महिलाएं कई बार सुंदर दिखने के लिए अपने बालों में अलग-अलग तरह के कलर करवाती है, जिनसे बालों को एक नया रूप मिलता हैं। आज के समय में बालों को कलर करवाना एक बहुत बड़ा फैशन बन गया है। कुछ लोग फंक्शन में अक्सर बाल कलर कराते हैं, जिसके लिए हमें पार्लर जाना पड़ता है। लेकिन इन्हें हटाने की बात आती है, तो हमें काफी सोचना पड़ता है, क्योंकि बाजार में जो भी प्रोडक्ट मौजूद होते हैं, उनमें काफी केमिकल मिला होता हैं। इसलिए अगर आप भी अपने रंगे हुए बालों से काफी बोर हो गए हैं, तो घर पर रहकर आप कुछ आसान उपाय से अपने बालों के रंग निकाल सकते हैं। इसलिए आज हम आपको कुछ आसान तरीके बताने वाले हैं, जिनका प्रयोग करके आप अपने घर पर ही बालों के रंग निकाल सकते हैं।
बेकिंग सोडा

महिलाएं बालों से कलर हटाने के लिए अक्सर ब्लीच का सहारा लेती हैं। लेकिन, यकीन मानिए इससे आपके बालों को काफी नुकसान पहुंच सकता है। आप ब्लीच के बजाय इस बार अपने घर पर ही बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करके बालों का कलर निकाल सकती है। दरअसल, बेकिंग सोडा से बालों को साफ करने के लिए सबसे पहले बालों को किसी अच्छे शैंपू से धो लें। इसके बाद शैंपू और बेकिंग सोडा को समान मात्रा में लेकर पूरे बालों में लगा ले और बालों को तकरीबन आधे घंटे तक सूखने के लिए छोड़ दें। जब बाल पूरी तरह से सूख जाए, तो उसे गुनगुने पानी से धो लें। इस प्रक्रिया को अगर आप 3 बार करेंगे, तो आपके बालों का कलर आसानी से निकल जाएगा।
नींबू और बेकिंग सोडा से हटाए बालों का कलर
डिश वॉश शॉप और बेकिंग सोडा

डिश वॉश शॉप से बालों का कलर हटाने के लिए आप सबसे पहले एक बाउल में 3 चम्मच बेकिंग सोडा, एक चम्मच शैंपू और एक चम्मच डिश शॉप मिला लें। इसके बाद इसके मिश्रण को अपने पूरे बालों में अच्छी तरह से मिक्स करके लगा लें। तकरीबन 30 मिनट बाद अपने बालों को गुनगुने पानी से धो लीजिए। लगातार ऐसा तीन बार करने के बाद आपके बालों का रंग पूरी तरह से हट जाएगा।
नींबू और बेकिंग सोडा

आप बालों से कलर हटाने के लिए नींबू का प्रयोग बेकिंग सोडा के साथ कर सकती हैं। क्योंकि नींबू में अच्छी ब्लीचिंग प्रॉपर्टीज होती हैं। आप सबसे पहले एक कटोरी में दो चम्मच नींबू का रस और 2 चम्मच बेकिंग सोडा मिला लीजिए। फिर इसके मिश्रण को 20 मिनट तक के लिए अपने बालों में अच्छे से लगा ले और फिर शैंपू कर लीजिए। ये प्रक्रिया करने के दो से तीन बार के बाद ही आपके बालों का कलर अच्छी तरह से निकल जाएगा।
विटामिन सी की गोली से हटाए बालों का कलर
सेंधा नमक और बेकिंग सोडा

बालों से कलर हटाने के लिए सेंधा नमक का उपयोग करना आपके बालों को काफी फायदा पहुंचा सकता है। सबसे पहले आप एक बाउल में एक चम्मच बेकिंग सोडा, एक चम्मच सेंधा नमक और एक कप गुनगुना पानी मिला लें। इसके मिश्रण को बनाकर आप बालों पर तकरीबन 30 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें। फिर बालों को अच्छे शैंपू से धो लें। यह प्रक्रिया लगातार दो बार करने के बाद आपके बालों का कलर फीका पड़ जाएगा।
विटामिन सी टैबलेट

बालों का रंग हटाने के लिए विटामिन सी की टैबलेट का उपयोग करना एक लोकप्रिय तरीका है। अक्सर महिलाएं इस तरीके को अपनाकर अपने बालों से आसानी से कलर हटा लेती हैं। सबसे पहले कटोरी में दो चम्मच एंटी डैंड्रफ शैंपू, 5 कुचली हुई विटामिन सी की गोली और एक चम्मच बेकिंग सोडा मिला लें। फिर इसके मिश्रण को अच्छे से अपने बालों में लगाएं और तकरीबन 1 घंटे के बाद अपने बालों को किसी अच्छी शैंपू से धो लें। इस प्रक्रिया को लगातार करने के बाद आपके बालों से कलर पूरी तरह से निकल जाएगा।
नया हेयर कलर आपके आत्मविश्वास को बढ़ाता है, लेकिन इसके लिए आपके पुराने हेयर कलर को अच्छी तरह से हटाना बेहद जरूरी है। वहीं, अगर आपको ऊपर दिए गए किसी भी उपाय से एलर्जी है, तो आप इसकी जगह कोई दूसरा विकल्प भी तलाश कर सकती हैं या फिर सीधे पार्लर जाकर अपने बालों के पुराने कलर को हटा सकती हैं।