नथिंग फोन (2) हुआ लॉन्च, यहां जानें कीमत, स्पेसिफिकेशन और लॉन्च ऑफर: Nothing Phone (2) Launched
Nothing Phone (2) Launched

Nothing Phone (2) Launched: कार्ल पेई के नेतृत्व वाली नथिंग ने आखिरकार अपना दूसरा स्मार्टफोन नथिंग फोन (2) लॉन्च कर दिया है। फोन (2) फ्लैगशिप स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर के साथ मिलने वाला है। इसकी कीमत ₹44,999 से शुरू होती है। ये धांसू फोन आपको 21 जुलाई से फ्लिपकार्ट और चुनिंदा अन्य रिटेल आउटलेट्स पर उपलब्ध होगा।

नथिंग फोन (2) की खासियत

इस फोन के अंदर 6.7 इंट की डिस्प्ले मिलती है। इस फोन में पिक्चर रेजोल्यूशन 1080/2412 पिक्सल है। ये फोन 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आने वाला है। इसके साथ आपको ऑप्टिकल इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा।

साथ ही इस फोन में ड्यूल कैमरा सेटअप मिलता है। इसका मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का है, वहीं सेंसर की बात करें, तो इसमें सोनी IMX890 सेंसर दिया गया है। इस फोन में आपको क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर सपोर्ट मिलता है। ये फोन आपको 4700mAh बैटरी सपोर्ट के साथ मिलेगा।

यह भी देखें-किडनी को हेल्दी रखने के लिए आजमाएं ये टिप्स: Keep Your Kidneys Healthy

नथिंग फोन (2) कीमत

इस फोन के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 44,999 रुपये है। वहीं इसके 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 49,999 रुपये है।