराने आर्ट वाले कुशन ज्यादा अच्छे लगते हैं।
4.आजकल बनारसी बॉर्डर वाली जूट की चटाई भी काफी फैशन में है। यह एवरग्रीन है, जो कि फैशन से आउट नहीं होती है।
5.लैदर के सोफे और उस पर प्लेन कलर कुशन लगा दें। यह स्टाइल हमेशा ट्रेंड में इन रहती है।
6.एवरग्रीन होम डेकोरेशन में कलर बैलेंस भी बहुत जरूरी है। इसलिए बैलेंस बनाए रखने के लिए डार्क कलर्स के साथ पेस्टल शेड्स का भी इस्तेमाल करें।
7.डेकोरेशन में बुद्धा शो पीस भी आप सजा सकते हैं। यह एलिगेट लुक देता है।
8.टेबल डेकोरेशन के फ्लॉवर और अरोमा कैंडल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
